Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

कलाकार एक फनकार अनेक कार्यक्रम के बैनर का हुआ विमोचन

कलाकार एक फनकार अनेक कार्यक्रम के बैनर का हुआ विमोचन

सावन मनभावन ...🚩 चहुंओर भोलेनाथ की जय जयकार...


bahubhashi.blogspot.com
17 जुलाई 2025 गुरुवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

कलाकार एक फनकार अनेक कार्यक्रम के बैनर का हुआ विमोचन 

अमन कला केंद्र द्वारा 22 जुलाई को जिला उद्योग संघ ऑडिटोरियम इंडस्ट्रियल एरिया रानी बाजार में फिल्मी दुनिया के जाने-माने पार्श्वगायक गायक मुकेश जी की जयंती के अवसर पर गायक एम रफीक कादरी के फिल्मी गीतों का एकल गायन कार्यक्रम होगा। जिसमें कादरी सोलो व डुएट गीतों की प्रस्तुति देंगे । कार्यक्रम के बैनर का विमोचन रतन बिहारी पार्क में एन डी रंगा रितेश अरोड़ा एम रफीक कादरी पूनम मोदी दिनेश मोदी अनवर अजमेरी सिराजुद्दीन खोखर समुद्र सिंह राठौड़ विजय सिंह शेखावत ने किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ डी पी पच्चीसिया अध्यक्ष जिला उद्योग संघ होंगे । अध्यक्षता संयुक्त रूप से एन डी रंगा अध्यक्ष सखा संगम व रितेश कुमार अरोड़ा करेंगे। विशेष आमंत्रित मेहमान इकबाल हुसैन समेजा डॉ गौरव गोम्बर नारायण बिहानी विशिष्ट अतिथि डॉ प्रवीण चतुर्वेदी डॉ श्याम अग्रवाल डॉ नवनीत सुथार डॉ हिमांशु दाधीच मो सदीक चौहान एम आर मुगल दिनेश मोदी डॉ दिनेश शर्मा डॉ भूपेंद्र तिवाड़ी समुद्र सिंह राठौड़ होंगे। 



https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments