Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीकानेर : ये रेलसेवाएं रद्द/मार्ग परिवर्तित/अस्थाई विस्तार/आंशिक रद्द/रीशड्यूल रहेगी






पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना _______________________ ______________________ ______________________ _______________________



*ऑटोमेटिंग ब्लाक सिगनलिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित*

बीकानेर : ये रेलसेवाएं रद्द/मार्ग परिवर्तित/अस्थाई विस्तार/आंशिक रद्द/रीशड्यूल रहेगी

रेलवे द्वारा गांधीनगर जयपुर-जयपुर-कनकपुरा रेलखण्ड के मध्य ऑटोमेटिंग ब्लाक सिगनलिंग कार्य के कारण नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगीः-

*रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*

1. गाडी संख्या 14716, जयपुर-हिसार रेलसेवा दिनांक 21.07.24 को रद्द। 
2. गाडी संख्या 19719, जयपुर-सूरतगढ रेलसेवा दिनांक 22.07.24 को रद्द। 
3. गाडी संख्या 19720, सूरतगढ- जयपुर रेलसेवा दिनांक 21.07.24 को रद्द। 

*मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*

1. गाडी संख्या 14733, बठिण्डा-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 20.07.24 को बठिण्डा से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रेवाडी-रींगस-चौमू सामोद होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा अटेली, नारनौल, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीमकाथाना, कावंट, श्रीमाधोपुर, रींगस, चौमू सामोद, ढेहर का बालाजी स्टेशन पर ठहराव करेगी।

*आंशिक रद्द रेलेसवाएं*

1. गाडी संख्या 04704, जयपुर-बठिण्डा रेलसेवा जो दिनांक 21.07.24 को जयपुर के स्थान पर ढेहर का बालाजी से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-ढेहर का बालाजी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 04861, जयपुर-चूरू रेलसेवा दिनांक 21.07.24 को जयपुर के स्थान पर ढेहर का बालाजी से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-ढेहर का बालाजी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी
3. गाडी संख्या 04705, श्रीगंगानगर-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 20.07.24 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह सीकर तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा सीकर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
4. . गाडी संख्या 04706, जयपुर-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 21.07.24 को जयपुर के स्थान पर सीकर से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-सीकर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
5. गाडी संख्या 12467, जैसलमेर-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 21.07.24 को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह फुलेरा तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा फुलेरा-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
6. . गाडी संख्या 12468, जयपुर-जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 21.07.24 को जयपुर के स्थान पर फुलेरा से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-फुलेरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
7. गाडी संख्या 04802, जयपुर-चूरू रेलसेवा दिनांक 21.07.24 को जयपुर के स्थान पर ढेहर का बालाजी से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-ढेहर का बालाजी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
8. गाडी संख्या 04703, बठिण्डा-जयपुर रेलसेवा दिनांक 21.07.24 को बठिण्डा से प्रस्थान करेगी वह ढेहर का बालाजी तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा ढेहर का बालाजी - जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

Post a Comment

0 Comments