सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जून, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बीकानेर के द्वारा पीड़ित प्रतिकर स्कीम 2011 के तहत नौ प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया

*खबरों में बीकानेर* बीकानेर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बीकानेर की बैठक श्रीमान राजेन्द्र कुमार पारीक अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवम् सेशन न्यायाधीश),बीकानेर की अध्यक्षता में दिनांक 29.06.2018 को अवकाशागार में अन्य अधिकारीगण के साथ बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में जिला कलेक्टर श्री एन. के गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री सवाई सिंह गोदारा, श्री विनोद कुमार सोनी, न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय संख्या 01, श्री श्याम सुंदर लाटा न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय संख्या 02, श्री पवन कुमार अग्रवाल मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री सतपाल सिंह शेखावत, लोक अभियोजक, श्री संतनाथ योगी, बार अध्यक्ष व श्री राहुल चौधरी, पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उपस्थित हुए। इस बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बीकानेर के द्वारा पीड़ित प्रतिकर स्कीम 2011 के तहत 9 (नौ) प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया जिनमें 1 प्रार्थना पत्र को खारिज कर शेष 8 प्रार्थना पत्रों पर प्रतिकर राशि 33,50,000 (तैतीस लाख पचास हजार रूपये मात्र) की राशि स्वीकृत की गयी एवम् निःशुल्क विधिक सहायता हेतु प्राप्त 30 प्रार्थना पत्रो
गौसेवक राजस्थान :    अरबों के अनुदान में से बीकानेर में पहली नंदी गौशाला का शिलान्यास बीकानेर, 29 जून।  सरह नथाणिया  बीकानेर में  144 बीघा क्षेत्र में बनाई जाने वाली  पहली  नंदी गौशाला का शिलान्यास शुक्रवार को किया गया। शिलान्यास केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास, गंगा पुनरोद्धार तथा संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल तथा सहकारिता एवं गोपालन मंत्री अजय सिंह किलक ने किया।  सहकारिता मंत्री किलक ने कहा कि नापासर बीकानेर में पहला गौ अभ्यारण्य भी स्थापित किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा पहली बार गौपालन विभाग स्थापित किया है।              इससे पहले अतिथियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया तथा नंदी गौशाला का शिलान्यास किया। उन्होंने शिलापट्टिका का अनावरण भी किया।  इस अवसर पर बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र विधायक डॉ. गोपाल कृष्ण जोशी, जिला कलक्टर डॉ. एन. के. गुप्ता, महापौर नारायण चौपड़ा, नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, सहीराम दुसाद, नगर निगम आयुक्त प्रदीप गावंडे, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. अशोक विज सहित पार्षद, अधिकारी एवं आमजन मौजूद थे।

जाम्भाणी साहित्य अकादमी में विद्वान विमर्श करेंगे, 1 जुलाई को "गुरु जाम्भोजी की सबदवाणी में धर्म का समन्वयवादी दृष्टिकोण" गोष्ठी होगी

जाम्भाणी साहित्य अकादमी बीकानेर  मुख्यालय भवन जेएनवी कॉलोनी बीकानेर में होगी गोष्ठी बीकानेर। गुरु जाम्भोजी की वाणी और जाम्भाणी संतों की रचनाओं में विश्व मानव समाज हित का मर्म समाहित है। यह आध्यात्मिक ज्ञान का विपुल-अतुल भंडार है। इस ज्ञान के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से जाम्भाणी साहित्य अकादमी बीकानेर अपने मुख्यालय भवन जेएनवी कॉलोनी में प्रतिमाह महीने के प्रथम रविवार को मासिक साहित्य गोष्ठी का आयोजन करती है। इस बार गोष्ठी 1 जुलाई, रविवार को सुबह 9ः30 बजे आहूत की गई है। अकादमी भवन प्रभारी विनोद जम्भदास ने बताया कि इस बार मुख्य वक्ता अकादमी के संगठन सचिव संदीप धारणियां एडवोकेट होंगे जो गुरु जाम्भोजी की सबदवाणी में धर्म का समन्वयवादी दृष्टिकोण पर अपना उद्बोधन देंगे। उन्होंने खुशी व्यक्त की कि विगत गोष्ठियों में श्रोताओं ने भारी संख्या में पहुंचकर विद्वान वक्ताओं को बड़े चाव से सुना और अकादमी के इस नूतन प्रयास की भूरि भूरि प्रशंसा की। - ✍️ मोहन थानवी

दौड़ना होगा 5 किमी और 75 अंकों के 120 ऑब्जेक्टिव प्रश्न :: पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा में

*खबरों में बीकानेर* साभार :- *👬📚एज्युकेशन न्यूज ग्रुप*📚👫 Jun 26,2018 05:40:00 PM IST - दो घंटे में 75 अंकों के 120 ऑब्जेक्टिव प्रश्न करने होंगे हल - 5 किलोमीटर दौड़ना पड़ेगा - 14 व 15 जुलाई को दो पारियों में आयोजित होंगी लिखित परीक्षा जयपुर। राजस्थान पुलिस में 13 हजार 142 पदों के लिए आयोजित कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम और टाइम टेबल मंगलवार को जारी हो गया। यह परीक्षा आगामी 14 व 15 जुलाई को दो पारियों में आयोजित होगी। दो घंटे चलने वाली यह परीक्षा 75 अंकों की होंगी। जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप के 120 प्रश्न होंगे। - महानिदेशक पुलिस ओ.पी. गल्होत्रा ने बताया कि भर्ती हेतु निर्धारित चयन प्रक्रिया के अनुसार कांस्टेबल बैंड पद के अतिरिक्त अन्य सभी पदों के लिए लिखित परीक्षा 75 अंकों की होगी। जिसमें शारीरिक दक्षता परीक्षा कांस्टेबल सामान्य व ऑपरेटर के लिए 15 अंकों की होगी। - इसके अलावा कांस्टेबल ड्राइवर, घुड़सवार, बैण्ड व श्वानदल के लिए 10 अंकों की होगी। इस परीक्षा में एनसीसी व होमगार्ड प्रमाण पत्र के आधार पर कांस्टेबल सामान्य और ऑपरेटर के लिए अधिकतम 10 अंक दिए जा सकेंगे।

केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने नव दम्पतियो को हैप्पीनैस इंडेक्स के गुर सिखाये/🎤 सुखद दाम्पत्य जीवन पर कार्यशाला, ‘‘दिव्य पथ दाम्पत्य का’’ पुस्तक का विमोचन

बीकानेर/27.06.2018 बीकानेर सांसद एवं केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री, भारत सरकार के वैवाहिक जीवन की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज 27 जून 2018 को भाटी डेजर्ट रिसोर्ट, रायसर, जयपुर रोड, बीकानेर में ‘‘दिव्य पथ दाम्पत्य का’’ पुस्कत विमोचन किया गया । सामाज में पारिवारिक व्यवस्था की धूरी पति-पत्नि के सुखद दाम्पत्य जीवन की शिक्षा देने वाली एवं वैवाहिक जीवन के 50 वर्ष पूर्ण करने वाले युगलों के दाम्पत्य जीवन के अनुभवों वाली पुस्तक ‘‘दिव्य पथ दाम्पत्य का’’ पुस्तक विमोचन केन्द्रीय मंत्री  अर्जुनराम मेघवाल एवं नन्दीतैस निलयने किया । कार्यशाला में मुख्य वक्ता डाॅ नन्दीतेश निलेय (माननीय सलाहाकार सदस्य आनन्द मंत्रालय, मध्यप्रदेश सरकार) रहे । केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल ने नव दम्पतियो को हैप्पीनैस इंडेक्स के गुर सिखाये । कार्यक्रम में हजारी महाराज,  डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, सहीराम दुसाद, महावीर सिंह चारण, प्रभुदयाल सारस्वत, अखिलेश प्रताप सिंह  रामगोपाल सुथार, नंदकिशोर सोलंकी, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, किशन

पहले लाभ लिया अब जयपुर जाना होगा, पीएम खुश होंगे

पहले लाभ लिया अब जयपुर जाना होगा، पीएम खुश होंगे केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न  जनकल्याणकारी योजनाओं  के चयनित लाभार्थियों को  अपने मन की बात साझा करने का अवसर  7 जुलाई 2018 को मिल रहा है  लाभार्थी  अपने अनुभवों को  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साथ साझा कर सकेंगे  इससे ना केवल  लाभार्थियों को  खुलकर  भावाभिव्यक्ति का  मौका मिल रहा है  बल्कि  ऐसे लोगों तक भी  जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचने की संभावनाओं के द्वार खुल जाते हैं  जिन तक अब तक किसी भी कारण से  ऐसी योजनाओं की महत्ता  न पहुंच सकी है  इससे खुशी केवल भावाभिव्यक्ति करने वाले आम लोगों को ही नहीं होगी बल्कि प्रतिमाह अपने मन की बात  करने वाले  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी को भी  खुशी मिलेगी  वह  कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी लाभार्थियों से उनके अनुभव को जानते रहने के प्रयास करते रहते हैं  यानि अब  जिन आम लोगों ने जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लिया है  उन्हें जयपुर जाना होगा  इससे  प्रधानमंत्री को भी खुशी मिलेगी ।  आम जनता के लिए अच्छे काम करके उन किए हुए कामों को आम जनता को बताना भी उतना ही जरूरी होता जा रहा है

शरद केवलिया ने सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी पद पर कार्यभार संभाला

केवलिया बने सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी बीकानेर, 27 जून। सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, बीकानेर के सहायक जनसम्पर्क अधिकारी शरद केवलिया ने बुधवार को सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी पद पर कार्यग्रहण किया। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में मंगलवार को पदोन्नति आदेश जारी किए गए थे। उल्लेखनीय है कि केवलिया को साहित्य लेखन के लिए राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर तथा राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी बीकानेर द्वारा पुरस्कृत किया जा चुका है। - ✍️ मोहन थानवी

मध्यकालीन साहित्य और सामाजिक समरसता पर होगी चर्चा

7 व 8 जुलाई, 2018 को श्रीडूंगरगढ में राज्य स्तरीय संगोष्ठी)  बीकानेर/ श्रीडूंगरगढ़ 26 जून  2018 । राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर और राष्ट्रभाषा हिन्दी प्रचार समिति, श्रीडूंगरगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 7 व 8 जुलाई को राज्य स्तरीय  संगोष्ठी डूंगरगढ़ में आयोजित    होगी । इस आशय की जानकारी देते हुए संस्थाध्यक्ष श्याम महर्षि ने बताया कि दो दिनों में मध्यकालीन साहित्य और सामाजिक समरसता  विषय पर विद्वतगण चर्चा करेंगे । आयोजन की विस्तार से जानकारी देते हुए संयोजक रवि पुरोहित ने बताया कि दो दिवसीय संगोष्ठी का उद्घाटन-सत्र 7 जुलाई को संस्कृति भवन में प्रख्यात कवि, चिंतक-समालोचक प्रो. नंदकिशोर आचार्य के मुख्य आतिथ्य और अकादमी अध्यक्ष डॉ. इंदुशेखर तत्पुरुष की अध्यक्षता में आहूत होगा । विषय प्रवर्तन प्रो. क्षीरसागर, जोधपुर करेंगे । संस्था के मंत्री बजरंग शर्मा   ने बताया कि डॉ. आशाराम भार्गव, श्रीगंगानगर, डॉ. अमृता शर्मा, आमेर, डॉ. गजादान चारण, डीडवाना, डॉ. मदन सैनी, बीकानेर, डॉ. बृजरतन जोशी एवं प्रो. भंवर भादानी, बीकानेर मध्यकाल के विभिन्न सामाजिक पहलुओं से जुड़े विषयों पर अलग-अलग सत

खूंटी 🎤:: महिला कलाकारों के साथ गैंग रेप, बीकानेर संस्कृतिकर्मियों ने सरकार से मांगा पीड़ितों के लिए इंसाफ

कोचांग खूंटी प्रकरण : बीकानेर में संस्कृतिकर्मियों ने सरकार से की पीड़ितों को 20 लाख देने और दोषियों को सजा देने की मांग 25 जून, बीकानेर।झारखंड के खूंटी जिले के कोचांग  गांव की एक स्कूल में डायन प्रथा एवं मानव तस्करी के प्रति जन जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक के प्रदर्शन के दौरान कुछ अपराधिक तत्वों ने कलाकारों का अपहरण करके मारपीट की एवं  महिला कलाकारों के साथ गैंग रेप किया गया । कलाकारों के साथ घटित इस जघन्यतम अपराध के कारण बीकानेर के तमाम कलाधर्मी बेहद आक्रोश एवं अवसाद में है। यदि सरकार अविलंब अपराधियों को पकड़ कर उन्हें कठोरतम दंड देने की प्रक्रिया आरंभ नहीं करती है तो पूरे देश में एक आंदोलन चलाया जाएगा । पीडितों को बीस लाख रुपए की        क्षतिपूर्ति की मांग भी करते हैं । ईस घटना को लेकर माननीय प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार, मुख्यमंत्री झारखंड के नाम का ज्ञापन बीकानेर जिला कलेक्टर को बीकानेर के कलाकारों ने  दिया। ईस अवसर वरिष्ठ रंगकर्मी विनोद भटनागर, दयानंद शर्मा, आनंद वि. आचार्य, रमेश शर्मा, रामसहाय हर्ष, मो. रफीक पठान, मुकेश शर्मा, एम. रफीक कादरी, अनवर अजमेर

गौअभयारण्य ::🎤 सब कुछ सरकार देगी लेकिन... संचालित करेगा "रूपैबली"

नापासर में पांच करोड़ रूपये की लागत से स्थापित होगा गौअभ्यारण्य बीकानेर, 22 जून। गौवंश के संरक्षण एवं संवर्धन के लिये जिले के ग्राम नापासर में पांच करोड़ रूपये की लागत से गौअभ्यारण्य स्थापित किया जाएगा, जिसमें वृद्ध, अपंग, निराश्रित एवं गौ तस्करी से मुक्त करवाये गये गौवंश का संस्थागत स्तर पर उचित भरण पोषण, समुचित उपचार, संरक्षण एवं संवर्धन का कार्य किया जायेगा। गौअभ्यारण्य प्रबन्धन समिति के चयन की पात्रता-          संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ. अशोक कुमार विज ने बताया कि राजस्थान गौशाला अधिनियम 1960 के अन्तर्गत पंजीकृत गौशाला अथवा गौ सदन, पिंजरापोल एवं स्वायतशाषी संस्था द्वारा संचालित गौशाला अथवा गौ पुर्नवास केन्द्र पात्र होंगे। संस्था के पास गत तीन वर्षों में कम से कम 1 हजार से अधिक गौवंश निरन्तर रहा हो एवं उक्त गौवंश के पालन-पोषण किये जाने का अनुभव हो। गौअभ्यारण्य संचालन हेतु आवेदक संस्था की वित्तीय स्थिति गत तीन वर्षों की ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर सन्तोषप्रद एवं प्रगतिशील होनी चाहिये। संस्था के पास लगभग 50 लाख रूपए का बैंक बैंलेस होना चाहिये । गौअभ्यारण्य संचालन हेतु शर्तैं :- 

Bikaner me four lane Road : नोखा रोड से घड़सीसर रेलवे फाटक तक मार्ग होगा फोरलेन

घड़सीसर रेलवे फाटक से नोखा रोड तक बनेगी फोर लाइन सड़क : महावीर रांका बीकानेर। घड़सीसर रेलवे फाटक से नोखा रोड तक करीब पौने चार किलोमीटर फोर लाइन सड़क निर्माण की घोषणा बुधवार को नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने की। न्यास अध्यक्ष रांका ने बताया कि 3 करोड़ 96 लाख रुपए की लागत से डिवाइडर सहित फोर लाइन सड़क का निर्माण होगा। न्यास अध्यक्ष रांका ने बताया कि इस मार्ग के फोर लाइन में परिवर्तित होने से न्यास की व्यापार नगर योजना, सूर्यनगर स्कीम, हनुमान नगर स्कीम तथा पत्थर मंडी योजना, जयपुर-जोधपुर बाईपास रोड व नोखा रोड से सीधी जुड़ जाएगी। न्यास सचिव राष्ट्रदीप यादव ने बताया कि गंगाशहर, चौधरी कॉलोनी, शिवा बस्ती, रानी बाजार इंडस्ट्रीयल एरिया व घड़सीसर गांव आदि क्षेत्रों का यातायात सुगम होगा ही साथ ही मार्ग की भव्यता भी बढ़ जाएगी। उक्त सड़क मास्टर प्लान में 100 फुट सेक्टर रोड है जिसे न्यास द्वारा डिवाइडर सहित बनाया जाएगा। सचिव यादव ने बताया कि मार्ग में उक्त बजट के अतिरिक्त लगभग एक करोड़ की लागत से रोड लाइटें लगाई जाएंगी। करीब पांच करोड़ की लागत से इस मार्ग का बेहतरीन उपयोग किया जा सकेगा

अंग्रेजी में एक्सपर्ट होने के लिए 2 सप्ताह का summer camp

अंग्रेजी भाषा दक्षता हेतु समर कैंप संपन्न Bikaner  आयुक्तालय के निर्देशानुसार डूंगर महाविद्यालय बीकानेर में दो सप्ताह अवधि के अंग्रेजी भाषा दक्षता समर कैंप का आयोजन 6 जून से 20 जून 2018 तक किया गया। कैंप में दस विद्यार्थियों ने भाग लिया आज दिनांक 20 जून 2018 को हुए समापन समारोह मे विद्यार्थियों ने कैंप के अनुभव प्राचार्य से साझा किए। प्राचार्य ने छात्रों एवं प्रशिक्षकों को सफल संचालन हेतु बधाई दी तथा भविष्य  में ऐसी गतिविधियों के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये। कैंप मे विधार्थियों की कक्षाऐं अंग्रेजी विभाग के डाॅ. सोनू शिवा, डाॅ. सुनील व्यास एवं डाॅ. अविनाश जोधा द्वारा ली गई। -  Mohan Thanvi

व्यापारियों में संवैधानिक मतभेद

बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल संरक्षक परिषद ने लगाए गंभीर आरोप चुनावों को असंवैधानिक बताया बीकानेर 19 जून 2018 (मोहन थानवी)। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल संरक्षक परिषद ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल की प्रबंधकारिणी की घोषणा को अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा की हुई बताया है । यह आरोप भी लगाया है कि बिना अधिकार एवं बिना पूर्व सूचना के एक थाने के सी आई से मिलकर यह घोषणा की गई।  सभी आरोपियों के विरुद्ध परिषद ने कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है । इस संबंध में संरक्षक परिषद ने होटल लक्ष्मी रेजीडेंसी में प्रेस वार्ता का आयोजन कर पत्रकारों को व्यापार मंडल की अनियमितताओं के बारे में बताया। पत्रकार वार्ता में पदाधिकारियों ने कहा कि मंडल की कार्यकारिणी पर कतिपय लोग कब्जा करने की मंशा रखते है। मंडल पर अपना एकाधिकार रखने की नीयत से सभी वैध सदस्यों को चुनाव की सूचना तक नहीं दी गई । चुनाव के बारे में ज्ञात होने पर जब संरक्षक परिषद के सदस्य चुनाव स्थल पर पहुंचे तो उन्हें रोक लिया गया एवं कक्ष के भीतर नहीं जाने दिया गया। इतना ही नहीं बल्कि कार्यकारी अध्यक्ष उमाशंकर आचार्य को

Dungar college ::�� online admission last date 20 June 2018

डूंगर कॉलेज में एडमिशन :: ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 20 जून, मेगा जॉब फेयर के लिए भी होगा पंजीयन

बीकानेर 18 जून 2018।  संभाग के सबसे बड़े राजकीय डूंगर महाविद्यालय में सत्र 2018 19 के लिए स्नातक प्रथम वर्ष में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया जारी है । इस संबंध में कॉलेज में आयोजित प्रेस वार्ता में प्राचार्य बेला भनोट ने विस्तार से जानकारी दी और विद्यार्थियों से यह अपील भी की थी जुलाई माह में पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान में लगने वाले मेगा जॉब फेयर के लिए पंजीयन भी करवा लेवे । मेगा जॉब फेयर 25- 26 जुलाई 2018 को राज्य सरकार के आईटी एंड सी विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है। बीकानेर के अलावा जॉब के सीकर श्री गंगानगर और झुंझुनू में भी आयोजित किया जाएगा।  महाविद्यालय के स्नातक नोडल प्रभारी डॉक्टर शशि शर्मा ने बताया कि आनलाइन प्रवेश आवेदन की अंतिम तिथि 20 जून के दिन मध्य रात्रि 12:00 बजे से पूर्व तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को एस एस ओ आईडी काम में लेनी है ।  एचटीई डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन पर डीसीई में यूजी एडमिशन पर इच्छित कॉलेज का चयन कर आवेदन ऑनलाइन भरना है।  2016, 2017 और 2018 के विद्यार्थियों को अंकतालिका की आवश्यकता नहीं होगी।  उनका बोर्ड  डेटा स्वत: भर जाता है ।  जल्दी से जल्द

देखे बिना बच्चे ने रूबिक क्यूब सॉल्व कर दिखाया

बच्चों ने आंखों पर पट्टी बांध पढ़ लिया अखबार

बच्चों ने आंखों पर पट्टी बांध पढ़ लिया अखबार बीकानेर, 17 जून 2018। बच्चों ने आंखों पर पट्टी बांध कर अखबार पढ़ दिखाया। इतना ही नहीं, छह से 16 वर्ष आयुवर्ग के इन प्रतिभावान बच्चों ने रोबिक क्यूब के चारों ओर बिखरे रंगों को समान रंगों से संजो कर तालियां भी हासिल की। ऐसा हुआ सार्दुलगंज स्थित टीम आईबीसीए यूरेका ट्यूटोरियल्स में। यहां बीते अप्रैल से दो माह का कोर्स कर चुके करीब 14 बच्चों से मौजूद पत्रकारों ने क्रमवार बताए गए कुल 60 क्रमांकों पर अंकित वस्तुओं, जगहों के नाम रेंडम तरीके से पूछे जिनका उत्तर बच्चों ने तुरंत और सही सही दिया। इनमें बच्ची ईशा और बच्चे देव के प्रदर्शन को सभी ने सराहा। अन्य बच्चों ने भी पूछे गए सवालों के सटीक जवाब तुरत फुरत दिए। ट्यूटोरियल्स निदेशक ज्योति चारण ने आमंत्रित प्रेस प्रतिनिधियों को संस्थान में दो माह के कोर्स के तहत बच्चों की एकाग्रता एवं बौद्धिक विकास संबंधी करवाई जाने वाली गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संस्थान का लक्ष्य बच्चों से जीनियस वर्ल्ड रिकॉर्ड बनवाने का है जो अब तक 50 आब्जेक्ट का है। बीकानेर के बच्चे इससे अधिक के ऑब्जेक्ट का रिकॉर्ड

भाजपा विस्तारक को कार्य क्षेत्र में रीति-नीति से काम करने के गुर बताए

भारतीय जनता पार्टी बीकानेर देहात कार्यालय में विधानसभावार  विस्तारको की बैठक सम्पन्न हुई ।जिसमें अलग-अलग विधानसभा के  विस्तारको को अपने कार्यक्षेत्र में संगठन के निर्देश  अनुसार कार्य करने की रिति -नीति बताई । जिसमें बीकानेर संभाग के विस्तारक प्रभारी श्री सुनिल जी व्यास ,ताराचन्द जी सारस्वत ,पवन जी औझा , बीकानेर देहात जिला अध्यक्ष सहीराम जी दुसाद व विस्तारक अमीत पंचारीया, दीलिप सारस्वत, अशोक सारस्वत, करूण मितल, अनील धायल, ईमीलाल नैण, सुभाष भुकर, वैदप्रकाश ठण्डि, सुरेद्र जांगिङ आदि  उपस्थित रहे । . ✍️ Mohan Thanvi

मसालों से महकते चौक को विकसित कर बीकानेर में पर्यटन विकास को गति देंगे

बीकानेर में पर्यटन विकास की संभावनाओं पर किया गया मंथन बीकानेर, 15 जून। बीकानेर में जयपुर की तर्ज पर  मसाला चौक  विकसित किया जाएगा  । ये और इसी तरह के कुछ और सुझाव और उपायों पर मंथन बीकानेर में पर्यटन विकास को तीव्र गति देने के लिए किया गया।  जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक जिला कलक्टर डाॅ. एन के गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।           बैठक के दौरान बीकानेर में पर्यटन विकास की संभावनाओं के तहत नाईट टूरिज्म, मसाला चौक विकसित करने, जिले का प्रचार-प्रसार करने हेतु टूरिस्ट मोबाईल एप व प्रमोशनल वीडियो बनवाने, टैफ बूथ स्थापित करने, पर्यटक स्थलों के विकास कार्य, जिले के टूरिस्ट गाईड्स की समस्याओं के समाधान सहित अनेक बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गया।           जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि पर्यटक स्थलों की साफ-सफाई व देखरेख पर विशेष ध्यान देते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि यहां पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस दिशा में संबंधित विभाग समंवय से कार्य करें। उन्होंने कहा कि आमजन की सक्रिय भागीदारी से ही जिले का सर्वांगीण पर्यटन विकास सं

कविताओं ने भरा जोश वीर रस बरसा

शुभ तुलसी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कवि सम्मेलन आयोजित वीर रस की कविताओं से सराबोर हुआ रवीन्द्र रंगमंच बीकानेर। खचाखच भरे रवीन्द्र रंगमंच में ओजस्वी व वीर रस के लोकप्रिय कवि डॉ. हरि ओम पंवार के कविता पाठ से सभी श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। शुभ तुलसी चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में गुरुवार रात्रि को आयोजित कवि सम्मेलन में डॉ. हरि ओम पंवार ने स्वच्छ भारत अभियान तथा काला धन आदि प्रस्तुतियां देकर उपस्थितजनों में वीर रस का संचार किया। शुभ तुलसी चैरिटेबल ट्रस्ट के सूर्यप्रकाश सामसुखा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य महावीर रांका ने कहा कि कवि-साहित्यकारों का देश की संस्कृति को संजोए रखने में अहम् भूमिका है। कवि सम्मेलन में दिल्ली से डॉ. सुनील जोगी, लखनऊ से डॉ. सुमन दुबे, ग्वालियर से तेजनारायण शर्मा, जबलपुर से सुदीप भोला तथा दिल्ली से शंभु शिखर जैसे विख्यात कवियों ने देर रात तक कविता पाठ करके आस्था, विरासत और संस्कृति की बात कही। -✍️  मोहन थानवी

भक्ति साहित्य का मानकीकरण आज की आवश्यकता

भक्ति साहित्य का मानकीकरण आज की आवश्यकता है  बीकानेर 14/6/18। भारतवर्ष में प्राचीन हस्तलिखित ग्रंथों का खजाना है जिसमें अथाह ज्ञान लिखा है उनका पाठालोचन पर आधारित पाठ संपादन होना चाहिए जिससे इन वाणीकारों के मूल भाव को समझा जा सके। पाठभेद किसी भी काव्य के मूल भाव को नष्ट कर देता है तथा पाठकों के सम्मुख दुविधा उत्पन्न करता है यह निष्कर्ष आज जाम्भाणी साहित्य अकादमी भवन बीकानेर में शुरू हुई त्रिदिवसीय  पाठालोचना कार्यशाला के प्रथम दिवस पर व्यक्त किए इस तीन दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर के अध्यक्ष डॉक्टर इंदुशेखर तत्पुरुष की अध्यक्षता में और डॉक्टर नंदकिशोर पांडे  निदेशक केंद्रीय हिंदी संस्थान आगरा उत्तर प्रदेश के मुख्य आतिथ्य में हुआ। डॉक्टर पांडे ने पांडुलिपियों के इतिहास एवं परंपराओं पर विस्तार से प्रकाश डाला आपने कहा कि प्राचीन पांडुलिपियां हस्त लिपियों का प्रकाशन किया जाना चाहिए इससे  मानवता का भला होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉक्टर तत्पुरुष ने कहा कि गुरु जांभोजी युगपुरुष थे उनसे जुड़े साहित्य का प्रकाशन होना चाहिए आज समय की मांग है कि कोई भी

Radio public 📻 पर भी अब सुन सकते हैं. "खबरों में बीकानेर"

आप सभी की शुभकामनाओं से और सहयोग से 🎙 *खबरों में बीकानेर*  अब *रेडियो पब्लिक* 🎙पर *Mohan Thanvi*  https://play.radiopublic.com/khabron-me-bikaner-8jBw1l

सोलर चरखा मिशन ::- 150 करोड़ रुपये की लागत से भिवाड़ी (राजस्थान) में बनेगा केंद्र

50 क्लस्टरों में जल्द ही सोलर चरखा मिशन शुरू किया जाएगा: गिरिराज सिंह  सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) के सोलर (सौर) चरखा मिशन की शुरूआत राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद 27 जून 2018 को नई दिल्ली में करेंगे। इस मिशन के अंतर्गत 50 क्लस्टर शामिल होंगे एवं प्रत्येक कलस्टर में 400 से 2000 शिल्पकारों (कारीगरों) को काम करने का मौका मिलेगा। इस मिशन को भारत सरकार द्वारा अनुमोदित किया गया है और इसके अंतर्गत कारीगरों के बीच 550 करोड़ रुपये की सब्सिडी वितरित की जाएगी।इस बात की सूचना एमएसएमई मंत्री ने नई दिल्ली में अपने मंत्रालय की 4 वर्ष की उपलब्धियों पर एक पुस्तिका जारी करते हुए संवाददाता सम्मेलन में दिया।    मंत्री ने आगे बताया कि उत्तर-पूर्व समेत पूरे देश में 15 नए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं, जिनमें से 10 केंद्र मार्च 2019 तक शुरू हो जाएंगे। प्रत्येक केंद्र को 150 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है। ये 10 केंद्र जो जल्द ही शुरू हो जाएंगे, वह दुर्ग (छत्तीसगढ़), भिवाड़ी (राजस्थान), रोहतक (हरियाणा), विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश), बेंगलूरू (कर्नाटक),

पांडुलिपि प्रकाशन सहयोग योजना के तहत प्रविष्टियां और रिहान के लिए रचनाएं आमंत्रित

पांडुलिपि प्रकाशन सहयोग योजना के तहत  प्रविष्टियां और रिहान के लिए रचनाएं आमंत्रित   बीकानेर 13/6/18।  राजस्थान सिंधी अकादमी, जयपुर की ओर से  पांडुलिपियां आमंत्रित की गई है । पांडुलिपि प्रकाशन सहयोग योजना के तहत  प्रविष्टियां 31 अगस्त 2018 तक कार्यालय में  पहुंच जाने की अंतिम तिथि तय की गई है।  अकादमी के अध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त हरीश राजानी औरत अकादमी सचिव ईश्वरलाल मोरवानी ने बताया कि पुस्तक की शक्ल में कम से कम 80 पृष्ठ संख्या की पांडुलिपि को ₹20000  (बीस हजार) तक की सहायता प्रकाशन योजना के तहत अकादमी द्वारा प्रदान की जाएगी। भारतीय सिंधु सभा महानगर बीकानेर के भाषा एवं साहित्य मंत्री  नाटककार उपन्यासकार मोहन थानवी ने बताया कि मूल लेखक के स्वीकृति पत्र के साथ अनुवाद की हुई रचनाओं की पांडुलिपि भी इस योजना के तहत भेजी जा सकती है। ऐसा पहली बार  अकादमी ने निर्णय लिया है कि अरबी सिंधी - देवनागरी सिंधी में लिखी  पांडुलिपि साहित्य की विभिन्न विधाओं में भेजी जा सकेगी।थानवी  ने बताया कि सके साथ ही  अकादमी की  वार्षिक पत्रिका के लिए हर आयु वर्ग के रचनाकारों से  सिंधी रचनाएं आमंत्रित

समय के साथ कदमताल कर रही राजस्थानी कहानी

बीकानेर 12 जून 2018 राजस्थानी कहानी समय के साथ चल रही है साहित्य की गतिमान विधा कहानी को राजस्थानी रचनाकारों ने समकक्ष भाषाओं से अलग नहीं रहने दिया है बल्कि आधुनिक कहानी में राजस्थानी कहानी को अग्रिम पंक्ति में ला खड़ा किया है । कुछ ऐसे ही विचार वक्ताओं ने प्रज्ञालय संस्थान और राजस्थानी युवा लेखक संघ के अवरेख कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय साहित्य समारोह के दूसरे दिन मंगलवार को तीन पीढ़ी कार्यक्रम में व्यक्त किए।   इससे पहले संस्थान के कमल राम गाने राजस्थानी कहानी की यात्रा पर केंद्रित अपने पत्र का वाचन किया कार्यक्रम में राजेंद्र जोशी कासिम बीकानेरी और हरीशशर्मा ने अपनी-अपनी राजस्थानी कहानियों का वाचन  कर मौजूद रचना धर्मियों की सराहना प्राप्त की  । कहानियां और कार्यक्रम की अवधारणा पर  विचार रखते हुए  अतिथि डॉ मदन सैनी गुलाम हुसैन मधु आचार्य आशावादी ने वर्तमान में रची जा रही  बीकानेर के रचनाकारों की राजस्थानी कहानियों को सराहा।  आगंतुकों का आभार गिरिराज पारीक ने व्यक्त किया । पहले दिन :- रेत में नहाकर कल को बुलाने वाले हरीश भादानी मतलब  मजलूम मजदूर मजबूर की आवाज बीकानेर 11 जून 20

जन-जन के मन की बात आजीवन गाते रहे जनकवि हरीश भादानी

रेत में नहाकर कल को बुलाने वाले हरीश भादानी मतलब  मजलूम मजदूर मजबूर की आवाज बीकानेर 11 जून 2018। जनकवि हरीश भादानी न केवल रचनाकार थे बल्कि वे छात्र जीवन में छात्र नेता और उसके बाद मजलूम मजदूर मजबूर की आवाज उठाने वाले आंदोलन के अग्रणीय भी रहे। उन्होंने 80 के दशक में राजस्थानी भाषा साहित्य संस्कृति अकादमी को बीकानेर से स्थानांतरित होने से रोकने के लिए आत्मदाह की चेतावनी दी थी।  हरीश भादानी को जन आंदोलन के तहत गिरफ्तारी से बचाने के लिए नंदकिशोर आचार्य सहित नगर के प्रबुद्ध जनों ने उन्हें एक शादी समारोह में से मकानों की छतों पर से लंघवा कर उनको भूमिगत किया था । इस तरह के और भी संस्मरण वरिष्ठ कवि संपादक साहित्यकार भवानी शंकर व्यास विनोद ने साझा किए। यह अवसर उपलब्ध करवाया  प्रज्ञालय संस्थान एवं राजस्थानी युवा लेखक संघ ने 11 जून 2018 को  नागरी भंडार कला दीर्घा में  । दो दिवसीय अवरेख के पहले दिन नगर के संस्कृति कर्मियों और रचनाधर्मी वर्ग के प्रतिनिधियों ने ख़्यातनाम गीतकार एवं जनकवि हरीश भादाणी को नमन करते हुए उनके जन्मदिवस पर भादाणी की रचनाओं का हिंदी राजस्थानी अंग्रेजी संस्कृत पंजाबी आ

सिंधी समाज के बच्चों ने जानी सिंधु महाकुंभ की महत्ता

बीकानेर 11 जून 2018। भारतीय सिन्धु सभा के तत्वावधान में आज धोबी तलाई में समाज के लोगों और बच्चों को 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाली परेड में सिंधी समाज की झांकी शामिल करने सहित कुल पांच प्रमुख मांगों को लेकर जयपुर में प्रस्तावित महाकुंभ के बारे में जानकारी दी गई।  अवसर चौथा बाल सिंधी संस्कार शिविर का समापन का था जिसमें बच्चों को सम्मानित  किया गया। सिंधी रीति रिवाज और परंपराओं के बारे में लालचंद तुलसियानी ने बताया तथा बच्चों को सिंधी में ही बोलचाल करने का आव्हान किया। अनिल तुलसियानी अनिल डेंबला हासानंद मंघवानी लक्ष्मण किसनानी सुरेश केसवानी आदि अतिथियों ने शिविर प्रतिभागी लगभग 15 बच्चों को प्रमाण पत्र शिक्षण सामग्री अन्य उपहार देकर सम्मानित किया। कांता हेमनानी और वर्षा लखानी के मार्गदर्शन में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर शाबाशी पाई । किशन सदारंगानी ने बताया कि इस अवसर पर बच्चों से संवाद सिंधी में किया गया और सिंधी समाज की पांच प्रमुख मांगों को लेकर जयपुर में होने वाले ही सिंधु महाकुंभ की जानकारी दी वह इसकी महत्ता बताइ गई। बच्चों ने सिंधु महाकुंभ के प्रति जिज्ञासा प्रकट कि इ

जो मेरे वास्ते कुर्सी लगाया करता था /वो मेरी कुर्सी से कुर्सी लगाके बैठ गया

कवि चौपाल  जलगांव के नौजवान शाइर ज़ुबैर अली 'ताबिश' के सम्मान में शे'री-नशिस्त हुई ------------------------------ ------------------  बीकानेर 10 जून 2018 'दरख़्त काट के जब थक गया लकड़हारा /तो इक दरख़्त के साए में जाके बैठ गया | |जो मेरे वास्ते कुर्सी लगाया करता था /वो मेरी कुर्सी से कुर्सी लगाके बैठ गया |' नए अंदाज और जदीद लब्बो-लहजे की शाइरी से श्री शांति निवास होटल के हॉल में श्रोता  बेहतरीन शाइरी का लुत्फ़ लेते रहे | मौक़ा था  देश का नाम रोशन करने वाले जलगांव के नौजवान शाइर ज़ुबैर अली 'ताबिश' के सम्मान में राष्ट्रीय कवि चौपाल  द्वारा आयोजित शे'री-नशिस्त का |   अध्यक्ष शाइर क़ासिम बीकानेरी ने बताया कि कार्यक्रम में  शाइर ज़ुबैर अली ताबिश को संस्था की तरफ से शॉल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह एवं माल्यार्पण अर्पित करके सम्मानित किया गया | अध्यक्षता वरिष्ठ कवि कमल रंगा ने करते हुए ज़ुबैर अली ताबिश को आला दर्जे का शाइर बताया।  मुख्य अतिथि उर्दू अदीब डॉ. मोहम्मद हुसैन ने कहा कि शाइरी के मैदान में अभी से ज़ुबैर अली ताबिश की शाइरी में वो कशिश है कि आने

सड़क निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर दिए गुणवत्ता के निर्देश

बीकानेर। नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने रविवार को न्यास द्वारा चलाए जा रहे सड़क निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया। न्यास अध्यक्ष रांका ने बताया कि रानी बाजार में केजी कॉम्पलेक्स के पास, लक्की मॉडल, गोगागेट से चौपड़ा कटले, पंचमुखा हनुमान मंदिर के समीप व शर्मा कॉलोनी क्षेत्र में करीब सवा करोड़ की लागत से चल रहे सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। उक्त सभी कार्य प्रगति पर हैं व लगभग 10 दिनों की अवधि में पूर्ण हो जाएंगे। न्यास के अशोक चौहान ने बताया कि कार्य के दौरान गुणवत्ता व समयबद्धता को ध्यान में रखने के निर्देश दिए गए तथा क्षेत्रवासियों द्वारा आसपास की गलियों में भी कार्य करवाने का अनुरोध किया जिस पर न्यास अध्यक्ष ने शीघ्र ही करवाने का आश्वासन दिया। . ✍️ Mohan Thanvi

BJP ::- वृहद एवं विशिष्टजन सम्पर्क अभियान जारी, 100 परिवारों से करेंगे सम्पर्क

वृहद एवं विशिष्टजन सम्पर्क अभियान जारी, 100 परिवारों से करेंगे सम्पर्क बीकानेर। वृहद एवं विशिष्टजन सम्पर्क अभियान के तहत 100 परिवारों से सम्पर्क किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने बताया कि इस अभियान के तहत दो दिन शनिवार व रविवार को उदयरामसर गांव के 88 परिवारों से सम्पर्क कर भारतीय जनता पार्टी की जन लोक कल्याणकारी नीतियों की जानकारी दी गई। इसके साथ सम्पर्क व समर्थन अभियान के तहत उद्योगपति व राजस्थान प्रदेश पंजाबी सभा संभाग अध्यक्ष नरेश चुग, उदयरामसर निवासी यादव समाज के वरिष्ठ महावीर सिंह यादव, राजपुरोहित सभा बीकानेर संभाग अध्यक्ष गुमान सिंह राजपुरोहित तथा स्वतंत्रता सेनानी हीरालाल शर्मा से मिलकर उन्हें भाजपा की जन लोक कल्याणकारी योजनाओं व नीतियों सम्बन्धी दो पुस्तकें भी भेंट की। - . ✍️, मोहन थानवी

'कोई ये दूसरा है मैं नहीं हूं / मुझी में जो छुपा है मैं नहीं हूं |' - डॉ. मंजु कछावा के दो ग़ज़ल संग्रह 'गूँजती ख़ामोशी' और 'मैं नहीं हूँ' जाहिर हुए

*खबरों में बीकानेर*/  बीकानेर।   बज़्मे-फ़िक्रो-फ़न द्वारा रखे गए अदबी जलसे में बीकानेर के उर्दू अदब की दुनिया में पहली बार  चर्चित शाइरा डॉ. मंजु कछावा के दो नये ग़ज़ल संग्रहों 'गूँजती ख़ामोशी' और 'मैं नहीं हूँ' को मेहमानों ने जाहिर किया।  संस्था के जनरल सेक्रेट्री एवं स्वागताध्यक्ष डॉ. मोहम्मद हुसैन  ने सभी का खैरमकदम  किया और कहा कि डॉ.मंजु कछावा संजीदा मिज़ाज़ रखने वाली ख़ामोश तबीयत की शाइरा है |     खास मेहमान राजस्थानी के वरिष्ठ कवि कमल रंगा ने कहा कि डॉ. मंजु कछावा की  ग़ज़लें उर्दू हिंदी तहज़ीब की गंगा जमुनी धारा के प्रवाह को एक नया वेग देती हुई प्रतीत होती है |   कृतियों पर पत्र वाचन रवि शुक्ला और डॉ. शकीला बानो ने किया | साहित्यकार आलोचक संपादक भवानी शंकर व्यास विनोद ने कहा कि डॉ. कछावा की ग़ज़लों में कथ्य की भूमिका से ज्यादा भंगिमा  की भूमिका रहती है । जलगांव महाराष्ट्र से आए शाइर ज़ुबैर अली 'ताबिश' ने बतौर मुख्य वक्ता कहा कि डॉ. कछावा का व्यक्तित्व एक संत एवं सूफ़ी की तरह है और यही बात उनकी शाइरी में भी अभिव्यक्त होती है |      कार्यक्रम के

अचो भाऊ सिन्धीअ में गाल्हाइयूं, सिन्धीयत खे वाधायूं

बीकानेर 10 जून 2018। मुक्ताप्रसाद कॉलोनी में बच्चों ने जब अचो भाऊ सिन्धीअ में गाल्हाइयूं, सिन्धीयत खे वाधायूं का उद्घोष गुंजाया तो मौजूद सिन्धी समाज के लोगों ने सिन्धी अबाणी बोली गीत से माहौल में सिन्धीयत की खुशबू भर दी। जबकि महिला मंडली प्रतिनिधि कमलेश खत्री, कांता खत्री ने संत लीला शाह के भजन सुनाए। यह अवसर रहा भारतीय सिन्धु सभा महानगर  के तत्वावधान में निशुल्क बाल सिन्धी संस्कार शिविर के समापन समारोह का। इस समारोह में  अतिथि वक्ताओं ने प्रतिभागी करीब 25 बच्चों को प्रमाण पत्र, शिक्षण सामग्री प्रदान कर सम्मानित किया। शिक्षक हरीश भम्भाणी, किशोर मोतियानी, अतिथि हासानंद मूलचंदानी, अनिल तुलसियानी, लालचंद तुलसियानी ने बच्चों के द्वारा सिन्धी लोक कथाओं की प्रस्तुति को सराहा। बच्चों ने सिन्ध के महापुरुषों, संतों की जीवनी को सिघी गीतों के माध्यम से चार-चार के समूह में प्रस्तुत किया। इनमें झूलेलाल के अवतरण, सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन, साईं पुरसनाराम, संत कंवरराम की जीवनी शामिल है। हासानंद मंघवानी, केशव खत्री, राजकुमार मोटवानी, सुरेश केशवानी ने शिक्षकों व प्रतिभावान बालिकाओं को सम्मानित किया।

पश्चिमी तट के पास भारी वर्षा, मानसून आगे बढ़ा

 उत्‍तर बंगाल खाड़ी के ऊपर कम दबाव बना   मानसून का आगे बढ़ा:      दक्षिण पश्चिमी मानसून मध्‍य अबर सागर के कुछ भागों ,   गोवा, कर्नाटक तथा रायलसीमी के शेष भागों, दक्षिण कोंकण के कुछ भागों, दक्षिण मध्‍य महाराष्‍ट्र, मराठवाड़ा, विदर्भ, दक्षिण छत्‍तीसगढ़ और दक्षिण ओडिशा, संपूर्ण तेलंगाना, तटवर्तीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्‍सों की ओर बढ़ गया है। मानसून की उत्‍तरी सीमा अक्षांश 17 0   उत्‍तर /देशांतर   60 0   पूर्व, अक्षांश 17 0   उत्‍तर/देशांतर 70 0   पूर्व रत्‍नागिरी, सोलापुर, नांदेड़, अदीलाबाद, बैलाडीला, मलकानगिरी, कलिंगपट्टनम, अक्षांश 21 0   उत्‍तर/देशांतर 90 0   पूर्व अगरतला लुमडिंग, उत्‍तर लखीमपुर तथा अक्षांश 29 0   उत्‍तर/देशांतर 95 0   पूर्व से गुजरती है। (रेखाचित्र 1 )      अगले 48 घंटों में दक्षिण पश्चिम मानसून के लिए मध्‍य अरब सागर के कुछ हिस्‍सों, महाराष्‍ट्र (मुंबई सहित), छत्‍तीसगढ़, ओडिशा और तटवर्तीय आंध्र प्रदेश के शेष भागों की ओर बढ़ने की परिस्थितियां अनुकूल हैं।           2.मानसून के मजबूत होने से पश्चिमी तट के पास भारी वर्षा:        10 जून तक तटवर्ती कर्नाटक ,