Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

"*कहती नर्सेज सांझ-सवेर-तम्बाकू मुक्त हो बीकानेर*" नर्सिंग विद्यार्थियों ने रैली निकालकर तंबाकू का विरोध किया मुखर


खबरों में बीकानेर



🚰जल बचाओ



🌹पर्यावरण संरक्षण जरूरी




हाईलाइट्स :





Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information 🚩🚩🚩🚩🚩 औरों से हटकर सबसे मिलकर © खबरों में बीकानेर https://bahubhashi.blogspot.com https://bikanerdailynews.com ®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999 🌞:

👇




🌅









*औरों से हटकर सबसे मिलकर*




*
** 












🚪







✍🏻







*

"*कहती नर्सेज सांझ-सवेर-तम्बाकू मुक्त हो बीकानेर*"

*नर्सिंग विद्यार्थियों ने रैली निकालकर तंबाकू का विरोध किया मुखर*





बीकानेर, 30 मई। "कहती नर्सेज सांझ-सवेर-तम्बाकू मुक्त हो बीकानेर" "जिंदगी को कहें हाँ, तम्बाकू को कहें ना", जैसे नारों से बीकानेर के मुख्य बाजार गूंज उठे जब मंगलवार की सुबह स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित रैली में 200 से ज्यादा नर्सिंग विद्यार्थियों ने नारे बुलंद किए। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस से एक दिन पूर्व स्वास्थ्य भवन प्रांगण से सीएमएचओ डॉ मोहम्मद अबरार पंवार, डिप्टी सीएमएचओ डॉ लोकेश गुप्ता, रविंद्र सिंह शेखावत व मालकोश आचार्य आदि ने रैली को हरी झंडी दिखाकर पूरे जोश के साथ रवाना किया। रैली विजय कपूर मार्ग, स्टेशन रोड, सट्टा बाजार, कोटगेट , केईएम रोड़, सांखला फाटक होती हुई पुनः स्वास्थ्य भवन में विसर्जित हुई। स्वयं डॉ अबरार पंवार ने रैली में विद्यार्थियों के साथ कदम से कदम मिलाते हुए हौंसला बढ़ाया। बैनर व तख्तियों द्वारा आमजन को तंबाकू के दुष्प्रभावों से अवगत करवाया गया। धारा 6 ए के अंतर्गत 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को तंबाकू विपणन निषेध की जानकारी दी गई। 4000 से ज्यादा रसायनों से युक्त तंबाकू से कैंसर व नपुसंकता के खतरों से भी अवगत करवाया गया। इसीके साथ ई-रिक्शा के माध्यम से प्रचार अभियान भी शुरू किया गया। नर्सिंग अधिकारी अजय भाटी व राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम प्रकोष्ठ के कमल कुमार पुरोहित द्वारा रैली का प्रबंधन किया गया। इस दौरान विभिन्न नर्सिंग कॉलेज के प्रशिक्षक, नर्सिंग अधिकारी विजय सांखला, देवी दान चारण, दाऊलाल ओझा सहित राजीव गांधी नर्सिंग स्कूल, एमएन नर्सिंग स्कूल, बीकानेर इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग व ब्राइट नर्सिंग स्कूल के नर्सिंग विद्यार्थियों ने रैली में सहभागिता निभाई।








C P MEDIA







खबरों में बीकानेर

Post a Comment

0 Comments