Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सिंधी समाज के इष्टदेव झूलेलाल जी को समर्पित चालिया महोत्सव का शुभारंभ 16 जुलाई को प्रतिदिन सुबह-शाम अनेकानेक अनुष्ठान होंगे







पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना _______________________ ______________________ ______________________ _______________________




सिंधी समाज के इष्टदेव झूलेलाल जी को समर्पित चालिया महोत्सव का शुभारंभ 16 जुलाई को

प्रतिदिन सुबह-शाम अनेकानेक अनुष्ठान होंगे

बीकानेर ( https://bahubhashi.blogspot.com ) 15 जुलाई 2024 

अमर लाल मंदिर ट्रस्ट, रथखाना पवनपुरी, बीकानेर के तत्वावधान 16 जुलाई से सिंधी समाज के इष्टदेव को समर्पित चालिया महोत्सव 2024 का शुभारंभ किया जाएगा। 


शुभारंभ 16 जुलाई , सुबह 8:30 से पंडित मोंटू महाराज के सान्निध्य में धार्मिक अनुष्ठान , व्रत संकल्प एवं इष्टदेव झूलेलाल जी के चरणों में पूजा पद्धति से किया जाएगा। 

 महोत्सव के दौरान 24 अगस्त तक प्रतिदिन झूलेलाल के दरबार में, झूलेलाल जी की शान में कठोर संकल्प व्रत , सनातनी पूजा, सिंधियत व लोक संस्कृति के उन्नयन व संवर्धन के विभिन्न चरणों में अनेकों कार्यक्रम होंगे। 

यह जानकारी सतीश रिझवानी (अध्यक्ष) अमरलाल मंदिर ट्रस्ट, झूलेलाल बहराणा मंडली, बीकानेर ने दी है। 


Post a Comment

0 Comments