6/recent/ticker-posts

स्वच्छता के लिए सर्वप्रथम सराही गई व्यास कॉलोनी में अतिक्रमणों से पनपी नाले-नालियों की समस्या

खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 / twitter, YouTube के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी ..

 👇👇👇 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ 👇👇👇 🎤🤜 👇👆👇👆👇☝️ .. 👇👇👇 👇
स्वच्छता के लिए सर्वप्रथम सराही गई व्यास कॉलोनी में अतिक्रमणों से पनपी नाले-नालियों की समस्या
👇👇 👇👇👇👇👇
......
......

.....
...
.....
. ✍️ *फोटो लॉन* 📷🎬📸☑️*********🙏👍🙏 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ ... 👇👇👇👇👇👇👇

स्वच्छता के लिए सर्वप्रथम सराही गई व्यास कॉलोनी में अतिक्रमणों से पनपी नाले-नालियों की समस्या

बीकानेर।  स्वच्छता के लिए सर्वप्रथम सराही गई व्यास कॉलोनी में ही अतिक्रमणों के कारण नाले-नालियों की सफाई  सुचारू करने की  दरकार है। ऐसा तभी हो सकता है जब अतिक्रमण हटाते हुए नाले-नालियों का प्रवाह निर्बाध किया जाए। जय नारायण व्यास कॉलोनी बीकानेर की वह पहली कॉलोनी है जहां  स्वच्छता प्रहरी के रूप में सफाई कार्य को जनमानस ने अपने  बूते पर सुचारू करवाया ।  किंतु दुर्भाग्यवश  इसी कॉलोनी के  काफी हिस्सों में अतिक्रमणों की भरमार हो रखी है जिससे पानी निकासी की व्यवस्था बिगड़ी और   लोग परेशान हैं। गंदा पानी सड़कों को तो क्षति पहुंचा ही चुका है, अब तो पानी के घरों में घुसने तक की नौबत है।  क्षेत्र के श्याम आहूजा ने बताया कि बड़ी संख्या में जागरूक लोगों ने  क्षेत्र पार्षद  पूजा भटनागर से मिल कर समस्या से अवगत करवाया व विरोध दर्ज करवाते हुए आशंका  व्यक्त की के गंदा पानी एकत्रित रहने से दूषित वातावरण के कारण क्षेत्र में मच्छर और दूसरे विषैले कीटाणु, हानिकारक जीव जंतु पनपते हैं और इससे बीमारियों की आशंका है। पार्षद पूजा ने कुछ स्थानों पर लोगों के साथ मौका निरीक्षण किया और स्थिति की गंभीरता को समझते हुए इस संबंध में  अपने वार्ड क्षेत्र के   नाले-नालियों से अतिक्रमणों को हटवाने व उनकी नियमित सुचारू सफाई करवाने के लिए  नगर निगम अधिकारियों को पत्र लिखा ।   पत्र में साफ-साफ बताया गया है  कि अतिक्रमणों के कारण नाले नालियों के डटे रहने से पानी निकासी  बाधित है और इससे  क्षेत्र में  पर्यावरण भी दूषित हो रहा है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ