Type Here to Get Search Results !

बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारियों व अन्य विभागों के अधिकारियों के तबादले हुए A large number of administrative officers and othersDepartment officials transferred

*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐 




 ✍️ 






 🙏 मोहन थानवी 🙏




 
#Covid-19 #pm_modi #crime #बहुभाषी #Bikaner #novel #किसान #City #state #literature #zee
Khabron Me Bikaner 🎤



 सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें । 




 ✍️ 



जयपुर। राजस्थान में नये वर्ष की पूर्व संध्या पर
बहुत बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारियों व अन्य
विभागों के अधिकारियों के तबादले  हुए,
जहां 7 आईएएस अधिकारियों के तबादले हुए वहीं 50
आईएएस, अनेकों आईजी एवं आईएफएस, डॉक्टरों,
8 सहायक औषधि निरीक्षकों, 10 औधषि निरीक्षकों के
तबादले किए गए। परिवहन विभाग ने 12 आरटीओ,
डीटीओ 29 अधिकारियों के स्थानांतरण हुए। 
जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों प्रदेश के मुख्य
सचिव निरंजन आर्य की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमेटी
की बैठक में प्रमोशन को लेकर चर्चा हुई थी। केंद्र से
मिली हरी झंडी के बाद आज शाम को राजस्थान
सरकार के कार्मिक विभाग ने पदोन्नति सूची जारी की।
ये 3 अफसर बनें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक
(एडीजी)
जानकारी के अनुसार 1996 बैच के राजस्थान कैडर
के तीन आईपीएस एडीजी के पद पर पदोन्नत हुए। इनमें
आईपीएस विनीता ठाकुर,सचिन मिाल, संजीव नार्जरी 
10 आईपीएस बने पुलिस महानिरीक्षक
आईपीएस डॉ. नितिनदीप लग्गन और लक्ष्मण गौड़
पदोन्नत होकर पुलिस महानिरीक्षक बनें
आईपीएस डॉ. नितिनदीप लग्गन और लक्ष्मण गौड़
पदोन्नत होकर पुलिस महानिरीक्षक बने
इसके अलावा आईपीएस डॉ. नितिनदीप लग्गन,
हिंगलाजदान, सत्यवीर सिंह, यूएल छानवाल, राजेश
मीणा, संजय कुमार श्रोत्रिय, सुरेंद्र कुमार गुप्ता, रविदत्त
गौड़, लक्ष्मण गौड़, प्रसन्न कुमार खमेसरा को डीआईजी
से पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) के पद पर पदोन्नति
प्रदान की गई है।
7 आईपीएस बने डीआईजी
इसी तरह, 2007 बैच के सात आईपीएस डीआईजी के
पद पर पदोन्नत किया गया। इनमें कैलाश चंद्र बिश्नोई,
ममता राहुल, डॉ.अमनदीप सिंह कपूर, डॉ. रवि, बारहट
राहुल मनहर्दन, सत्येंद्र कुमार, रणधीर सिंह शामिल हैं।
इनमें कैलाशचंद्र विश्नोई फिलहाल एसपी उदयपुर और
डॉ. अमनदीप सिंह कपूर एसपी भरतपुर है। इसी तरह,
2008 बैच के 12 आईपीएस को मिलेगा प्रमोशन
सले-
शन स्केल में प्रमोशन मिलेगा। 
7 आईपीएस को कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन
श्रृंखला में पदोन्नत अफसर
आईपीएस राशि डोगरा, ममता गुप्ता, पूजा अवाना,
आदर्श सिद्धू, डॉ. किरण कैंग सिद्धू, जय यादव,
अभिजीत सिंह को वरिष्ठ वेतन श्रृंखला से कनिष्ठ
प्रशासनिक वेतन श्रृंखला में पदोन्नत किया गया है।






युगपक्ष 


 📒 CP MEDIA 





 🙏 मोहन थानवी 🙏 


 📰
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com





 अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies