Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

ट्रेनों में विशेष टिकट चेकिंग में 289 पर जुर्माना और 93 को आरक्षित कोचों से उतारा



पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना _______________________ ______________________ ______________________ _______________________



   
ट्रेनों में विशेष टिकट चेकिंग में 289 पर जुर्माना और 93 को आरक्षित कोचों से उतारा


बीकानेर रेल मंडल पर अनाधिकृत या बिना टिकट यात्रा रोकने तथा आरक्षित कोचों में अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश की रोकथाम के लिए 14 से 29 जून तक चलाए जा रहे विशेष टिकट चेकिंग अभियान में गुरुवार को सुबह से देर रात तक की चेकिंग में 289 व्यक्तियों से 104,665 रूपये जुर्माने एवम अतिरिक्त किराए के रूप में वसूले गए। इस स्पेशल चेकिंग में टिकट चेकिंग के 15 और आरपीएफ का 01 स्टाफ सम्मिलित रहे जिन्होंने मंडल के बीकानेर- सूरतगढ़- हनुमानगढ़- बठिंडा तथा बठिंडा- सिरसा -भिवानी एवं हिसार -चूरू -बीकानेर के साथ लालगढ़- फलौदी -लालगढ़ रेलमार्गों पर 27 ट्रेनों में टिकट चेकिंग की गई । चेकिंग में बिना टिकट अथवा अनाधिकृत टिकट के साथ यात्रा करते एवं सीमा से अधिक सामान के साथ यात्रा करते कुल 289 मामले पकड़े गए जिनसे जुर्माने एवं अतिरिक्त किराए के रूप में 104,665 रुपए वसूले गए।
इसके अतिरिक्त आरक्षित कोचों से 93 अनाधिकृत व्यक्तियों को उतारा गया। इस विशेष अभियान के साथ-साथ मंडल के अन्य ट्रेनों और स्टेशनों में की गई सामान्य चेकिंग से भी 277 प्रकरणों में 134,759 रुपए की आय हुई। इस तरह एक दिन में मंडल को 566 मामलों से टिकट चेकिंग से 239,435 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ।

 
 मंडल वाणिज्य प्रबंधक, उ.प.रे.,बीकानेर
दिनांक - 28.06.2024



बीकानेर में रोमांचक एयर शो और विमानन प्रदर्शनी का आयोजन




 बीकानेर 

डॉ. व्यास मेमोरियल फाउंडेशन, एरो मॉडलिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सहयोग से, बीकानेर में एयर शो और विमानन प्रदर्शनी का कार्यक्रम 29 जून 2024 को शाम 6:00 बजे बीकानेर के डूंगर कॉलेज मैदान में आयोजित करेगा।




Post a Comment

0 Comments