खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
✍🏻
जैन पीजी कॉलेज के गौरव छंगाणी का तैराकी में धमाका, जीते तीन गोल्ड, ऑल इण्डिया स्विमिंग प्रतियोगिता में चयन
बीकानेर
श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों ने महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के द्वारा आयोजित अन्तर महाविद्यालय तैराकी प्रतियोगिता में तीन गोल्ड मेडल जीते हैं। फ्री स्टाईल के 50 मीटर और 100 मीटर तथा 50 मीटर बैक तैराकी में प्रथम स्थान प्राप्त कर कुल 03 (तीन) गोल्ड मेडल प्राप्त किये। इस प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू शारदा पीठ महाविद्यालय, बीकानेर में हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शिवराम सिंह झाझड़िया ने बताया कि गौरव ने 03 गोल्ड मेडल प्राप्त कर न केवल महाविद्यालय का अपितु महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जा रही अन्तर महाविद्यालय प्रतियोगिता में बीकानेर जिले का नाम भी रोशन किया। महाविद्यालय प्रबन्ध मण्डल के मानद् सचिव श्री माणक चन्द कोचर, श्री निर्मल पारख व प्राचार्य द्वारा गौरव छंगाणी का सम्मान किया गया। तथा गौरव के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय में निरंतर पढ़ाई के साथ-साथ खिलाड़ियों को खेल सबंधी संपूर्ण समान व अन्य सुविधायें दी जाती है। जिससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है। खेल प्रबंधक डॉ राजेन्द्र चौधरी ने इसे महाविद्यालय तथा बीकानेर जिले के लिए एक अभूतपूर्व उपलब्धि बताया। डॉ. चौघरी ने बताया कि गौरव छंगाणी का चयन ऑल इण्डिया स्विमिंग प्रतियोगिता में भी चयन हुआ, जिसका आयोजन (दा, भुवनेश्वर में होगा। उन्होंनें बताया कि इससे पूर्व भी महाविद्यालय के 02 विध्ार्थियों ने जूड़ो प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त किया था। इस अवसर महाविद्याय के समस्त संकाय सदस्यों ने भी प्रसन्नता जाहिर की।
C P MEDIA






0 Comments
write views