Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

विधायक सारस्वत एवं व्यास ने पूनरासर श्रीराम प्रसाद शाला के नवीनीकरण कार्यों का किया उद्घाटन






-विधायक सारस्वत एवं व्यास ने पूनरासर श्रीराम प्रसाद शाला के नवीनीकरण कार्यों का किया उद्घाटन


*खबरों में बीकानेर*




-



-

 विधायक सारस्वत एवं व्यास ने पूनरासर श्रीराम प्रसाद शाला के नवीनीकरण कार्यों का किया उद्घाटन

बीकानेर, 1 सितंबर। श्रीडूंगरगढ़ विधायक श्री ताराचंद सारस्वत और बीकानेर पश्चिम विधायक श्री जेठानंद व्यास ने रविवार को पूनरासर स्थित हनुमान मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं एवं 
आमजन के लिए श्री पूनरासर हनुमान जी ट्रस्ट कोलकता (पूनरासर) द्वारा संचालित श्रीराम प्रसाद शाला (भोजनालय) के नवीनीकरण कार्य का लोकार्पण किया।

 इस अवसर पर विधायक  सारस्वत एवं विधायक  व्यास, श्री पूनरासर हनुमान जी ट्रस्ट अध्यक्ष  भीखमचंद पुगलिया, मंत्री मनोज कुमार जैन, सुमेरमल सुराणा, ट्रस्ट के निवर्तमान अध्यक्ष सुरेंद्र बच्छावत आदि बतौर अतिथि मंच पर मौजूद रहे।

 इस दौरान ट्रस्ट के संपत पारीक एवं श्री छह न्याति ब्राह्मण महासंघ के अध्यक्ष पराशर नारायण शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहा कि श्री पूनरासर हनुमानजी ट्रस्ट द्वारा तैयार श्रीराम प्रसाद शाला का यहां आने वाले हजारों श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा। 


विधायक व्यास ने कहा कि पुनरासर स्थित मंदिर जन-जन की आस्था का केंद्र है। यहां किए जा रहे विकास कार्य आमजन के लिए उपयोगी रहेंगे। 


 इस अवसर पर बजरंग लाल शर्मा, ओंकारनाथ, जगदीश पारीक, मोहननाथ, डालूराम सीवर, पूर्णनाथ, बीरबल नाथ, बजरंगबली जनकल्याण सेवा समिति अध्यक्ष शंकर नाथ, हेमनाथ जाखड़, महावीर प्रजापत, महेश राजोतिया, सुरेंद्र चूरा, मूलचंद इंदौरिया, पार्षद जगदीश गुर्जर, पार्षद किशोर आचार्य, प्रदीप उपाध्याय, रजनीकांत सारस्वत और आमजन मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments