Type Here to Get Search Results !

पापड़ उद्योग पर साजी-खार का संकट, व्यापारी-उद्यमी बोले - पाकिस्तानी उत्पादों का पूर्ण विरोध करते है, विकल्प तलाशेंगे

खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 / twitter, YouTube के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी .. 👇👇👇 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ 👇👇👇 🎤🤜 👇👆👇👆👇☝️ .. 👇👇👇
पापड़ उद्योग पर साजी-खार का संकट, व्यापारी-उद्यमी बोले - पाकिस्तानी उत्पादों का पूर्ण विरोध करते है, विकल्प तलाशेंगे
  👇

👇👇 👇👇👇👇👇
......
......

.....
...
.....
. ✍️ *फोटो लॉन* 📷🎬📸☑️*********🙏👍🙏 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ ... 👇👇👇👇👇👇👇

पापड़ उद्योग पर साजी-खार का संकट, व्यापारी-उद्यमी बोले - पाकिस्तानी उत्पादों का पूर्ण विरोध करते है, विकल्प तलाशेंगे

"साजी खार का आयात पाकिस्तान से बीकानेर होता है जो कि आयात कर 200% किये जाने पर साजी की किल्लत होई है।
परन्तु हम सभी व्यापारी देश हित मे पाकिस्तान का पूर्ण बहिस्कार करते है व संकल्प लेते है कि बीकानेर पापड़ भुजिया व्यपारी इस मुहिम में देश व सरकार के साथ है व पाकिस्तानी उत्पादों का पूर्ण विरोध करते है।" -  अध्यक्ष - घेवरचंद मुसरफ, सचिन, मखनलाल अग्रवाल

बीकानेर में मेघा फ़ूड पार्क लाने व  मेघा फ़ूड पार्क की संभावनाएं । आवश्यक जमीन आदि पर वार्ता करने । मेघा फ़ूड पार्क के लिए प्रस्ताव हेतु व इसके साथ ही  वर्तमान में आ रही पापड़ भुजिया व्यवसाय की समस्याओं पर चर्चा व
पापड़ में उपयोग आने वाली खार साजी की किल्लत के विषय मे सुझाव व समाधान हेतु व्यापारिक सभा (मिटिंग) 28 फरवरी 2019 को शाम 4 बजे भोमिया जी भवन ,रानीबाजार इंडस्ट्रियल ऐरिया   में रखी गई है जिसमें आप सभी व्यापारीगण आमंत्रित है!आप सभी व्यपारियों के सुझाव आमंत्रित है।व्यपारियो कि समस्याओ को समझने व उसके उचित समाधान के लिए के केन्द्रित जल संसाधन व गंगा सरक्षण मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल जी उपस्थित रहगे ।
नोट:- ज्ञात रहे 90% साजी खार का आयात पाकिस्तान से बीकानेर होता है जो कि आयात कर 200% किये जाने पर साजी की किल्लत होई है।
परन्तु हम सभी व्यापारी देश हित मे पाकिस्तान का पूर्ण बहिस्कार करते है व संकल्प लेते है कि बीकानेर पापड़ भुजिया व्यपारी इस मुहिम में देश व सरकार के साथ है व पाकिस्तानी उत्पादों का पूर्ण विरोद्ध करते है।
     परंतु साजी खार की पापड़ व्यसाय में अत्यधिक आवश्यकता के कारण इसका कोई अन्य विकल्प तलाशने की आवश्यकता है। माना जाता है काजिस्तान व अफगानिस्तान में भी साजी का उत्पादन प्रमुखता से होता है ऐसे ही अन्य विकल्पों के सुझाव के लिए व प्रशासन से सहयोग के लिए आम सभा(व्यापारिक मिटिंग) रखी गई है।

सभा तिथि 28/2/2019
स्थल(मिटिंग का स्थान)
भोमिया जी भवन ,रानीबाजार, बीकानेर, राजस्थान।
आम सभा(मिटिंग) का समय साय 4 बजे
                           निवेदनकर्ता
बीकानेर पापड़ भुजिया मैनुफैक्चरिंग एसोसिएशन
अध्यक्ष।                   सचिव
घेवरचंद मुसरफ     माखनलाल अग्रवाल
  उपाध्यक्ष               सहसचिव
रोहित कच्छावा      वेद प्रकाश अग्रवाल


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies