Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीकानेर में यहां चलती है बच्चों की ट्रेन, 10 दिन और मुफ़्त सैर का मजा लेंगे नौनिहाल




औरों से हटकर सबसे मिलकर


bahubhashi.blogspot.com
2 दिसंबर 2025 मंगलवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

बीकानेर में यहां चलती है बच्चों की ट्रेन, 10 दिन और मुफ़्त सैर का मजा लेंगे नौनिहाल 




https://bahubhashi.blogspot.com

बीकानेर में यहां चलती है बच्चों की ट्रेन, 10 दिन और मुफ़्त सैर का मजा लेंगे नौनिहाल 

टॉय ट्रेन की निःशुल्क यात्रा अवधि में हुयी 10 दिन की वृद्धि 
 
14 दिसंबर बाल दिवस से बीकानेर के पब्लिक पार्क में प्रायोगिक रूप से शुरू हुई टॉय ट्रेन की निशुल्क यात्रा बच्चों को खूब लुभा रही है। विगत 15 दिनों में लगभग 4000 बच्चों व महिलाओं ने इस ट्रेन की यात्रा की है। बच्चों के उत्साह व जनता के इस पार्क के प्रति बढ़ रहे रूझान को देखते हुए इस टाॅय ट्रेन की निःशुल्क यात्रा को आगामी 10 दिनों के लिये और बढ़ा दिया गया है। निकट भविष्य में ट्रेन में बैठने के लिये लिया जाने वाला किराया बीकानेर विकास प्राधिकरण से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार ही होगा। प्रतिदिन सांय 4 से 7 बजे तक इस पार्क में आ रहे बच्चे इस यात्रा का बेहद लुत्फ उठा रहे हैं। रेलगाड़ी के चलने पर इसके बजने वाले हार्न की आवाज व पेड़ पौधों के बीच से ट्रेन के गुजरने पर यह अनायास ही बच्चों को वास्तविक रेल में बैठे होने की सुखद अनुभूति करवाती है। ट्रेन के भीतर लाईटें लगाये जाने की वजह से रात में ट्रेन में बैठने पर लोगों में सेल्फी का क्रेज भी देखने को मिलता है। शनिवार व रविवार को भीड़ को संभालने के लिए विशेष व्यवस्था की जाती है। मौके पर ही बच्चों के लिए फूड जोन भी बनाया गया है जहां पर पर्यटकों को उच्च गुणवत्ता वाले खा़द्य पदार्थ उपलब्ध करवाये जा रहे हैं एवं आने वाले दिनों में भी इसका और भी अधिक विस्तार किया जायेगा। इसके अलावा यहां झूलों की व्यवस्था भी की जा रही है। आने वाले दिनों में पार्क के भीतर ही वाहनों को सुव्यवस्थित ढंग से खड़े करने की व्यवस्था भी की जा रही है जिससे सड़कों पर लगने वाले अनावश्यक जाम से भी बचा जा सकेगा।
पार्क संचालक सुनीलम ने बताया कि पार्क को विकसित करने का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। बीकानेर विकास प्राधिकरण व मोदी डेयरी के मध्य हुए एमओयू के तहत फर्म द्वारा पार्क में 2000 पौधे लगाये जायेंगे जिसमें से लगभग 700 पौधे लगाये जा चुके हैं एवं शेष भी बहुत जल्दी ही लगा दिये जायेंगे। पूरे पार्क में हरी दूब भी लगाया जाना प्रस्तावित है ताकि आने वालेे लोगों को यहां आकर एक सुखद अनुभव हो सके।
 

Post a Comment

0 Comments