खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
*अवश्य पढें - bikanerdailynews.com
ये भी पढ़ें - https://seedhisatta.blogspot.com
✍🏻
शिवरात्रि का मुख्य कार्यक्रम रानीसर सेवा केन्द्र में मनाया त्रिमूर्ति शिव महोत्सव
बीकानेर, 28 फरवरी। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के संभागीय केन्द्र सार्दुलगंज में मंगलवार को सुबह आठ बजे महाशिवरात्रि पर्व आध्यात्मिक प्रवचन,सृष्टि के पालक, रक्षक भगवान शिव की झांकियों व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया जाएगा । सोमवार को तीन दिवसीय त्रिमूर्ति शिव महोत्सव के तहत रानीसर के सेवा केन्द्र में महोत्सव आयोजित किया गया।
रानीसर सेवा केन्द्र में संभाग प्रभारी राजयोगिनी बी.के.कमल ने ध्वजारोहण किया । इस अवसर पर बी.के.कमल ने कहा कि भारत परमात्मा शिव की अवतरण भूमि है। जब धर्म व आध्यात्म की बात होती है सबकी नजरें भारत की ओर रहती है। समूचे विश्व के लोग ईश्वर की खोजने भारत ही आते है। ईश्वर हम जीवात्माओं में देवत्व जगाते है। रानीसर सेवा केन्द्र की प्रभारी बी.के.मीना ने शिवरात्रि का आध्यात्मिक महत्व बताते हुए संभाग प्रभारी बी.के.कमल व गणमान्य अतिथियों भावों से स्वागत किया। इस अवसर पर आध्यात्मिक गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।
C P MEDIA
📷



0 Comments
write views