6/recent/ticker-posts

डूंगर कॉलेज में एडमिशन :: ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 20 जून, मेगा जॉब फेयर के लिए भी होगा पंजीयन

बीकानेर 18 जून 2018।  संभाग के सबसे बड़े राजकीय डूंगर महाविद्यालय में सत्र 2018 19 के लिए स्नातक प्रथम वर्ष में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया जारी है । इस संबंध में कॉलेज में आयोजित प्रेस वार्ता में प्राचार्य बेला भनोट ने विस्तार से जानकारी दी और विद्यार्थियों से यह अपील भी की थी जुलाई माह में पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान में लगने वाले मेगा जॉब फेयर के लिए पंजीयन भी करवा लेवे । मेगा जॉब फेयर 25- 26 जुलाई 2018 को राज्य सरकार के आईटी एंड सी विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है। बीकानेर के अलावा जॉब के सीकर श्री गंगानगर और झुंझुनू में भी आयोजित किया जाएगा।  महाविद्यालय के स्नातक नोडल प्रभारी डॉक्टर शशि शर्मा ने बताया कि आनलाइन प्रवेश आवेदन की अंतिम तिथि 20 जून के दिन मध्य रात्रि 12:00 बजे से पूर्व तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को एस एस ओ आईडी काम में लेनी है ।  एचटीई डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन पर डीसीई में यूजी एडमिशन पर इच्छित कॉलेज का चयन कर आवेदन ऑनलाइन भरना है।  2016, 2017 और 2018 के विद्यार्थियों को अंकतालिका की आवश्यकता नहीं होगी।  उनका बोर्ड  डेटा स्वत: भर जाता है ।  जल्दी से जल्दी आवेदन करें क्योंकि लास्ट दिन सर्वर पर लोड हो जाने के कारण परेशानी आ सकती है । प्रवेश व प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन 25 जून को किया जाएगा।  इस सूची में आए विद्यार्थियों को आवेदन पत्र और बधाई पत्र की प्रति के साथ मूल दस्तावेज सत्यापित करवाने होंगे। कॉलेज में सत्यापन के लिए संकाय वार कक्ष निर्धारित किए गए हैं । वाणिज्य वर्ग का 54 नंबर कक्ष में और कला वर्ग का एक नंबर कक्ष में तथा विज्ञान वर्ग से आवेदनों का सत्यापन विज्ञान भवन में वनस्पति विभाग में 26 जून से किया जाएगा।  सत्यापन करवाने के बाद अभ्यर्थियों को ई-मित्र पर निर्धारित शुल्क जमा करवाना होगा। सत्यापन नहीं करवाने या सत्यापन करवाने के बाद  शुल्क जमा नहीं करवाने पर संबंधित अभ्यर्थी प्रवेश प्रक्रिया  से बाहर हो जाएंगे।  सत्यापन करवाने और शुल्क जमा करवाने की लास्ट डेट 3 जुलाई है । कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर बेला भनोत ने बताया कि इस सत्र में कला वर्ग में 1760 वाणिज्य वर्ग में 640 और विज्ञान वर्ग में 700 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा । कला संकाय के प्रवेश प्रभारी डॉ मोहम्मद हुसैन वाणिज्य संकाय के डॉक्टर संजय इस्सर और विज्ञान वर्ग के डॉक्टर अजय नागर रहेंगे। अभ्यर्थियों की सहायता के लिए एक हेल्प डेस्क का गठन किया गया है जिसके प्रभारी डॉक्टर रामकरण गहलोत है ।स्नातकोत्तर प्रवेश नोडल अधिकारी डॉक्टर एम डी शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा इस सत्र से महाविद्यालय में पांच विषयों की स्ववित्तपोषित सीटों को राजकीय मद में स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। जिसमें राजस्थानी चित्रकला एवं वाणिज्य के विषय शामिल है । इन सभी विषयों में इस सत्र  से विद्यार्थियों को निर्धारित राजकीय शुल्क ही जमा करवाना होगा।  प्राचार्य डॉ बेला भनोत ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कला वर्ग में इस वर्ष 20 सीटों की तथा विज्ञान के विषयों में 10 सीटों की वृद्धि के कारण कला वर्ग में 60 सीटों विज्ञान वर्ग में 30 सीटों के लिए प्रवेश प्रारंभ होने पर प्रवेश जाएंगे कॉलेज स्टाफ का परिचय प्रवक्ता डॉक्टर राजेंद्र पुरोहित ने करवाया।
- मोहन थानवी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ