खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
✍🏻
देखें वीडियो : शिक्षा मंत्री कल्ला के गृहनगर में पैराटीचर का विरोध प्रदर्शन paira teacher news
बीकानेर
राजस्थान में मंत्रिमंडल के नवगठन के बाद शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला आज पहली बार बीकानेर पहुंचे। वह अपने पवनपुरी स्थित अपने निवास पहुंचे ही थे कि उनके समक्ष पैरा टीचर ने अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस बीच नारे लगाए गए। ज्ञात रहे कि पैराटीचर जयपुर में आंदोलनरत हैं और उनकी दीर्घावधि से मांगे लंबित हैं।
पैरा टीचर्स की इस विरोध प्रदर्शन को राजनीतिक हलकों में विभिन्न पहलुओं से देखा जा रहा है। डॉक्टर कल्ला इस बार शिक्षा मंत्री बन कर पहली बार बीकानेर पहुंचे। और उनके स्वागत अभिनंदन की खबरों से पहले ही इस तरह उनके समक्ष विरोध पदर्शन की खबर वायरल होने से उनका कांटों भरा ताज वाला बयान फिर सुर्खियों में आ रहा है।
C P MEDIA




0 Comments
write views