*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐
भाजपा देगी जिले और मंडल कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षण, तैयारी शुरू - अखिलेश प्रताप*
📰
🙏 मोहन थानवी 🙏
🇮🇳
सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें ।
क्लिक करें खबर सुनें 👉
भाजपा देगी जिले और मंडल कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षण, तैयारी शुरू - अखिलेश प्रताप* *अनिल शुक्ला- समन्वयक,* *विजय उपाध्याय- जिला सयोजक* --------------------------------------- बीकानेर, 30 सितंबर, भारतीय जनता पार्टी बीकानेर शहर जिले की संगठनात्मक रचना पूर्ण होने के पश्चात अब अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में वर्चुअल प्रशिक्षण की कार्यशालाओं का शुभारम्भ किया जा रहा है, प्रशिक्षण हेतु पार्टी ने व्यापक तैयारियां कर ली है। शहर जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह के अनुसार जिला पदाधिकारी, एवं कार्यकरणी सदस्यों का प्रशिक्षण प्रदेश के मार्गदर्शन में चलेगा, जबकि मंडल पदाधिकारियों का प्रशिक्षण का कार्य जिले के वरिष्ठ कार्यकर्ताओ के निगरानी में चलेगा। उन्होंने बताया कि जिले एवं मंडल स्तर पर नियंत्रण एवं संचालन करने के लिए टीम का गठन किया गया है। जिले स्तर पर चलने वाले प्रशिक्षण के लिए शहर जिला महामंत्री अनिल शुक्ला को समन्वयक की जिम्मेदारी दी गई है। प्रशिक्षण कार्य के लिये नियुक्त 6 सदस्यों की टोली में विजय उपाध्याय को जिला संयोजक, डॉ अशोक मीणा को सह सयोजक,बनाया गया है। दलीप सिंह आडसर, राजेश आचार्य एवं अर्जुन कुमावत को सदस्य बनाया गया है। ये 6 सदस्यी प्रशिक्षण टोली प्रदेश के निर्देश अनुसार कार्य करते हुए प्रशिक्षण कार्य को आगे बढायेगी। मण्डल स्तर के प्रशिक्षण के लिए प्रत्येक मंडल के समन्वयक टोलियों का गठन अगले एक-दो दिन में पूर्ण कर ली जाएगा।अक्टूबर के प्रथम सप्ताह के अंत तक सभी मंडलो के प्रशिक्षण पूर्ण कर लिए जाएंगे। ये प्रशिक्षण टीम 3 वर्ष के लिए विभिन्न प्रशिक्षण कार्यो के लिए गठित की गई है।
✍️
📒 CP MEDIA 🙏 मोहन थानवी 🙏
🙏
< 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓
*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर 🎤📺*
🌹📻😆
व्हाट्सअप पर आपकी भेजी सूचना न्यूज सेक्शन तक समय पर नहीं मिलती इसलिए हम उसकी खबर नहीं लिख पाते । विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com
अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽
0 Comments
write views