Type Here to Get Search Results !

राजस्थान : अवैध स्मैक जप्त, आरोपी गिरफ्तार












✍️

अवैध स्मैक जप्त, आरोपी गिरफ्तार

 देवेन्द्र कुमार बिश्नोई आई.पी.एस. पुलिस अधीक्षक, जिला झुन्झुनू के निर्देशानुसार, गिरधारी लाल शर्मा आर.पी.एस. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुन्झुनू के मार्गदर्शन में व शिवरतन गोदारा आर.पी.एस. वृताधिकरी, वृत चिडावा के निकट सुपरविजन में 100 दिवसीय कार्ययोजना में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु विनोद सामरिया पु०नि० थानाधिकारी चिड़ावा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। जिस पर गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये दिनांक 08.02.2024 को 157 ग्राम अवैध स्मैक सहित आरोपी रमेश कुमार सोनी उर्फ मंगल को गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही 

दिनांक 08.02.2024 को सूचना मिली कि रमेश सोनी उर्फ मंगल पुत्र राजेन्द्र सोनी निवासी सत्संग भवन की गली बाईपास कस्बा चिड़ावा अपने घर के सामने सलेटी रंग का जैकेट पहने हुये खड़ा है जिसके पास अवैध स्मैक है जो बेचने के फिराक में है इतला विश्वसनीय होने पर थानाधिकारी विनोद सामरिया पु०नि० थाना मय जाप्ता के कार्यवाही हेतू सत्संग वाली गली बाईपास रोड़ चिड़ावा में पहुंचा तो गली में अन्तिम मकान के सामने रास्ते में मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिये का एक लड़का खड़ा हुआ दिखाई दिया जो पुलिस पार्टी को बावर्दी देखकर एकदम घर के अन्दर की तरफ जाने लगा जिसको मौके पर ही गेट के उपर ही रोका जाकर शख्स से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रमेश कुमार सोनी उर्फ मंगल पुत्र राजेन्द्र प्रसाद जाति सुनार उम्र 28 साल निवासी सत्संग भवन वाली गली बाईपास कस्बा चिडावा पुलिस थाना चिड़ावा जिला झुंझुंनू राज० होना बताया गया। जिसको चैक किया गया तो प्लास्टिक की डिब्बी में अवैध स्मैक 157 ग्राम मिला। वापसी पर अभियोग एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया जाकर अनुसंधान हेतु नारायाण सिंह पु०नि० थानाधिकारी पिलानी के पास भिजवाई। आरोपी से अनुसंधान जारी है।

गठित टीम-

1 विनोद सामरिया पु०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना चिड़ावा। 
2 धर्मवीर एचसी 30 पुलिस थाना चिड़ावा।

3 संदीप कुमार एचसी 2544 पुलिस थाना चिड़ावा।

4 श्रीमती मंजु एचसी 2563 पुलिस थाना चिड़ावा।

5 अमित डाटिका कानि 496 पुलिस थाना चिड़ावा।

6 महेन्द्र कुमार कानि 282 पुलिस थाना चिड़ावा। 
7 संदीप कुमार कानि 345 पुलिस थाना चिड़ावा।

8 अमित कानि 759 आसूचना अधिकारी पुलिस थाना चिड़ावा। 
9 सुनिल कुमार कानि 1314 चालक पुलिस थाना चिड़ावा।

गिरफ्तार शुदा आरोपी- रमेश कुमार सोनी उर्फ मंगल पुत्र राजेन्द्र प्रसाद सोनी जाति सुनार उम्र 28 साल निवासी सत्संग भवन वाली गली बाईपास कस्बा चिडावा पुलिस थाना चिड़ावा जिला झुंझुंनू राज ०।

बरामदगी- अवैध स्मैक 157 ग्राम जप्त किया गया।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies