औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
2 दिसंबर 2025 मंगलवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
बीकानेर में बढ़ती चोरियों, ट्रैफिक अव्यवस्था और नशा रोकथाम पर सख्त कदम की मांग
1 दिसंबर 2025
बीकानेर में बढ़ती चोरियों, ट्रैफिक अव्यवस्था और नशा रोकथाम पर सख्त कदम की मांग
भाजपा शहर अध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने SP कावेंद्र सिंह से की मुलाकात
बीकानेर। शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं, यातायात अव्यवस्था और नशे के बढ़ते प्रभाव को लेकर भाजपा शहर अध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह से मुलाकात की।
मुलाकात में उन्होंने शहर की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।
शहर अध्यक्ष ने कहा कि बीकानेर में लगातार हो रही चोरियों से आमजन असुरक्षित महसूस कर रहा है, इसलिए पुलिस गश्त बढ़ाई जाए और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
उन्होंने गोगागेट सर्किल सहित अनेक स्थानों पर बसों के बिना बस स्टैंड के सड़क पर रुकने से उत्पन्न लंबे जाम और दुर्घटना संभावित स्थिति पर भी चिंता जताई। उन्होंने मांग की कि शहरी सीमा में बस, ट्रक और बड़े वाहनों के प्रवेश पर निर्धारित समय के अनुसार सख्ती से रोक लगाई जाए, ताकि ट्रैफिक सुचारू रहे और दुर्घटनाएं रोकी जा सकें।
इसके साथ ही उन्होंने नशे के खिलाफ़ और कठोर कार्रवाई करने, ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करने तथा के.ई.एम. रोड के पास व्यापारियों के हित में सुरक्षित पार्किंग सुविधा विकसित करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
मीडिया संयोजक कमल गहलोत ने बताया कि मुलाकात के दौरान
जिला मंत्री तरुण स्वामी, मंजुषा भास्कर, मुकेश बन, हरीश भोजक और ताराचंद गहलोत उपस्थित रहे ।





0 Comments
write views