*खबरों में बीकानेर*
*खबरों में बीकानेर*

📝

ओल्ड फिल्म पोस्टर प्रदर्शनी के बैनर का हुआ विमोचन
नौशाद एकेडमी आफ हिंदुस्तानी संगीत व अमन कला केंद्र द्वारा दो दिवसीय ओल्ड फिल्म पोस्टर प्रदर्शनी 7 व 8 दिसंबर को राजमाता सुदर्शन कला दीर्घा में सुबह 11:00 से शाम 6:00 बजे तक प्रस्तावित ओल्ड फिल्म पोस्टर प्रदर्शनी के फ्लेक्स बैनर का विमोचन एक होटल में किया गया।
संस्था के अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने बताया कि इस अवसर समाजसेवी इकबाल हुसैन समेजा संगीत प्रेमी एन डी रंगा भाजपा नेत्री डॉ मीना आसोपा रितेश अरोड़ा गायक एम रफीक कादरी अनवर अजमेरी सिराजुद्दीन खोखर परितोष झा इरफान भाई फोटोग्राफर अशोक सोनी जसमतिया नरेंद्र नांद सिंह संजीव एरन राजेश अरोड़ा दर्शन सिंह इंद्र कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।
साथ ही दो दिवसीय संगीत कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा । संगीत कार्यक्रम समय दोपहर 12 से 2:00 बजे तक रहेगा।
लक्ष्य प्रमाणित करने राज्य स्तरीय दल ने किया नापासर और पांचू अस्पताल के लेबर रूम का निरीक्षण एवं मूल्यांकन

बीकानेर, 30 नवंबर। भारत सरकार के 'लक्ष्य' प्रमाणन कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नापासर और पांचू के लेबर रूम को श्रेष्ठ गुणवत्तापूर्ण प्रमाणित करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य निदेशालय जयपुर से आए राज्य स्तरीय दल ने अस्पताल का निरीक्षण तथा मूल्यांकन किया। राजकीय चिकित्सालय में गुणवत्तापूर्ण प्रसव सेवाओं के संदर्भ में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के राज्य नोडल अधिकारी डॉ पवन कुमार तथा वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी सरोज बाला ने अस्पताल प्रभारी एवं स्टाफ के साथ प्रत्येक बिंदु पर समीक्षा की। उन्होंने आवश्यकता अनुसार कुछ बिंदुओं पर सुधार करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला जिला गुणवत्ता प्रबंधक सुनील सेन मौजूद रहे। सीएमएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने जानकारी दी कि राज्य स्तरीय मूल्यांकन में उत्तीर्ण होने पर स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के दल द्वारा जांच एवं मूल्यांकन किया जाएगा। जिसमें उत्तीर्ण होने पर यानीकि लक्ष्य प्रमाणित होने पर अस्पताल को लेबर रूम के लिए प्रतिवर्ष 3 लाख रुपए की दर से 3 साल तक कुल 9 लाख रुपए मिलेंगे जिन्हें सेवा विस्तार व उन्नयन के लिए उपयोग किया जा सकेगा।
सिनेमा प्रेमियों के लिए अनमोल तोहफा दो दिवसीय हिंदी सिनेमा के 100 साल ओल्ड फ़िल्म पोस्टर प्रदर्शनी फिल्म संगीत कार्यक्रम 7 दिसंबर से
बीकानेर 30 नवंबर 2024 शनिवार
नोशाद एकेडमी ऑफ हिंदुस्तानी संगीत व अमन कला केंद्र बीकानेर द्वारा 7 व 8 दिसम्बर को राजमाता सुदर्शना कला दीर्घा होटल लाल जी के सामने स्टेशन रोड पर दो दिवसीय ओल्ड फ़िल्म पोस्टर प्रदर्शनी व फिल्म संगीत कार्यक्रम का उद्घाटन 7 दिसंबर सुबह 11 बजे किया जाएगा संस्था के अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने बताया कि उदघाटन समारोह के मुख्य इकबाल हुसैन समेजा डायरेक्टर रॉयल इन रानी बाजार होंगे अध्यक्षता संयुक्त रूप से एन डी रंगा अध्यक्ष सखा संगम व डॉ मीना आसोपा करेंगे विशिष्ट अतिथि लियाकत अली कॉन्ट्रैक्टर डॉ मुकेश सिंघल यशपाल नागपाल एम आर मुगल मास्टर अमीर चेतन प्रकाश सोनी समुद्र सिंह राठौड़ शिव शंकर सिंह यादव होंगे संस्था के अनवर अजमेरी ने बताया कि 8 दिसंबर दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक ही मेन धर्मेंद्र के जन्मदिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रितेश अरोड़ा डायरेक्टर कंप्यूटर education Dot com जय नारायण व्यास कॉलोनी होंगे अध्यक्षता संयुक्त रूप से डॉ डी पी पच्चीसिया अध्यक्ष जिला उद्योग संघ व डॉ श्वेत गोस्वामी अकादमिक निदेशक सिंथेसिस होंगे विशिष्ट अतिथि डॉ श्याम अग्रवाल डॉ सीताराम गोठवाल पत्रकार प्रकाश पुगलिया डॉ अशोक मीणा अविनाश भार्गव राजीव गोस्वामी परितोष झा नरेंद्र नांद सिंह रामरतन भादू संजीव एरन यशबंशी माथुर सुशील यादव होंगे सिनेमा के 100 साल ओल्ड फ़िल्म पोस्टर प्रदर्शनी 1930 से 1950 के फ्लेक्स बेनर व 1951 से 2000 तक ओरिजनल फिल्मों के पोस्टर प्रदर्शनी व संगीत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा आप सादर आमंत्रित है प्रवेश फ्री रहेगा
स्पोर्ट क्लाइम्बिंग का जोनल कम्पीटिशन अहमदाबाद में सम्पन्न-सीकर के अनिरूद्ध स्पीड के चैम्पियन
आईएमएफ वेस्ट जोन स्पोर्ट क्लाइम्बिंग कमेटी द्वारा आयोजित होने वाला 28वां वेस्ट जोन स्पोर्ट क्लाइम्बिंग कम्पीटिशन अहमदाबाद के स्पोर्ट काम्पलेक्स में निर्मित कृत्रिम क्लाइम्बिंग वॉल परिसर में सम्पन्न हुआ ।कमेटी के टेक्निकल डेलिगेट आर के शर्मा ने बताया कि स्पीड प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग में सीकर के अनिरूद्ध बेनीवाल चैम्पियन बने । निर्णायक के रूप में बीकानेर के रोहिताश्व बिस्सा, अंडर स्टडी जज पार्थ मंगल, रूटसेटर व तकनीकी सहयोग रविन्द्र सिंह राठौड़, डाल सिंह व सवाई सिंह ने दिया ।
*खबरों में बीकानेर*
29 नवम्बर 2024 शुक्रवार
bahubhashi.blogspot.com
बीकानेर में फ्लर्ड लाइट मैच होगा, महिला ओपन टी-20 क्रिकेट चैम्पियनशिप 13 दिसंबर से
संचालन के लिए महिला विंग गठित
"क्रिकेट विश्व का सबसे लोकप्रिय खेल है। एक ऐसा खेल जिसे आज भारत के हर शहर और गांव की गली, हर चौक, हर छोटे-बड़े मैदान में बच्चों से लेकर युवा और बुजुर्ग तक खेलते हैं, स्वस्थ रहते हैं और आनन्दित होते हैं।"
बीकानेर। बीकानेर में पहली बार महिलाओं की राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता महिला ओपन टी-20 क्रिकेट चैम्पियनशिप 2024 का आयोजन पायोनियर एडवेंचर सोसायटी की महिला विंग द्वारा 13 से 19 दिसम्बर तक सार्दुल क्लब मैदान में होगा।
यह जानकारी आज आयोजित प्रेसवार्ता में पायोनियर एडवेंचर सोसायटी के महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती सुषमा बिस्सा ने दी। श्रीमती सुषमा बिस्सा ने इसके उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि क्रिकेट की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब यह खेल महिलाओं के लिए भी रूचिकर बनता जा रहा है। इसलिए पायोनियर एडवेंचर सोसायटी महिलाओं की खेल में ज्यादा से ज्यादा हिस्सेदारी बढ़ाने, उन्हें तन-मन से चुस्त, दुरुस्त रखने की दिशा में एक कदम बढ़ाते हुए महिलाओं के लिए नेशनल स्तर की महिला ओपन टी-20 क्रिकेट चैम्पियनशिप २०२४ का आयोजन करवाने जा रही है।
नरेश अग्रवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 12 टीमें भाग ले रही हैं। इनमें दस टीमें भारत के अलग-अलग राज्यों से शामिल होंगी और दो टीमें बीकानेर की रहेंगी।
सोसायटी की क्रिकेट प्रतियोगिता संयोजक आशा ओझा ने बताया कि ऐसा आयोजन बीकानेर शहर में पहली बार हो रहा है, जब महिलाऐं भी रात के समय फ्लर्ड लाइट मैच खेलेंगी, वह भी नेशनल स्तर की, इस प्रतियोगिता की तैयारियां सोसायटी द्वारा जोर-शोर के साथ की जा रही है।
पायोनियर एडवेंचर सोसायटी के सचिव आर के शर्मा ने बताया कि सोसायटी एडवेंचर को लेकर अनेक आयोजन करवाती रहती है। लेकिन पिछले लम्बे समय से हमारा उद्देश्य महिलाओं का खेल के प्रति, स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता लाने का है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए हमने महिला विंग की स्थापना कर अध्यक्ष श्रीमती सुषमा बिस्सा को इसकी जिम्मेदारी सौंपी। जिसे इन्होंने महिलाओं के हित में तुरंत स्वीकार करते हुए कार्ययोजना बनानी शुरु की। इसका परिणाम यह रहा कि हम जल्द ही बीकानेर के लिए एक बड़ा यादगार आयोजन कर इसकी शुरुआत कर रहे हैं। इसके बाद हमारा उद्देश्य अन्य खेल गतिविधियों को बढ़ाना भी है, जो पारम्परिक भी हैं और जो लुप्त प्राय हो रहे हैं। उन खेलों के माध्यम से हमारी खेल धरोहर को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।
सदस्य सुरेश गुप्ता ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता टी-20 महिलाओं की, महिलाओं के लिए है। हमारा प्रयास रहेगा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में महिलाऐं इस खेल को देखें, इसकी साक्षी बने, इसके माध्यम से वे स्वयं भी खेल की ओर आकृष्ट हों।
नेशनल एडवेंचर फाउण्डेशन के निदेशक एवं पायोनियर एडवेंचर सोसायटी के सदस्य रोहिताष बिस्सा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली प्रतिभागियों के लिए आकर्षक इनाम भी रखे जाएंगे और बाहर से आने वाली महिलाऐें बीकानेर से यादगार पल लेकर जाएं जो अविस्मरणीय हों, इसके लिए सोसायटी प्रयास कर रही है। इस संबंध में सोसायटी कार्य योजना बना रही है। इस अवसर पर प्रतियोगिता के बैनर का विमोचन बिरजु प्यारे, निशा पंचारिया, मेघा श्रीमाली, अर्चना, नेहा छंगाणी, वंदना, हिमांशी, प्रेरणा पारीक आदि उपस्थितजनों ने किया।
सफल संचालन के लिए महिला विंग का किया गठन
सोसायटी की महिला विंग अध्यक्ष सुषमा बिस्सा ने बताया कि महिलाओं का खेल में ज्यादा से ज्यादा रुझान हो, इस उद्देश्य को लेकर सोसायटी निरन्तर काम करेगी। इसके लिए महिला विंग का गठन किया गया है। इसमें एडवोकेट सुमन शेखावत, सुमन छाजेड़, डॉ. आशु मलिक, सुहानी शर्मा, प्रेरणा पारीक, पूजा आचार्य जोशी, ईशा गुप्ता, आशा ओझा, प्रोमिला गौतम, सोनिका सैन, राजनन्दनी शामिल हैं।
0 Comments
write views