Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

रेल-न्यूज : लालगढ-डिब्रुगढ एक्सप्रेस, बीकानेर-अमृतसर एक्सप्रेस सहित ये ट्रेनें आंशिक रद्द/रीशेड्यूल होगी




*खबरों में बीकानेर*

**



**


*खबरों में बीकानेर*


रेल-न्यूज : लालगढ-डिब्रुगढ एक्सप्रेस, बीकानेर-अमृतसर एक्सप्रेस सहित ये ट्रेनें आंशिक रद्द/रीशेड्यूल होगी

*दोहरीकरण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित*
*रेलसेवाएं आंशिक रद्द/रीशेड्यूल होगी*

 उत्तर पूर्व रेलवे पर बुढबल-सीतापुर रेलखण्ड के मध्य स्थित बुढबल-सुंदियामऊ स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा। 

 उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-

*आंशिक रद्द रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*

1. गाडी संख्या 19409, अहमदाबाद-गोरखपुर रेलसेवा जो दिनांक 12.10.23 व 14.10.23 को अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी वह गोमतीनगर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा गोमतीनगर-गोरखपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 

2. गाडी संख्या 19410, गोरखपुर-अहमदाबाद रेलसेवा दिनांक 14.10.23 व 16.10.23 को गोरखपुर के स्थान पर गोमतीनगर से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा गोरखपुर-गोमतीनगर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 

*रीशेड्यूल रेलसेवाएं*

1. गाडी संख्या 15910, लालगढ-डिब्रुगढ एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 17.10.23 को लालगढ से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे 30 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।

*नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित*
*रेलसेवाएं रद्द/रीशड्यूल रहेगी*

 बीकानेर मण्डल पर सूरतगढ स्टेशन पर सूरतगढ यार्ड में अनुरक्षण कार्य के कारण नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य हेतु नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:- 

*रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*
1. गाडी संख्या 09747, सूरतगढ-अनुपगढ रेलसेवा दिनांक 12.10.23 को रद्द रहेगी। 
2.गाडी संख्या 04779, श्रीगंगानगर-सूरतगढ रेलसेवा दिनांक 12.10.23 को रद्द रहेगी। 
3. गाडी संख्या 04762, सूरतगढ- श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 12.10.23 को रद्द रहेगी। 
4. गाडी संख्या 09748, अनुपगढ-सूरतगढ रेलसेवा दिनांक 12.10.23 को रद्द रहेगी। 
5. गाडी संख्या 09743, सूरतगढ- अनुपगढ रेलसेवा दिनांक 12.10.23 को रद्द रहेगी। 
6. गाडी संख्या 09749, सूरतगढ- बठिण्डा रेलसेवा दिनांक 12.10.23 को रद्द रहेगी। 
7. गाडी संख्या 04771, बठिण्डा-अनुपगढ रेलसेवा दिनांक 12.10.23 को रद्द रहेगी। 
8. गाडी संख्या 09744, अनुपगढ-सूरतगढ रेलसेवा दिनांक 12.10.23 को रद्द रहेगी। 
9. गाडी संख्या 04772, अनुपगढ-बठिण्डा रेलसेवा दिनांक 12.10.23 को रद्द रहेगी। 
10. गाडी संख्या 09750, बठिण्डा-सूरतगढ रेलसेवा दिनांक 12.10.23 को रद्द रहेगी। 
11. गाडी संख्या 09751, सूरतगढ-अनुपगढ रेलसेवा दिनांक 12.10.23 को रद्द रहेगी। 
12. गाडी संख्या 09752, अनुपगढ-सूरतगढ रेलसेवा दिनांक 12.10.23 को रद्द रहेगी। 

*रीशड्यूल रेलसेवाएं* 

1. गाडी संख्या 19719, जयपुर-सूरतगढ रेलसेवा दिनांक 12.10.23 को जयपुर से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे 15 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी। 

2. गाडी संख्या 09746, अनुपगढ-सूरतगढ रेलसेवा दिनांक 12.10.23 को अनुपगढ से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे 15 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी। 

3. गाडी संख्या 14719, बीकानेर-अमृतसर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 12.10.23 को बीकानेर से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
 



Post a Comment

0 Comments