कविताओं ने भरा जोश वीर रस बरसा

शुभ तुलसी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कवि सम्मेलन आयोजित
वीर रस की कविताओं से सराबोर हुआ रवीन्द्र रंगमंच
बीकानेर। खचाखच भरे रवीन्द्र रंगमंच में ओजस्वी व वीर रस के लोकप्रिय कवि डॉ. हरि ओम पंवार के कविता पाठ से सभी श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। शुभ तुलसी चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में गुरुवार रात्रि को आयोजित कवि सम्मेलन में डॉ. हरि ओम पंवार ने स्वच्छ भारत अभियान तथा काला धन आदि प्रस्तुतियां देकर उपस्थितजनों में वीर रस का संचार किया। शुभ तुलसी चैरिटेबल ट्रस्ट के सूर्यप्रकाश सामसुखा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य महावीर रांका ने कहा कि कवि-साहित्यकारों का देश की संस्कृति को संजोए रखने में अहम् भूमिका है। कवि सम्मेलन में दिल्ली से डॉ. सुनील जोगी, लखनऊ से डॉ. सुमन दुबे, ग्वालियर से तेजनारायण शर्मा, जबलपुर से सुदीप भोला तथा दिल्ली से शंभु शिखर जैसे विख्यात कवियों ने देर रात तक कविता पाठ करके आस्था, विरासत और संस्कृति की बात कही।
-✍️  मोहन थानवी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ