6/recent/ticker-posts

मतोत्सवः ‘महिला मार्च’ से दिया मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का संदेश

खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 / twitter, YouTube के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी .. 👇👇👇 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ 👇👇👇 🎤🤜 👇👆👇👆👇☝️ .. 👇👇👇 👇
मतोत्सवः ‘महिला मार्च’ से दिया मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का संदेश
👇👇 👇👇👇👇👇
......
......

.....
...
.....
. ✍️ *फोटो लॉन* 📷🎬📸☑️*********🙏👍🙏 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ ... 👇👇👇👇👇👇👇
मतोत्सवः ‘महिला मार्च’ से दिया मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का संदेश
बीकानेर, 28 फरवरी। ‘मतोत्सव-मत का अधिकार’ सप्ताह के तहत गुरुवार को गांधी पार्क से कलक्ट्रेट तक महिला मार्च निकाला गया। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी नरेन्द्र पाल सिंह ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सिंह ने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति, मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से वंचित नहीं रहे, इसके प्रति जागरुकता के उद्देश्य से निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार 25 फरवरी से 3 मार्च तक ‘मतोत्सव’ सप्ताह आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे सप्ताह युवाओं, महिलाओं, खिलाड़ियों, दिव्यांगजनों के सहयोग से विभिन्न कार्यक्रम होंगे। निर्वाचन विभाग द्वारा प्रत्येक कार्यक्रम के लिए कलर थीम एवं स्लोगन का निर्धारण किया गया है। स्वीप सहप्रभारी राजेन्द्र जोशी ने बताया कि महिला मार्च के माध्यम से ‘नारी का सम्मान, वोटर लिस्ट में नाम’ संदेश जन-जन तक पहुंचाया गया है। इसी क्रम में शुक्रवार को कलक्ट्रेट से प्रातः 10ः30 बजे साइकिल रैली निकाली जाएगी। इस अवसर पर पवन खत्री, भंवरसिंह, हर्ष वर्द्धन हर्ष आदि मौजूद रहे। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ