Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Crime Report





*खबरों में बीकानेर*







बीकानेर : वैष्णोधाम के पास एक मकान से गहने-सामान चोरी करने के दो आरोपी गिरफ्तार 

बीकानेर 1 दिसम्बर 2024 रविवार 

जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित एक मकान में हुई चोरी का खुलासा हो गया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


पुलिस के अनुसार, वैष्णाधाम के पास बोथरा कॉलोनी निवासी कुसुम रानी ने रिपोर्ट दी थी कि 29 और 30 नवंबर की रात अज्ञात चोर मकान में घुसकर सोने-चांदी के जेवरात और कीमती सामान चोरी कर ले गए। मामला दर्ज होने के पुलिस जांच में जुट गई। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। कार्यवाही के दौरान उदासर निवासी 23 वर्षीय हरिकिशन भाट व पेमासर रोड निवासी 21 वर्षीय रवि नायक को दबोच लिया गया।


कार्यवाही करने वाली टीम में उपनिरीक्षक नरेन्द्र कुमार, हैड कांस्‍टेबल रोहिताश भारी, हैड कानि विजय सिंह, कानि कपिल, हरफूल, प्रताप, प्रभुराम, ईमीचंद, रविकुमार शामिल रहे।


बीकानेर : महिला के पास अवैध गांजा मिला, आरोपी गिरफ्तार 

बीकानेर 30 नवंबर शनिवार 

बीते दिन बीकानेर पुलिस ने शहरी इलाके में  31 वर्षीय एक महिला को अवैध रूप से गांजा बेचते हुए गिरफ्तार किया। मामला मुक्‍ताप्रसाद नगर थाना का बताया जा रहा है ।


पुलिस के अनुसार, रामपुरा बस्ती बाईपास रोड़ पुलिया क्षेत्र में पुलिस ने संदिग्ध एक महिला को रोककर पूछताछ की। उसने अपना नाम ज्‍योति कंवर निवासी मुक्‍ताप्रसाद नगर बताया। इस दौरान उसके पास करीब 630 ग्राम अवैध गांजा मिला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्‍ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


बीकानेर : वृद्ध महिला से चेन स्‍नेचिंग का एक आरोपी, गिरफ्तार 

बीकानेर 30 नवंबर 2024 शनिवार 


गांधी चौक गंगाशहर में घर के बाहर बैठी वृद्ध महिला से चेन स्‍नेचिंग की वारदात करने के दो आरोपियों में से एक को गंगाशहर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । मामले का खुलासा करते हुए थानाप्रभारी समरवीर सिंह ने बताया कि 14 नवंबर को गांधी चौक में एक वृद्ध महिला अपने घर के बाहर बैठी थी। इस दौरान दो युवक बाइक पर आए और महिला की चेन छीनकर भाग गए। घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपी भूपेंद्र उर्फ अनु निवासी चौपड़ा बस्ती गंगाशहर को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया।





युवक-युवती पर लाठी, सरियों व तलवार से हमला, तीन नामजद सहित अन्‍य के खिलाफ मामला दर्ज

केईएम रोड पर युवक पर चाकू चलाया, मारपीट कर फरार हुआ आरोपी


बीकानेर के कोटगेट पुलिस थाना क्षेत्र में आपसी विवाद को लेकर एक युवक को चाकू घोंपकर जख्‍मी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक जने के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।


पुलिस के अनुसार, बडी जस्‍सोलाई रामदेवजी मंदिर क्षेत्र निवासी विजय जनागल पुत्र ओमप्रकाश की रिपोर्ट पर आरोपी विक्‍की पठान के खिलाफ मामला दर्ज किया है। परिवादी ने बताया कि वह पांच अप्रैल को बंटी पठान को रुपए देने जा रहा था। इस दरम्‍यान केईएम रोड पर उसकी विक्‍की पठान के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आरोपी ने चाकू निकाल कर उसके पैर में घोप दिया और मारपीट कर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा विभिन्‍न धारा व एससी, एसटी एक्‍ट के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच सीओ सिटी दीपचंद को सौंपी गई है।


कोटगेट थाना क्षेत्र में स्थित संडे मार्केट में भाई व बहन के साथ लाठी, सरियों व तलवार से हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तीन नामजद सहित अन्‍य जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, कमला कॉलोनी निवासी आसिफ अली पुत्र सिकन्‍दर अली ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि तीन अप्रैल को मावा पटटी संडे मार्केट पर वह अपनी बहन अलताफ बानो के साथ बैठा था। रात्रि करीब साढे नौ बजे जावेद पुत्र पीर मोहम्‍मद, टीपू पुत्री हाजी मोहम्‍मद, रफीक पुत्र सत्‍तार मोहम्‍मद व तीन-चार अन्‍य जने लाठी, सरिये व तलवार लेकर आए और मुझे मारने लगे। इस दौरान मेरी बहन अलताफ बानो मुझे बचाने आई तो उस पर भी जान से मारने की नियत से हमला किया गया। अलताफ बानो गर्भावस्‍था में है।















*खबरों में बीकानेर*









📝











Post a Comment

0 Comments