सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

व्यापारियों ने किया बीकानेरी भुजिया पापड़ पर जीएसटी का विरोध लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जीएसटी यानी आशंका के बादल ?

कपड़ा मार्केट पर बंद की बारिश; भीगे पापड़ संभाल रही महिलाएं 🖌 *मोहन थानवी* बीकानेर 23/6/17। जीएसटी अब लागू होने को है। *जीएसटी के समर्थकों द्वारा खूब ढोल बजाया जा रहा है कि इसके लागू होने से आमजन को और व्यापार-उद्योग जगत को सहूलियत रूपी लाभ मिलेगा। जबकि बीकानेरी पापड़ उद्योग की रीढ, पापड़ बटाई कर परिवार चलाने वाली हजारों महिलाएं अपनी मेहनत से जमा जमाया रोजगार का साधन प्रभावित हो जाने को लेकर चिंतित हैं, उनकी चिंता की ओर किसी का ध्यान तक नहीं गया है।* *बीकानेर में एक ओर जहां कपड़ा व्यापारी जीएसटी का विरोध कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर पिछले काफी समय से बीकानेरी पापड़ उद्योग के प्रतिनिधियों ने मरुधरा के घर-घर की महिलाओं से जुड़े इस उद्योग को कर मुक्त करवाने के लिए दिन-रात एक कर रखा है जिसकी भी किसी ने परवाह नहीं की है।* देश भर में व्यापार-उद्योग जगत के काफी लोग जीएसटी का विरोध कर रहे हैं और आमजन तो अब तक यह जानने में ही माथापच्ची कर रहा है कि जीएसटी का प्रारूप और इसका मतलब क्या है? *समर्थक तो यह भी बताने से नहीं चूक रहे कि जीएसटी से किसान सहित सभी वर्गों को सुविधा होगी। इस बात से भूमिपुत्र भी