Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

किसान नेता रामेश्वर डूडी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करने वालों का तांता




शुभ नवरात्रि नवरात्र उत्सव की मंगलकामनाएं / औरों से हटकर सबसे मिलकर


bahubhashi.blogspot.com
28 सितम्बर 2025 रविवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

किसान नेता रामेश्वर डूडी के उत्तम
स्वास्थ्य की कामना करने वालों का तांता




https://bahubhashi.blogspot.com


   किसान नेता रामेश्वर डूडी के उत्तम
स्वास्थ्य की कामना करने वालों का तांता
बीकानेर, 28 सितम्बर। पूर्व सांसद, विधायक व राजस्थान विधान सभा के प्रतिपक्ष के नेता रामेश्वर डूडी को देखकर उनके उतम स्वास्थ्य की कामना करने के लिए बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि, उनके चाहने वाले और परिजन सुबह से शाम तक नियमित उनके निवास पर पहुंच रहे है। किसान नेता रामेश्वर डूडी के स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।
किसान नेता रामेश्वर डूडी के छोटे भाई भगवानाराम डूडी ने बताया कि 23 सितम्बर को उन्हें दिल्ली से बीकानेर लाया गया। उनके निवास वैद्य मघाराम कॉलोनी स्थित निवास स्थल पर आई.सी.यू. स्थापित किया गया है, जिसमें चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ और परिवार के सदस्य निरंतर निगरानी रख रहे हैं। उन्हें ऑक्सीजन के साथ गहन चिकित्सा में रखा गया है।
उन्होंने बताया कि 27 अगस्त 2023 को ब्रैन हैमरेज के कारण उनका जयपुर में ऑपरेशन किया गया। बाद में वेदांता अस्पताल व उसके बाद गुड़गाव व दिल्ली के नामी चिकित्सकों की देखरेख में ईलाज करवाया गया। स्थानीय व देश-विदेश के नामी चिकित्सकों के मार्गदर्शन में उनका ईलाज चल रहा है। उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने आने वाले शुभ चिंतक उनकी पत्नी नोखा विधायक सुशीला डूडी, पुत्र अजय सिंह डूडी, भतीजे अतुल डूडी, अमित डूडी तथा चाचा व अन्य रिश्तेदारों से मिलकर स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल करते हुए डूडी शीध्र स्वास्थ्य की कामना कर रहे है।

Post a Comment

0 Comments