-बिजली बंद रहेगी : रविवार को विभिन्न क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी
बिजली बंद रहेगी : रविवार को विभिन्न क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी
बीकानेर 26 अक्टूबर 2024 शनिवार
बीकेईएसएल (बिजली विभाग) दीपावली से पहले शहर में बिजली लाइन का रखरखाव कार्य कर रहा है। इसके लिए 27 अक्टूबर रविवार को विभिन्न क्षेत्रों में दो घंटे बिजली कटौती रहेगी।
बीकेईएसएल की सूचना के अनुसार, सुबह 07:00 बजे से 09:00 बजे तक मरुधर नगर, पवनपुरी साउथ एक्सटेंशन, महिला थाने के पास, एनएनआरएसवी स्कूल के पास, जीएडी कॉलोनी क्षेत्रों में बिजली कटौती रहेगी।
जबकि
आज शनिवार 26 अक्टूबर 2024 को अलसभोर से लेकर ढलती दोपहर तक अलग-अलग टाइम में बीकानेर के अलग-अलग क्षेत्रों में पावर सप्लाई बाधित रही। ऐसा करीब 400 क्षेत्र में हुआ की बिजली के उपकरण या तो इनवर्टर पर चलाए गए अथवा जनरेटर काम में लेना पड़ा ।
प्रात: 06:30 बजे से 08:30 बजे तक,भुजिया गली
प्रात: 08:30 बजे से 11 बजे तक रतन सागर कुआं
प्रात: 07 बजेसे 09 बजे तक कल्ला पेट्रोल पंप, आश्रम रोड, जैसेलमेर रोड आदि का क्षेत्रों में
प्रात: 08:30 बजे से 09:30 बजे तक
कृष्णा विहार,
अंसल कॉलोनी,
रंगा कॉलोनी,
बंगला नगर,
गोदाम के पीछे,
जालू की खेड़ी,
महाराजा गंगा सिंह वि.वि. आदि का क्षेत्र।
प्रात: 11.00 बजे से 01.00 बजे तक
चौधरी कॉलोनी,
तुलसी समाधी स्थल,
हंसा गेस्ट हाउस,
वसुंधरा नगर, महादेव चौक, 5
न. रोड,
जैन कॉलेज, विश्वकर्मा कॉलोनी आदि का क्षेत्र ।
प्रात: 07 बजे से 10 बजे तक
चाण्डक भवन, रमन कॉलोनी, रमन भवन के पास, उस्ताबारी के अन्दर व बाहर, अजीत फाउडेशन के पास, सुथारो की गुवाड़, उस्ता का मौहल्ला, चांद की दुकान, आचार्यो का चौक, वैदो का चौक, बड़ा बजार, बेनीसर बारी के पास, नत्थुसर टंकी, नत्थुसर गेट के बाहर, आत्मेश्वर महादेव मन्दिर, हारोलोई हनुमान मन्दिर, नीलकंठ पेट्रोलियम, नथुसर कुआं, हरिजन बस्ती, बेनीसर बाड़ी, जुगल भवन, भट्टड़ो का चौक आदि का क्षेत्र।
प्रात: 070 बजे से 09:30 बजे तक
पवनपुरी दक्षिण, पवनपुरी, पवनपुरी शापिंग सेन्टर, करनी नगर, बीकानेर नर्सिंग होम के पीछे, पवनपुरी सैक्टर 1 से 4, गांधी कॉलोनी आदि का क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी।
प्रात: 07 बजे से 10 बजे तक इन 👇अनेक क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी।
सुबह 7 बजे से 10 बजे तक उदासर कृषि क्षेत्र, उदासर गांव, पेमासर गांव और ग्रामीण क्षेत्र, विराट नगर, आर्मी गेट, वैशाली नगर, मयूर विहार, सोनी कोठी, मरुधर नगर, वैष्णो धाम, बोथरा कॉलोनी, आर.के. पुरम वी ब्लॉक, खाटू श्याम नगर, वाटिका एन्कलेव, वैष्णो धाम, मंडा और मृदुल इंजीनियरिंग कॉलेज और ग्रामीण, मोदी एक्वा, जयपुर रोड, मरुधर, फीडर न 4. आर.के. पुरम, आर.सी.पी कॉलोनी,
बीछवाल गांव, कृषि विश्वविद्यालय, आरटीओ कार्यालय, जेल, रीको कॉलोनी, 10वीं बटालियन, पंप हाउस, कृ षि मंडी, रोडवेज, सागर होटल, उर्मुल डेयरी, वसंत विहार, लालगढ़ पैलेस, करर्णी सिंह स्टेडियम, समता नगर सेक्टर-सी, समता नगर, करणी नगर सेक्टर ए एव बी. लालगढ पैलेस, करणी नगर सेक्टर डी एंव ई. आर.ए.सी. कॉलोनी, करणी सिंह स्टेडियम, पशु चिकित्सा, गांधी नगर (सरकारी कॉलोनी),
भूमि विकास बैंक, राजमाता नोहरा, वेटेनेरी सर्किल, ए.सी.बी., एस.बी.आई. बैंक, फ्लेम गैस, गांधी कॉलोनी, दूरदर्शन, कैलाश पुरी कॉलोनी, नरेंद्र भवन, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, रामकृष्ण आश्रम, करनी पैलेस, पूजा एन्कलेव, शिक्षा विभाग, रजिस्ट्रार कार्यालय, लालगढ़ नलकूप, विधायक सुरमिला, आदि का क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी।
इनके अलावा दोपहर 12:30 से 01:30 बजे तक सरकारी अस्पताल, एम.पी. कॉलोनी सेक्टर 9 से 17. उन मंडी, पूगल रोड ब्रिज, एम.पी. कॉलोनी सेक्टर-5, रामपुरा वाईपास, रंगोली फैक्ट्री, लालगढ़ स्टेशन, एम. पी. कॉलोनी सेक्टर 3 और 4, कवीर आश्रम, सर्वोदय बस्ती, ओड्डो का मोहल्ला, रेलवे वर्कशॉप, गली नंबर 23,
राजीव नगर, सर्वोदय बस्ती सेक्टर 6 से 10, एम.पी. कॉलोनी सेक्टर 1, 2, 6, 7 व 8. करणी औद्योगिक क्षेत्र, कानासर गांव, बीकाजी उद्योग, करणी औद्योगिक क्षेत्र, रंगोली फैक्ट्री (निजी), आर.सी.डी.एफ फैक्ट्री (सरकारी), काजरी (सरकारी), ड्डी फैक्ट्री. शास्त्री स्कूल, स्टेशन रोड, लालगढ, गली नंबर 1 से 16. रेलवे मस्जिद के सामने, आर.सी.डी.एफ. मेन, काजरी फार्महाउस, छात्ता फैक्ट्री, रामपुरा गली नंबर 1 से 20, भीम नगर, रामपुरा बाईपास रोड, लाल खा की बाडी,
रामप्रताप भवन, दीपजी की बाड़ी, गली नंबर 2, चौधरी कारखाना, बीज प्लांट, छाता फैक्ट्री के पीछे, का क्षेत्र। रामप्रताप भवन, दीपजी की बाड़ी, गली नंबर 2, चौधरी कारखाना, बीज प्लांट, छाता फैक्ट्री के पीछे आदि का क्षेत्र।
प्रात: 06:30 बजे से 08:30 बजे तक,भुजिया गली। प्रात: 08:30 बजे से 11 बजे तक रतन सागर कुआ।प्रात: 07 बजेसे 09 बजे तक कल्ला पेट्रोल पंप, आश्रम रोड, जैसेलमेर रोड आदि का क्षेत्रों में
प्रात: 08:30 बजे से 09:30 बजे तक
कृष्णा विहार, असंल कॉलोनी, रंगा कॉलोनी, बंगला नगर, गोदाम के पीछे, जालू की खेड़ी, महाराजा गंगा सिंह वि.वि. आदि का क्षेत्र।
प्रात: 11.00 बजे से 01.00 बजे तक
चौधरी कॉलोनी, तुलसी समाधी स्थल, हंसा गेस्ट हाउस, वसुंधरा नगर, महादेव चौक, 5 न. रोड, जैन कॉलेज, विश्वकर्मा कॉलोनी आदि का क्षेत्र ।
प्रात: 07 बजे से 10 बजे तक
चाण्डक भवन, रमन कॉलोनी, रमन भवन के पास, उस्ताबारी के अन्दर व बाहर, अजीत फाउडेशन के पास, सुथारो की गुवाड़, उस्ता का मौहल्ला, चांद की दुकान, आचार्यो का चौक, वैदो का चौक, बड़ा बजार, बेनीसर बारी के पास, नत्थुसर टंकी, नत्थुसर गेट के बाहर, आत्मेश्वर महादेव मन्दिर, हारोलोई हनुमान मन्दिर, नीलकंठ पेट्रोलियम, नथुसर कुआं, हरिजन बस्ती, बेनीसर बाड़ी, जुगल भवन, भट्टड़ो का चौक आदि का क्षेत्र।
प्रात: 070 बजे से 09:30 बजे तक
पवनपुरी दक्षिण, पवनपुरी, पवनपुरी शापिंग सेन्टर, करनी नगर, बीकानेर नर्सिंग होम के पीछे, पवनपुरी सैक्टर 1 से 4, गांधी कॉलोनी आदि का क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी।
0 Comments
write views