Type Here to Get Search Results !

MGSU : आनलाइन हुई एल्युमिनी मीट 2022



✳️✴️MGSU : आनलाइन हुई एल्युमिनी मीट 2022 🔆











*खबरों में बीकानेर*

✍️

MGSU : आनलाइन हुई एल्युमिनी मीट 2022 

 महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय एल्युमिनी मीट 2022 कार्यक्रम का ऑनलाइन माध्यम से आयोजन 



 महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की एल्यूमिनाई सेल द्वारा एल्युमनी मीट 2022 कार्यक्रम का ऑनलाइन माध्यम से आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में कुलपति प्रोफेसर विनोद कुमार सिंह, डॉक्टर सीमा शर्मा( प्रभारी alumni सेल), डॉक्टर लीला कौर, प्रफुल्ल हटीला( आद्यक्ष ), नेहा ( उपाध्यक ) शेषकरण भादु(ट्रेजरएर )आदित्य उपद्ये( सेक्रेटरी ) , इत्यादि द्वारा पोस्टर विमोचन किया गया एवं संक्षिप्त वार्ता रखी गई। 

एल्यूमिनाई सेल की संयोजक डॉ. सीमा शर्मा ने सभी का स्वागत करते हुए बताया की एल्युमिनी मीट से विश्वविद्यालय में स्टूडेंट्स व अलुम्नी के साथ एक सकारात्मक वातावरण का निर्माण होता है, और रोजगारोन्मुखी अवसर भी मिलते ह । मजबूत संबंध स्थापित होते हैं।

 विश्वविद्यालय में पूर्व छात्रों के अनुभवों को विश्वविद्यालय के अनुरूप उन्नयन का संपूर्ण लाभ देने हेतु एल्युमिनाई असोसिएशन का गठन की प्रक्रिया 2014 में किया गया तटपश्चन निरंतर अलम्नाइ मीट का आरंभ किया गया अधिक से अधिक छात्र भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए और गतिविधियों में शामिल करने के लिए- समय समय पर विश्वविद्यालय में एल्युमिनाई मीट का आयोजन कराया जाता है।

 डॉक्टर लीला कौर ने बताया कि निश्चित रूप से एल्युमनी मीट के आयोजन का उद्देश्य पुराने रिश्ते, पुराने पलों का जश्न मनाने के साथ साथ नए रिश्तों के अध्याय को आरंभ किया जाता है। अपनी मात्र संस्था से जुड़ाव, उसके विकास में भागीदारी और आत्म विकास के साथ शिक्षकों से मार्गदर्शन प्राप्त करने और यादों को पुनर्जीवित करने का यह मीट एक आदर्श मंच है।


 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल अशोक चौहान थे जिन्होंने एलुमनी को अग्निपथ योजना के विषय में बताया और अग्निपथ अपॉर्चुनिटी चैलेंजिस एंड सॉल्यूशंस विषय पर अपना व्याख्यान दिया कर्नल चौहान इंडिया एक्स सर्विस वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन है उन्होंने युवाओं को प्रेरित किया की सेना में आने वाले अच्छे अवसरों में आगे बढ़े और देश के लिए अपना योगदान देने l



इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया।अलुमनि भविष्य के लिए एक सेतु का कार्य करते हैं और अपने विश्वविद्यालय के विकास में भागीदारी बनते है। उन्होंने एलुमिनाई असोसिएशन से आह्वान किया कि विश्वविद्यालय को सशक्त बनाने में कार्ययोजना बनाएं और अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें। इस अवसर पर प्रफुल्ल हटीला, कार्यकारिणी अध्यक्ष है। जो कि पार्षद भी हैं, उन्होंने अपने अनुभव साझा किए और पूर्व छात्रों और विश्वविद्यालय के बीच गुणवत्ता डेटाबेस नवीन कलेवर के साथ सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार और कार्यक्रम, संगोष्ठी और कार्यशाला आयोजित करने का सुझाव दिया। 


असोसिएशन के उपाध्यक्ष ने कार्यक्रम का संचालन किया और अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि कैंपस का माहौल अपनत्व से भरा हुआ है। शिक्षक मार्गदर्शन प्रदान करते हैं और इसी विश्वविद्यालय मे आत्मविश्वास का संचार हुआ है और एक नई दिशा मुझे मिली है। ट्विंकल ने अपनी बात साझा करते हुए कहा की संस्थान में सभी प्रमुख आवश्यकताओं जैसे कि एक विशाल परिसर, सर्वांगीण विकास, अनुभवी संकाय सदस्य , समर्पित छात्र, आवश्यक संसाधन आदि के लिए अनुकूल वातावरण है।


अरमान ने कहा -इस संस्थान ने हमें न केवल सीखने का अनुभव दिया है बल्कि हमें विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने का मौका भी दिया है। हमारे कुशल प्रोफेसरों द्वारा पढ़ाए गए पाठों ने हमें गैर-शैक्षणिक गतिविधियों को छोड़कर हमारे सत्रों के दौरान आवश्यक ज्ञान और मार्गदर्शन दिया है। मैं अपने शिक्षकों और प्रोफेसरों के सभी प्रयासों के लिए आभारी हूं कि उन्होंने हमारी कॉलेज यात्रा में हमारी मदद की और अच्छे अंक प्राप्त करने में भी हमारी मदद की।



 पूर्व छात्र शेषकर्ण ने बताया उसने इस संस्था महत्वाकांक्षी और प्रतिबद्ध शिक्षकों के कारण दिन-ब-दिन विकसित और बेहतर होते देखा है। यह उनका साहस, कड़ी मेहनत और धैर्य है जिसने छात्रों को उनकी पढ़ाई के दौरान मदद की और वे अपने करियर में अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम हुए/चंद्रवीर ने कहा - अपने कई बैच साथियों को देखा है, जिन्होंने अपने करियर में शिखर की ऊंचाइयों को हासिल किया है और अपने-अपने उद्योगों में अपना नाम स्थापित किया है। उन्होंने आदरणीय शिक्षकों को धन्यवाद कहा जिनके बिना यह सब हासिल करना संभव नहीं होता।


कार्यक्रम में राजेश कुमार ओझा, अरमान खान, परिहार ,चंद्रवीर सिंह, प्रतीक यादव, तनुश्री नांगल ट्विंकल कंसल ,अंकिता स्वामी, रविंद्र सिंह भाटी, सरजीत सिंह, तनुश्री सोनिया, लोकेंद्र सिंह भाटी वर्तमान अध्यक्ष पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भी सभी शामिल रहे और ऑनलाइन माध्यम से जोड़कर सभी ने संवाद कार्यक्रम में अपनी बात साझा की l कार्यक्रम का संचालन नेहा राजपुरोहित उपाध्यक्ष एलुमनाई एसोसिएशन ने किया l 

 टेक्निकल किशन प्रजापत और आकाश ने मीट प्लेटफार्म को संभालाl पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विक्रम सिंह सांडवा ने भविष्य में ऑफलाइन मीट को आयोजित कराए जाने का सुझाव दिया कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद प्रेषित करते हुए प्रभारी डॉ सीमा शर्मा ने बताया कि जल्द ही विश्वविद्यालय ऑफलाइन माध्यम से एलुमनाई मीट का आयोजन कर आएगा जिसमें सभी उपस्थिती सुनिश्चित की जाएगी ,उन्होंने यह भी बताया कि सभी लोगों को जोड़ने के लिए एक टेलीग्राम ग्रुप बनाया गया है महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के छात्र अधिक से अधिक संख्या में उस टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ेंगे तो निश्चित ही भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों की सूचना उन्हें मिलेगी और वह विश्वविद्यालय के विकास मे में अधिक प्रभावी भूमिका निभा सकेगे l

 अंत मे डॉ लीला कौर ने धन्यवाद ज्ञापित किया l






Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies