Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बिजली निर्जला एकादशी को भी बंद रहेगी, सुबह भी, शाम को भी

बिजली निर्जला एकादशी को भी बंद रहेगी, सुबह भी, शाम को भी




bahubhashi.blogspot.com 
  5 जून 2025 गुरूवार  
 खबरों में बीकानेर 

बिजली निर्जला एकादशी को भी बंद रहेगी, सुबह भी, शाम को भी

बीकानेर में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी के अधिकारियों को शायद यह जानकारी नहीं है कि शुक्रवार 6 जून को निर्जला एकादशी है। और बीकानेर के लगभग प्रत्येक घर में छोटे-बड़े यहां तक के बुजुर्ग भी निर्जला एकादशी का व्रत रखते हैं। इन दिनों गर्मी भी बहुत तेज पड़ रही है ।बावजूद इसके बिजली कंपनी प्रतिदिन शहर के कुछ इलाकों में रखरखाव के नाम पर बिजली कटौती करती आ रही है । यह सिलसिला शुक्रवार 6 जून निर्जला एकादशी पर भी जारी रहने की सूचना बिजली कंपनी की ओर से वायरल कर दी गई है। दूसरी ओर जन प्रतिनिधि है कि इस मसले पर चुप्पी साधे हुए रहते हैं । यूं तो बीकानेर के जन प्रतिनिधि हर उस बात पर अपनी प्रतिक्रिया तीव्र गति से जाहिर कर देते हैं जिस बात में जनहित दिखाई देता है लेकिन यह रोज-रोज की परेशानी झेल रही जनता की आवाज जनप्रतिनिधियों के कानों तक भी नहीं पहुंच रही। बहरहाल शुक्रवार 6 जून को जिन इलाकों में विभिन्न समय में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी उसकी जानकारी नीचे पढ़ें 

बीकानेर,जीएसएस/फीडर रख-रखाव,पेड़ो की छंटाई आदि के लिए, जो अत्यावश्यक है, के दौरान शुक्रवार 06 जून को प्रातः 07:00 बजे से 09:00 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

नैनो का बास, सागर गांव, पंचायत भवन, नापासर चौराहा, रिद्धी-सिद्धी होटल, गणेश होटल, हनुमान नगर का क्षेत्र।

प्रातः 07:00 बजे से 11:00 बजे तक

सागर गांव, जाटो का मौहल्ला का क्षेत्र।

सायं 04:00 बजे से 07:00 बजे तक

वैष्णो विहार नगर, सी स्कीम का क्षेत्र।

प्रातः 07:00 बजे से 09:30 बजे तक

नत्थुसर बास, मालियों का मौहल्ला, नयाशहर थाना, पुष्करणा स्टेडियम के पीछे, विवेकनाथ बगीची, लोढ़ा मोढ़ा बगीची, ब्रह्म बगीची, एमएम ग्राउंड के पीछे आदि का क्षेत्र।

प्रातः 05:30 बजे से 10:30 बजे तक

गली न.1 रामपुरा बस्ती,उस्मान पापड़ ओर बीज प्लांट के आस का क्षेत्र।




https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments