Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

देखें भर्तियां : चिकित्सा विभाग सहित इन विभागों में हजारों वेकेंसियां, आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है


खबरों में बीकानेर



🚰जल बचाओ



🌹पर्यावरण संरक्षण जरूरी




हाईलाइट्स :





Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information 🚩🚩🚩🚩🚩 औरों से हटकर सबसे मिलकर © खबरों में बीकानेर https://bahubhashi.blogspot.com https://bikanerdailynews.com ®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999 🌞:

👇




🌅








*औरों से हटकर सबसे मिलकर*




*
** 












🚪







✍🏻







*

देखें भर्तियां : चिकित्सा विभाग सहित इन विभागों में हजारों वेकेंसियां, आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है

चिकित्सा विभाग में हजारों वैकेंसियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जबकि अन्य विभिन्न विभागों में सैकड़ों भर्तियों के लिए यहां विवरण उपलब्ध करवाया गया है। इमें भी आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक ही है। 

(1)चिकित्सा विभाग ने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है 3736 पदों के लिए होने वाली भर्ती के लिए 19 मई से 18 जून तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे l

(2) टीएचडीसी में 52 पोस्ट
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने ट्रेनी इंजीनियर के 52 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं आवेदन की आखिरी तारीख 6 जून है अधिक जानकारी के लिए देखें वेबसाइट thdc.co.in

(3) इसरो ने अप्रेंटिस के 70 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं आवेदन 2 जून तक किए जा सकते हैं l अधिक जानकारी के लिए देखें www.isro.gov.in

(4) ओपीटीसीएल में 50 पद उड़ीसा पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड ने मैनेजमेंट ट्रेनी के 50 पदों के लिए वैकेंसी जारी की है l आवेदन 31 मई तक किया जा सकता है l उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए देखें वेबसाइट optcl.co.in

(5) बीएमआरसीएल 96 पदों के लिए 31 मई तक 
आवेदन
बेंगलुरू मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड नियर स्टेशन नियंत्रक ट्रेन ऑपरेटरों के चेन्नई पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं l आवेदन करने वाले व्यक्ति दसवीं पास को और साथ ही इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक्स/ दूरसंचार/ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर रखा हो l चयन लिखित परीक्षा और मेडिकल फिटनेस टेस्ट के आधार पर होगा अभ्यर्थी english.bmrc.co.in पर 31 मई 2023 तक आवेदन कर सकते हैं l

(6) 65 पदों पर नौकरी का मौका
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने सिविल,इलेक्ट्रिकल, रेफ्रिजरेशन और आर्किटेक्ट के लिए साइंटिस्ट/इंजीनियर के 65 पदों हेतु आवेदन मांगे हैं इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने 65 फ़ीसदी अंक के साथ संबंधित विषय में इंजीनियरिंग में स्नातक कर रखी हो और आवेदक की आयु 28 वर्ष होनी चाहिए l अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से होगा अभ्यर्थी 
isro.gov.in 25 मई तक अप्लाई कर सकते हैं l


(7) मैनेजर सहित अन्य पदों के लिए अवसर
 न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने मैनेजर, डिप्टी मैनेजर और जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के 128 पदों पर आवेदन मांगे हैं l आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने संबंधित विषय में स्नातक कर रखी हो l डिप्टी मैनेजर के पद के लिए आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए जबकि जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर पद के लिए आयु 18 से 28 वर्ष हो l अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट npcil.nic.in पर 29 मई तक आवेदन कर सकते हैं 

प्रस्तुति
-सुरेंद्र कुमार व्यास,जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद शाखा (पुष्करणा समाज) बीकानेर l

यह सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से संकलित विवरण है विभागीय सूचनाओं को ही अधिकृत और अंतिम सूचना माना जाए - सं






C P MEDIA







खबरों में बीकानेर

Post a Comment

0 Comments