*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐 




 ✍️ 






 🙏 मोहन थानवी 🙏




 
#Covid-19 #pm_modi #crime #बहुभाषी #Bikaner #novel #किसान #City #state #literature #zee
Khabron Me Bikaner 🎤



 सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें । 




 ✍️ 


कोरोना वैक्सीन : देश के सभी राज्यों में 2 जन. को ड्राई रन

जयपुर। कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों
को लेकर केंद्र सरकार के निर्देश पर
राज्य में 2 जनवरी से ड्राई रन किया
जाएगा। लेकिन राज्य सरकार यह ड्राई
रन जयपुर के साथ ही 6 अन्य जिलों में
भी करवाना चाहती है। इसके लिए
सरकार प्रस्ताव तैयार करके केंद्र सरकार
को भिजवाएगी। इसमें 3 संभाग
मुयालयों वाले जिलों के अलावा 3
अन्य जिले लिए जाएंगे। जानकारी के
मुताबिक, देश के 4 राज्यों में कामयाब
ट्रायल कराने के बाद केंद्र सरकार ने अब
पूरे देश में ड्राई रन कराने का फैसला
लिया है। यह ड्राई रन 2 जनवरी से देश
के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों
में एक साथ कराया जाएगा। ये ड्राई रन
केंद्र सरकार ने राज्यों की राजधानियों में
करने के लिए कहा है। लेकिन राजस्थान
सरकार इसे जयपुर के अलावा अन्य 6
और जिलों में करवाना चाहती है।
आपको बता दें कि 28 और 29 दिसंबर
को पंजाब, असम, आंध्र प्रदेश और
गुजरात के दो-दो जिलों में ड्राई रन किया
गया था। हेल्थ मिनिस्ट्री का कहना है कि
इस ड्रिल का मकसद कोल्ड चेन
मैनेजमेंट, वैक्सीन की सप्लाई, स्टोरेज
और लॉजिस्टिक्स के अलावा पूरी
मशीनरी की तैयारियों का परखना है








युगपक्ष



 📒 CP MEDIA 





 🙏 मोहन थानवी 🙏 


 📰
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com





 अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽