Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

नवगठित खाजूवाला नगर पालिका के परिसीमाकंन के संबंध में 25 जुलाई तक दी जा सकेगी आपत्तियां



पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना _______________________ ______________________ ______________________ _______________________



*नवगठित खाजूवाला नगर पालिका के परिसीमाकंन के संबंध में 25 जुलाई तक दी जा सकेगी आपत्तियां*

बीकानेर, 15 जुलाई। नवगठित नगर पालिका खाजूवाला के ईआरओ खाजूवाला से प्राप्त परिसीमांकन के प्रस्ताव का प्रकाशन कर इस प्रस्ताव पर 25 जुलाई 2024 तक आपत्तियां मांगी गई है। 
उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ दुलीचंद मीना ने बताया कि 
इसके बाद प्राप्त आपत्तियों का निपटारा कर राज्य सरकार के अनुमोदनार्थ यह प्रस्ताव स्वायत शासन विभाग राजस्थान जयपुर में भिजवाया जायेगा। इस अवधि के उपरांत किसी भी प्रकार की आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments