*खबरों में बीकानेर*
औरों से हटकर
सबसे मिलकर
Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information
© खबरों में बीकानेर
https://bahubhashi.blogspot.com
https://bikanerdailynews.com
®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999
--
🖍️
ओशो डायनेमिक मेडिटेशन 21 दिन निःशुल्क कैंप
अजमेर ।
ओशो डायनेमिक मेडिटेशन 1 दिसंबर से 21 दिसंबर तक प्रति दिन प्रातः 8 :00 से 9 :00 बजे , ओशो ध्यान केंद्र, नगीना बाग, अजमेर में स्वामी नरेश रतनानी के संचालन में सुचारु रूप से आयोजन निशुल्क किया गया है जिसमे शहर के विभिन्न साधक लाभ ले रहे हैं आप भी सादर आमंत्रित है।
माँ पद्मा ने इस अवसर पर अपना अनुभव बताये हुवे कहा कि इस ध्यान से व्यक्ति एंजायटी डिप्रेशन अवसाद से बाहर हो जाता है ।
वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ.शंकरलाल स्वामी के समग्र साहित्य पर केंद्रित अंक का लोकार्पण
बीकानेर/ शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान बीकानेर के तत्वावधान में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.शंकर लाल स्वामी के समग्र साहित्य पर केंद्रित अंक का लोकार्पण स्वामी सदन में किया गया। लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी ने की तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समीक्षक-कथाकार अशफाक कादरी थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में संयोजक राजाराम स्वर्णकार ने स्वागत भाषण करते हुए डॉ. शंकरलाल स्वामी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा -
वेला है लोकार्पण, पत्रिका करे प्रकाश,
जीवन सार यही सदा, श्रम गुण करे उजास।।
श्रेष्ठ विपुल साहित्य में, किया शब्द विन्यास,
डा. शंकरलाल का फैले कीर्ति उजास।
मरु नवकिरण के संपादक डॉ. अजय जोशी ने कहा कि मरु नवकिरण हिन्दी की त्रैमासिक पत्रिका है, जो कला साहित्य और संस्कृति को समर्पित रही है, उन्होंने बताया कि अक्टूबर- दिसंबर अंक जो कि डॉ. शंकरलाल स्वामी के समग्र साहित्य पर केंद्रित है, इस अंक में बीस रचनाकारों ने डॉ. स्वामी के समग्र साहित्य पर आलेख लिखे है।
अध्यक्षीय उद्बोधन में राजेन्द्र जोशी जी ने कहा कि वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. शंकरलाल स्वामी पहले ऐसे रचनाकार है जिनके एक हाथ में स्टेथेस्कोप और दूसरे हाथ में साहित्य की कलम है, उन्होंने कहा कि डाॅ.स्वामी के रचनाकर्म से शारीरिक- वैचारिक- मानसिक रोगों और विकारों से निदान पाकर ही लौटता है। जोशी ने कहा कि डॉ. स्वामी समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व बखूबी समझते रहे हैं।
मुख्य अतिथि अशफाक कादरी ने कहा कि डॉ. शंकर लाल स्वामी साहित्य के ऊर्जावान लेखक हैं और सकारात्मक विचारों से नूतन समाज के लिए प्रेरणा पुंज बने हुए हैं।
इससे पहले अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। कवयित्री ज्योति वधवा रंजना ने सस्वर वंदना की।
इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं प्रेरणा प्रतिष्ठान से प्रेमनारायण व्यास, कादम्बिनी क्लब से गिरिराज पारीक, मुक्ति संस्था द्वारा डॉ. शंकरलाल स्वामी का नागरिक अभिनंदन किया गया। अतिथियों द्वारा पुष्पगुच्छ, पुष्प मालाएं, अभिनंदन पत्र, शोल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह अर्पित कर डाॅ.शंकरलाल स्वामी का बहुमान किया गया। अभिनंदन पत्र का वाचन कवियत्री-आलोचक डॉ. रेणुका व्यास ने किया तथा मरू नवकिरण के विशेषांक पर पत्रवाचन कवियत्री कथाकार डॉ. कृष्णा आचार्य ने किया। कार्यक्रम का संचालन कवि बाबू बमचकरी ने किया । राजस्थानी साहित्यकार डॉ गौरीशंकर प्रजापत ने सभी आगन्तुकों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर प्रो.नरसिंह बिन्नानी, मुकेश जैन, डॉ.उर्वशी धवल, दीपिका जैन, सुनीता स्वामी, दिनेश वैष्णव, श्रीकांत स्वामी, विश्वा वैष्णव, विशाल स्वामी, वैभव स्वामी, डॉ.मोहम्मद फारूक चौहान, सुभाषचन्द्र विश्नोई, डॉ.कृष्णलाल विश्नोई, मनीष कुमार जोशी, योगेन्द्रकुमार पुरोहित, महेश उपाध्याय, वरिष्ठ रंगकर्मी बी एल नवीन, हरिकिशन व्यास, डॉ.जगदीश बारहठ, चंद्रशेखर आचार्य, गोपालकुमार व्यास, अरुणा सोनी, टीकमचंद, डॉ.नमामीशंकर आचार्य, अब्दुल शकूर सिसोदिया ने फूलमालाओं से डॉ.शंकरलाल स्वामी का अभिनन्दन किया।
-
सर्वधर्म मैत्री संघ का वार्षिक उत्सव 4 जनवरी को
अजमेर। 30 नवंबर 2024 शनिवार
सर्वधर्म मैत्री संघ का वार्षिक उत्सव 4 जनवरी को मनाया जाएगा । फॉदर कॉसमॉस शेखावत के नेतृत्व में प्रकाश जैन की अध्यक्षता में सेंट कॉन्वेंट स्कूल के परिसर हाल में आयोजित बैठक में महत्व पूर्ण मुद्दों पर भी विस्तृत चर्चा की गई और आवश्यक निर्णय लिए गए । साथ ही संघ का वार्षिक उत्सव 4 जनवरी को मनाने का सर्व सम्मत निर्णय लिया गया । बैठक में सिस्टर अनिशा, तान सिंह शेखावत , महमूद खान, सूरज गुजर, प्रेम प्रकाश,डॉ लाल थदानी , कश्मीर सिंह, प्रकाश सिंह उमरवाल , दिलीप सिंह छाबड़ा, आदि उपस्थित थे और महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी राय रखी ।
-
औरों से हटकर
सबसे मिलकर
Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information
© खबरों में बीकानेर
https://bahubhashi.blogspot.com
https://bikanerdailynews.com
®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999
-
रचाव रौ अेक पहाड़/अरथावै नूवीं दीठ/करै उजळ/आखर दर आखर : कमल रंगा*
बीकानेर 29 नवंबर, 2024 शुक्रवार
प्रज्ञालय संस्थान एवं राजस्थानी युवा लेखक संघ द्वारा अपनी मासिक साहित्यिक नवाचार के तहत ‘प्रकृति’ पर केंद्रित ‘काव्य रंगत-शब्द संगत’ की सातवीं कड़ी नत्थूसर गेट बाहर स्थित लक्ष्मीनारायण रंगा सृजन-सदन में की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार कमल रंगा ने कहा कि कविता करना एक सृजनात्मक चुनौती तो है ही साथ ही रचनाकार को भाव, विचार, बिम्ब एवं शिल्प के प्रति भी सजग रहकर अपनी रचना प्रक्रिया से गुजरना होता है। ऐसे ही नव प्रयोग करते हुए हिन्दी, उर्दू एवं राजस्थानी के विशेष आमंत्रित कवि-शायरों ने आज ‘पहाड़’ के विभिन्न पक्षों को रेखांकित करते हुए काव्य रस-धारा से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। आज की इस कड़ी में कविता, गीत, गजल, हाइकू एवं दोहों से सरोबार इस काव्य रंगत में शब्द की शानदार संगत रही।
मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवि-शिक्षाविद डॉ. नरसिंह बिन्नाणी ने कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से नवाचार के साथ-साथ नवरचना का होना नगर की काव्य परंपरा को समृद्ध करता है। आज पहाड़ पर विभिन्न तरह से कवि-शायरों ने अपनी नवीन दृष्टि एवं नवबोध के साथ नव रचनाओं का महत्वपूर्ण वाचन किया। ऐसे आयोजन के लिए आयोजक एवं संस्था साधुवाद की पात्र है।
कार्यक्रम में वरिष्ठ कवि कमल रंगा ने पहाड़ पर केंद्रित रचना - रचाव रौ अेक पहाड़/अरथावै नूवीं दीठ/करै उजळ/आखर दर आखर... एवं घड़ता झूठ रौ पहाड़/सूंपता लाम्बी चौड़ी/अबखायां ई अबखायां... पेश कर पहाड़ के विभिन्न नव संदर्भ को नई अर्थवता प्रदान की। इसी क्रम में कवि डॉ. नरसिंह बिन्नाणी ने पहाड़ पर केंद्रित अपने हाइकू पेश कर पहाड़ के कई रंगों के केनवास घड़े। जैसे - तपे श्री भोले/पहाड़ है कैलाश/साथ में नंदी... आदि प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में काव्य पाठ करते हुए वरिष्ठ कवयित्री श्रीमती इंद्रा व्यास ने राजस्थानी में अपनी नव रचना - धरती रौ साचौ बीरौ/पहरेदार हूं सच्चौ रक्षक... प्रस्तुत कर पहाड़ की महिमा को सामने रखा। इसी कड़ी में वरिष्ठ कवि जुगल किशोर पुरोहित ने अपने गीत - पर्वतों के अजीब राज सुनो... का सस्वर वाचन कर गीत के मिठास को घोला। कवि कैलाश टाक ने अपनी कविता - गमों का पहाड़ टूटा/लूट-लूटकर जी भर लूटा... के माध्यम से पहाड़ के बेजा दोहन पर पीड़ा व्यक्त की।
कवि गिरिराज पारीक ने अपनी कविता - कहते हैं कठोर/पर उसका भी मन है/उसका भी तन है... के माध्यम से पहाड़ के मानवीयकरण का रूप प्रस्तुत किया। युवा कवि यशस्वी हर्ष ने अपनी रचना- हर पर्वतों को पूजा हमने/फिर छोड़ दिया पर्वत को तन्हा... पेश कर पहाड़ की पीड़ा को उकेरा। कवि शिवशंकर शर्मा ने पहाड़ की भूमिका एवं राष्ट्र रक्षा के संदर्भ में अपनी रचना प्रस्तुत की। तो कवि ऋषि कुमार तंवर ने अपनी कविता में पर्वत एवं मानव के रिश्तों को सामने रखा। कवि हरिशंकर व्यास ने राजस्थानी गीत - पर्वत म्हारै धरम रौ बीरो.. सस्वर प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ शायर जाकिर अदीब एवं कासिम बीकानेरी की पहाड़ पर केंद्रित ताजा गजलों का शानदार वाचन हुआ। प्रारंभ में सभी का स्वागत वरिष्ठ शिक्षाविद राजेश रंगा ने करते हुए आयोजन के महत्व को बताते हुए कहा कि आगामी 8वीं कड़ी माह दिसंबर में ‘प्रकृति’ के महत्वपूर्ण उपक्रम ‘चन्द्रमा’ पर केंद्रित होगी।
कार्यक्रम में भवानी सिंह, भैरूरतन रंगा, अशोक शर्मा, पुनीत रंगा, राहुल आचार्य, सुनील व्यास, हरिनारायण आचार्य, इन्द्रजीत, जीवण लाल, कन्हैयालाल, राजपाल, तोलाराम, अख्तर सहित सभी श्रोताओं ने काव्य रस-धारा का आनंद लिया।
कार्यक्रम का संचालन कवि गिरिराज पारीक ने किया। सभी का आभार युवा संस्कृतिकर्मी आशीष रंगा ने ज्ञापित किया।
-
हमारी वैचारिक प्रतिबद्धताओं को आकार देता है 'निबंध': डॉ. गुप्त
'सृजन संवाद' के तहत डॉ. गौरी शंकर प्रजापत की पुस्तक 'निबंध सबरंग' पर हुई चर्चा
बीकानेर, 29 नवंबर। 'सृजन संवाद' श्रृंखला की दूसरी कड़ी में शुक्रवार को हिंदी के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गौरीशंकर प्रजापत के निबंध संग्रह 'निबंध सबरंग' पर चर्चा की गई।
सूचना केंद्र सभागार में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ आलोचक डॉ. उमाकांत गुप्त थे। उन्होंने कहा कि निबंध हमारी वैचारिक प्रतिबद्धताओं को आकार देता है। उन्होंने कहा कि निबंध सबरंग के सभी नौ निबंध अलग-अलग रंगों के गुलदस्ते की भांति है। इनमें लेखक की परिपक्वता स्पष्ट दिखती है।
अध्यक्षता करते हुए राजेंद्र जोशी ने कहा कि निबंध लेखन सबसे अधिक चुनौती पूर्ण होता है। डॉ. प्रजापत ने लेखकीय दायित्व का बखूबी निर्वहन किया है। उन्होंने कहा कि यह निबंध विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी हैं।
राजभाषा संपर्क अधिकारी हरिशंकर आचार्य ने कहा कि 'सृजन संवाद' श्रृंखला के तहत प्रतिमा हिंदी की अलग-अलग विधाओं की पुस्तक पर चर्चा की जाती है। उन्होंने राजभाषा संपर्क अधिकारी के कार्यों और दायित्वों के बारे में बताया।
डॉ. गौरी शंकर प्रजापत ने कहा कि 'निबंध सबरंग' में निबंध लेखन के सभी पहलुओं को संकलित करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने विभिन्न निबंधों के अंशों का वाचन किया।
डॉ. समीक्षा व्यास ने पुस्तक पर पत्र वाचन किया। उन्होंने सभी निबंधों की विशेषताओं के बारे में बताया।
इस दौरान वरिष्ठ साहित्यकार कमल रंगा, भंवरलाल भ्रमर, डॉ. फारूक चौहान, जुगल पुरोहित, अब्दुल शकूर सिसोदिया, डॉ. अजय जोशी, सहायक जनसंपर्क अधिकारी निकिता भाटी ने पुस्तक के विभिन्न पहलुओं पर विचार रखे। राजाराम स्वर्णकार ने स्वागत उद्बोधन दिया। डॉ. प्रशांत बिस्सा ने आभार जताया।
संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित फोटो प्रदर्शनी का हुआ समापन
बीकानेर, 29 नवम्बर। सूचना केंद्र सभागार में संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का शुक्रवार को समापन हुआ। अंतिम दिन अनेक लोगों ने इसका अवलोकन किया। श्री नेहरू शारदा पीठ पीजी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रशांत बिस्सा, डॉ. समीक्षा व्यास, मनीषा गांधी आदि ने विद्यार्थियों के साथ प्रदर्शनी को देखा। डॉ. बिस्सा ने कहा कि ऐसी प्रदर्शनियां विद्यार्थियों के लिए बेहद उपयोगी साबित होंगी। समय-समय पर ऐसे आयोजन होने चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान पूरी दुनिया के लिए मिसाल है। संविधान ने हमें एक सूत्र में बांधा है। हमें संविधान निर्माताओं और संविधान के प्रति कृतज्ञ होना चाहिए। वरिष्ठ साहित्यकार राजेंद्र जोशी ने कहा कि संविधान सही मायनों में देश की आत्मा है। यह प्रत्येक नागरिक को समान रूप से आगे बढ़ने के अवसर देता है। सहायक जनसंपर्क अधिकारी निकिता भाटी ने बताया कि प्रदर्शनी का उद्घाटन राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे ने संविधान दिवस के अवसर पर रवींद्र रंगमंच पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान किया। इसके पश्चात तीन दिनों तक इसे सूचना केंद्र में आमजन के अवलोकनार्थ रखा गया।
बीकानेर : शिविर में 70 युवाओं ने किया रक्तदान
बीकानेर 29 नवम्बर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड, स्थानीय संघ, बीकानेर के तत्वावधान मे शुक्रवार को त्यागी वाटिका स्थित स्थानीय संघ के सभागार में स्व. सुभाष चन्द्र, स्व. कैलाश कुमार एवं स्व. डूंगरमल सुथार की 11वीं पुण्यतिथी एवं स्व. बृजमोहन पुरोहित की चतुर्थ स्मृति में ग्याहरवां विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदान शिविर का शुभारम्भ डाॅ0 विमला डूकवाल-राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राजेश चूरा-प्रधान, केषरी चन्द सुथार-उप प्रधान, पी0के0मित्तल-चैयरमेन भारत स्काउट गाइड, निखिल माथुर-एच.डी.एफ.सी. बैंक द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।
रक्तदान शिविर में अरविन्द कुमार भटट्, उपमहाप्रबन्धक, एसबीआई, बीकानेर ने दिवंगत पुण्य आत्मओं को श्रंद्वाजली अर्पित कर रक्तदाताओ का हौसला अफजाई कर शुभकामनाएं।
राजस्थान पशुचिकित्सा एवं विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के निदेशक हेमन्त दाधीच के नेतृत्व में महाविद्यालय के युवा छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ कर रक्तदान किया, के0के0 खत्री-व्याख्याता के नेतृत्व में जैन स्नातकोतर महाविद्यालय के रोवर्स, एन.सी.सी. के केडेट्स, एस.बी.आई. के कार्मिक, स्काउट गाइड के रोवर्स-रेंजर्स, स्काउटर-गाइडर, समाज, परिवार के युवाओं, युवतियों ने उत्साह के साथ रक्तदान किया।
राजकीय पी0बी0एम0 हाॅस्पीटल के रक्तकोष (ब्लड बैंक) विभाग की टीम ने डाॅं0 कुलदीप मेहरा के निर्देशन में कुल रक्त संग्रहित किया।
इस रक्तदान शिविर में देवानंद पुरोहित, विजय शंकर आचार्य, रामजस लिखाला, जसवंत सिंह राजपुरोहित, घनष्याम व्यास, मांगीलाल सुथार, रवि कुमार चाहर, भालाराम, गोविन्द सुथार, घनष्याम स्वामी ने रक्तदान शिविर की व्यवस्थाओं में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
राजस्थान ब्राह्मण मंच ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा का स्वागत और अभिनंदन किया 👇
संपत पैलेस के पीछे श्री महावीर हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव मनाया
गंगाशहर स्थित नोखा रोड़ संपत पैलेस के पीछे
श्री महावीर हनुमान मंदिर में आज शाम 7:00 बजे भव्यरूप से हनुमान जन्मोउत्सव मनाया गया (हनुमान बाबा) की प्रतिमा को भारतीय मुद्रा से सजाया गया शाम को 5:00 बजे सुंदरकांड का पाठ मेघराज सोनी एंड पार्टी द्वारा शानदार तरीके से किया गया मंदिर में हनुमान बाबा की अद्भुत है और सालासर धाम को ध्यान में रखकर प्रतिमा सजाई गई है इस मंदिर में अनेकों चमत्कारी उदाहरण हैं अनेको लोगों की मनोकामनाएं ध्यान लगाने से पूरी होती है यहां पंडित अशोक जोशी पूरे आस्था से सेवा पूजा करते हैं इस मंदिर का निर्माण 2009 मे चतुर्भुज हनुमान तोलाराम बोथरा परिवार दूारा बनाया गया था
आज की इस महाआरती मे बीकाजी ग्रुप के चेयरमैन शिवरतन जी अग्रवाल फन्ना बाबू
बीकानेर पुलिस अधीक्षक तेजस्वी गौतम गंगाशहर थाने के थानेदार
श्री नवनीत जी कन्हैयालाल बोथरा मेघराज बोथरा अजय कुमार बोथरा व गंगाशहर के नागरिकों ने पूजा अर्चना कर हनुमान बाबा का आशिर्वाद लिया
राजस्थान ब्राह्मण मंच ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा का स्वागत और अभिनंदन किया
बीकानेर 6 मार्च। राजस्थान ब्राह्मण मंच की ओर से गुरुवार को सर्किट हाउस में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा का स्वागत और अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर राजस्थान ब्राह्मण मंच के प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल शर्मा और अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की प्रदेश अध्यक्ष सुनीता गौड़ ने श्री शर्मा के साथ ब्राह्मण समाज के विकास से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की। बनवारी लाल शर्मा, श्री वाई के योगी, सरवन पालीवाल, एडवोकेट कुलदीप शर्मा,ने श्री शर्मा को साफा पहना कर स्वागत किया। सुनीता गौड़,सविता गौड़,विनीता तेलंग ने शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत और अभिनंदन किया।
इस अवसर पर ब्राहमण समाज के एडवोकेट विनोद गौड़, नरेंद्र नाथ पारीक ,प्रमोद शर्मा, तरुण शर्मा , डॉ शिव प्रकाश जोशी,संतोष शर्मा, सुभाष दाधीच ,भानु प्रकाश शर्मा ,पीयूष गौड़, जगबीर शर्मा, शुभम पांडे, अरविंद गौड़, नोरेंदर शर्मा, चंद्रकांत शर्मा मनोज पारीक , संजय तिवारी, श्री रमेश शर्मा उपस्थित थे
0 Comments
write views