खाटू श्याम जी एकादशी मेले पर यात्रियो की सुविधा हेतु रेवाड़ी- रींगस - रेवाड़ी
स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन
bahubhashi.blogspot.com
6 जून 2025 शुक्रवार
खबरों में बीकानेर
खाटू श्याम जी एकादशी मेले पर यात्रियो की सुविधा हेतु रेवाड़ी- रींगस - रेवाड़ी
स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन
रेलवे द्वारा खाटू श्याम जी एकादशी मेले पर यात्रियो की सुविधा हेतु रेवाड़ी- रींगस - रेवाड़ी
स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09633, रेवाड़ी- रींगस मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 05.06.25 से 07.06.25 तक (03 ट्रिप) रेवाड़ी से गुरूवार को 22.50 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 01.35 बजे रींगस पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09634, रींगस - रेवाड़ी मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 06.06.25 से 08.06.25 तक (03 ट्रिप) रींगस से शुक्रवार को 02.20 बजे रवाना होकर 05.20 बजे रेवाड़ी पहुॅचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग में अटेली, नारनौल, डाबला, निम-का-थाना, कांवट एवं श्री माधोपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

जय जय प्रयागराज 🙏 pic.twitter.com/47uNRNfxKP
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) February 23, 2025




0 Comments
write views