Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अब 3 में से 1 समूह : आईजीएनपी नहरों का चक्रीय कार्यक्रम जारी



पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना _______________________ ______________________ ______________________ _______________________


अब 3 में से 1 समूह : आईजीएनपी नहरों का चक्रीय कार्यक्रम जारी

बीकानेर, 15 जुलाई। इंदिरा गांधी नहर परियोजना की खरीफ फसल 2024 के दौरान 16 जुलाई सांय 6 बजे से दिनांक 11 अगस्त प्रातः 6 बजे तक नहरों को 3 में से 1 समूह में चलाने हेतु अनिवार्य आवश्यकता समूहों का विवरण और चक्रीय कार्यक्रम जारी किया गया है।


सिंचित क्षेत्र विकास के आयुक्त ने बताया कि कार्यक्रम के अनुसार ग्रुपों का वरीयता समूह 16 जुलाई सांय 6 बजे से 25 जुलाई प्रातः 6 बजे तक ग, क, ख रहेगा। इसी प्रकार 25 जुलाई प्रातः 6 बजे से 2 अगस्त सांय 6 बजे तक ग्रुपों का वरीयता समूह ख, ग, क रहेगा। उन्होंने बताया कि 2 अगस्त सांय 6 बजे से 11 अगस्त प्रातः 6 बजे तक ग्रुपों का वरीयता क, ख, ग रहेगा।
-----


Post a Comment

0 Comments