Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पलभर में दिन में रात हो गई

बीकानेर में तेज अंधड़/ बवंडर/ हल्की बौछारें

 बीीकाने। प्रशासन के अलर्ट के चलते शहरवासी सचेेेत थे मगर शाम सात बजते बजते अचंभित तब रह गए जब पलभर में दिन की रोशनी पर छा  गया अंधेरा। साथ ही गुल हो गई बिजली।  एक घंटा बाधित रही बिजली सप्लाई। तेज हवाओं संग रेेेत का गुबार चारों ओर  पसर गया। कुुुछ ही देेेर में गर्जना केे साथ बौछारें गिरने लगी और ऐसा 15 मिनट से आधे घंट तक चला। इस बीच जनजीवन प्रभावित हुुुआ। जो जहां था एकबारगी वहीं थम गया। बाजार बंद हो गए । फोन खड़के और लोगों ने अपनों की सुुध ली। बिजली सप्लाई सुचारु होने पर शहर फिर सामान्य होने लगा। 
- मोहन थानवी

फोटो : पहाड़ नहीं ये रेत का बवंडर है, बीकानेर 7/5/18 7pm

Post a Comment

0 Comments