सिंधी समाज के बच्चों ने जानी सिंधु महाकुंभ की महत्ता

बीकानेर 11 जून 2018। भारतीय सिन्धु सभा के तत्वावधान में आज धोबी तलाई में समाज के लोगों और बच्चों को 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाली परेड में सिंधी समाज की झांकी शामिल करने सहित कुल पांच प्रमुख मांगों को लेकर जयपुर में प्रस्तावित महाकुंभ के बारे में जानकारी दी गई।  अवसर चौथा बाल सिंधी संस्कार शिविर का समापन का था जिसमें बच्चों को सम्मानित  किया गया। सिंधी रीति रिवाज और परंपराओं के बारे में लालचंद तुलसियानी ने बताया तथा बच्चों को सिंधी में ही बोलचाल करने का आव्हान किया। अनिल तुलसियानी अनिल डेंबला हासानंद मंघवानी लक्ष्मण किसनानी सुरेश केसवानी आदि अतिथियों ने शिविर प्रतिभागी लगभग 15 बच्चों को प्रमाण पत्र शिक्षण सामग्री अन्य उपहार देकर सम्मानित किया। कांता हेमनानी और वर्षा लखानी के मार्गदर्शन में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर शाबाशी पाई । किशन सदारंगानी ने बताया कि इस अवसर पर बच्चों से संवाद सिंधी में किया गया और सिंधी समाज की पांच प्रमुख मांगों को लेकर जयपुर में होने वाले ही सिंधु महाकुंभ की जानकारी दी वह इसकी महत्ता बताइ गई। बच्चों ने सिंधु महाकुंभ के प्रति जिज्ञासा प्रकट कि इस पर जयपुर से आमंत्रित शिक्षिका जया केसवानी नहीं बताया कि ने बताया कि जयपुर में 17 जून को  सिंधु महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बीकानेर से बड़ी संख्या में सिंधी समाज के लोग शामिल होंगे । शिक्षिका कमला सदारंगानी भारती ग्वालानी कांता वाधवानी और जयपुर की जया केसवानी ने बच्चों को सिंधी गीत और सिंधी लोक कथाओं के बारे में भी जानकारी दी ।

- मोहन थानवी

टिप्पणियाँ