Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

स्व. शिशुपाल व पलक कामरा की स्मृति में बनने जा रहा है अपनाघर आश्रम दीन-हीन लावारिसों की आश्रय स्थली बनकर उभरेगा अपनाघर आश्रम




औरों से हटकर सबसे मिलकर


bahubhashi.blogspot.com
1 जनवरी 2026 गुरुवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

स्व. शिशुपाल व पलक कामरा की स्मृति में बनने जा रहा है अपनाघर आश्रम

दीन-हीन लावारिसों की आश्रय स्थली बनकर उभरेगा अपनाघर आश्रम




https://bahubhashi.blogspot.com


स्व. शिशुपाल व पलक कामरा की स्मृति में बनने जा रहा है अपनाघर आश्रम

दीन-हीन लावारिसों की आश्रय स्थली बनकर उभरेगा अपनाघर आश्रम

सामाजिक सरोकारों को समर्पित बीकानेर जिला उद्योग प्रन्यास की प्रेरणा से संगीता कामरा द्वारा अपने सामाजिक सरोकारों के तहत अपने पति प्रमुख व्यवसायी स्व. शिशुपाल कामरा व पुत्री पलक कामरा की स्मृति में दीन-हीन लावारिस, असहाय तथा बीमार प्रभुजी को आश्रय तथा सेवा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित 2000 मीटर भूमि 100 बैड का भवन बनवाकर दिया जाना प्रस्तावित है | इस भवन निर्माण हेतु संगीता कामरा, बीकानेर जिला उद्योग प्रन्यास अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, नरेश मित्तल ने जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि एवं रिको क्षेत्रीय प्रबंधक एस.पी. शर्मा से मुलाक़ात कर राज्य सरकार तथा प्रबंध निदेशक रीको से इंडस्ट्रीयल प्रयोजन से आवासीय प्रयोजन निशुल्क तब्दील करवाने की अनुशंसा बाबत चर्चा की | जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि अपनाघर आश्रम की परिकल्पना निश्चय ही समाज की दिशा व दशा दोनों को बदलने में प्रभावी होगी तथा इस हेतु वृष्णि द्वारा प्रतिनिधिमंडल को राज्य सरकार की सामाजिक सुरक्षा निवेश प्रोत्साहन योजना 2023 में आवेदन करने की सलाह दी ताकि निशुल्क इंडस्ट्रीयल प्रयोजन से आवासीय प्रयोजन की प्रक्रिया शुरू की जा सके | संगीता कामरा ने बताया कि अपने जीवन निर्वहन हेतु प्रयाप्त संसाधनों के पश्चात समाज से कमाया हुआ समाज के जरूरतमंद वर्ग को सुपुर्द करना हमारा नैतिक कर्तव्य है और इसके लिए राज्य सरकार व रिको मुख्य कार्यालय हमारा सहयोग करता है तो इससे समाज के उपेक्षित वर्ग के लोगों को एक सुरक्षित आश्रयस्थली उपलब्ध हो सकेगी | बीकानेर जिला उद्योग प्रन्यास अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि पूरे भारतवर्ष में कई अपनाघर आश्रमों का संचालन प्रभु सेवा के उद्देश्य से किया जा रहा है और पूरे राजस्थान में बीकानेर केंसर रोगियों के लिए बहुत बड़ा सेंटर है यहाँ पूरे राजस्थान से अपनाघर के केंसर रोगी इलाज लेने के लिए आते हैं | वर्तमान में बीकानेर जिले में तीन अपनाघर आश्रम संचालित हो रहे हैं | अपनाघर आश्रम बीकानेर अध्यक्ष हनुमान झंवर एवं उद्योगपति बेगराज नागपाल ने बताया कि उद्योगपति स्व. कामरा की पत्नी संगीता कामरा द्वारा समाज के वंचितों व आश्रयहीन प्रभुजी हेतु दिया गया यह दान निश्चय ही जरूरतमन्द व लावारिश लोगों के लिए प्रमुख सेवा का केंद्र बनकर उभरेगा |   

Post a Comment

0 Comments