*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐
कोरोना : न भूलें बचाव ही उपचार 😷
पहले मास्क लगाएं फिर खबर पढ़ें 🙏
क्लिक करें खबर सुनें 👉
🔊 अशोक गहलोत फैन्स क्लब का ‘नो मास्क नो एंट्री’ अभियान 2 से
📰
🙏 मोहन थानवी 🙏
🇮🇳
सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें ।
क्लिक करें खबर सुनें 👉
🔊 अशोक गहलोत फैन्स क्लब का ‘नो मास्क नो एंट्री’ अभियान 2 से बीकानेर, 30 सितम्बर। अशोक गहलोत फैन्स क्लब द्वारा कोरोना के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। यह महात्मा गांधी की जयंती पर 2 अक्टूबर से शुरू होगा। क्लब के संयोजक ऋषि कुमार व्यास ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में कोरोना संक्रमण पर प्रभावी अंकुश के लिए प्रदेश में ‘नो मास्क नो एंट्री’ अभियान चलाया जा रहा है। क्लब भी आमजन में जागरुकता के लिए विभिन्न गतिविधियां चलाएगा। इसकी शुरूआत 2 अक्टूबर को होगी। पहले दिन अभियान से जुड़े पोस्टर एवं स्टीकर का विमोचन किया जाएगा। इसके साथ ही आमजन को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय अभियान के तहत क्लब के पदाधिकारी विभिन्न क्षेत्रों में सोशल डिसटेंसिंग सहित कोरोना एडवाइजरी की पालना करते हुए आमजन को जागरुक करेंगे। उन्होंने बताया कि अभियान की तैयारियों के संबंध में बुधवार को क्लब के चौथाणी ओझाओं के चौक स्थित कार्यालय में बैठक हुई। इसमें श्रवण रंगा, मनोज सेवग, राकेश उपाध्याय, गौरव व्यास, रितेश सेवग और रवि कलवाणी मौजूद रहे। इस दौरान तीन दिनों तक चलने वाली अभियान की रूपरेखा का निर्धारण किया गया। महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर आमजन को गांधीवादी तरीके से जागरुक करते हुए मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
✍️
📒 CP MEDIA
🙏 मोहन थानवी 🙏
🙏
< 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓
*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर 🎤📺*
🌹📻😆
व्हाट्सअप पर आपकी भेजी सूचना न्यूज सेक्शन तक समय पर नहीं मिलती इसलिए हम उसकी खबर नहीं लिख पाते । विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com
अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽
0 Comments
write views