खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
✍🏻
बीकानेर : जुगल खड़गावत जिलाध्यक्ष टीम वसुंधरा राजे नियुक्त
टीम वसुंधरा राजे बीकानेर संभाग अध्यक्ष दीपक सिहं दहिया ने प्रदेश संयोजक गोरव जीनगर की सहमती से कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जुगल खड़गावत को जिलाध्यक्ष (मुख्य धारा), बीकानेर नियुक्त किया है ,साथ ही उन्हे आगामी 15 मे अपनी कार्यकारिणी बनाने का निर्देश दिया है ।नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को संभाग अध्यक्ष जी ने शुभकामनाऐं दी व समाज हित से आगे जाकर सर्व-समाज के हित मे कार्य करने का संदेश दिया।
C P MEDIA




1 Comments
धन्यवाद
ReplyDeletewrite views