Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सुबह होने से पहले बीकानेर के इन आर ए एस की पहुंची ट्रांसफर लिस्ट, पूरे राज्य में 53 का स्थानांतरण




*खबरों में बीकानेर*

**



**


*खबरों में बीकानेर*

सुबह होने से पहले बीकानेर के इन आर ए एस की पहुंची ट्रांसफर लिस्ट, पूरे राज्य में 53 का स्थानांतरण 

जयपुर 
राज्‍य सरकार ने देर रात एक आईएएस और 53 आरएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं।

कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, आरएएस अफसर डॉ. धीरज कुमार सिंह को उपखंड अधिकारी व उपखंड मजिस्ट्रेट खींवसर नागौर में लगाया गया है। वहीं, आरएएस महेंद्र कुमार खींची को निदेशक भाषा में पुस्तकालय विभाग जयपुर, जोगाराम देवासी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद क्रमिक जिला कार्यक्रम समन्वयक इजीएस व पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी मंडा उदयपुर, रचना भाटिया को अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन सतर्कता बीकानेर, भावना शर्मा को अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम कोटा उत्तर, कैलाश चंद शर्मा को मुख्य कार्यकारी अधिकारी नाथद्वारा मंदिर मंडल, मेघराज सिंह मीणा को अतिरिक्त जिला कलेक्टर मजिस्ट्रेट भरतपुर की कमान सौंपी गई।

इसी तरह लोकेश कुमार मीणा को अतिरिक्त जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट जयपुर, रामचंद्र को उपमहान निरीक्षित पंजीयन एवं मुद्रण सतर्कता अजमेर, राजेश जोशी को सचिव नगर विकास न्यास उदयपुर, कृपाल सिंह चौहान को अतिरिक्त जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट सलूंबर, रतन कुमार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एवं क्रम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक ईजीएस व पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी मंडा श्रीगंगानगर, सोबीला माथुर को प्रबंधक रविंद्र मंच जयपुर, डॉ. प्रभा विकास को जिला परिषद अधिकारी प्रथम जयपुर, रविंद्र कुमार शर्मा को अतिरिक्त आयुक्त व शासन उप सचिव प्रथम पंचायती राज विभाग जयपुर, आलोक कुमार सांखला को उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग करौली, अशोक कुमार मीणा को राजस्व अपील अधिकारी हनुमानगढ़ और यशपाल आहूजा को आयुक्त नगर परिषद श्रीगंगानगर भेजा गया है। योगेश कुमार ठाकुर को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट कोटपूतली बहरोड लगाया गया है।

इसी तरह प्रियवंत सिंह चारण को रजिस्टर राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर में लगाया गया है। रविंद्र कुमार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं मैट्रिक जिला मजिस्ट्रेट कुचामन सिटी लगाया गया है। प्रकाश चंद्र रेगर को उपखंड अधिकारी शरद सहारनपुर में लगाया गया है। दुर्गा शंकर मीणा को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद प्रतापगढ़ में पोस्टिंग दी गई है। विनोद कुमार मीणा को उपखंड अधिकारी कामां, डीग में लगाया गया है। ओमप्रभा देवी को उपायुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण जयपुर में लगाया गया है। संजू पारीक को उपायुक्त नगर निगम जयपुर हेरीटेज लगाया गया है। पंकज शर्मा को उपखंड अधिकारी भीनमाल जालौर में पोस्टिंग दी गई है। राम सिंह राजावत को उपखंड अधिकारी बसेड़ी धौलपुर में लगाया गया है। देवांशु शर्मा को अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीलिंग न्यायालय कोटा में तैनात किया गया है। विवेक व्यास को उपखंड अधिकारी बायतु बालोतरा में लगाया गया है।

इसी तरह विजेंद्र कुमार मीणा को उपखंड अधिकारी दीगोद कोटा में पोस्टिंग दी गई है। केशव कुमार मीणा को फंड अधिकारी मालदाना डूंगर सवाई माधोपुर में लगाया गया है। हर्षित वर्मा को उपसचिव नगर विकास न्यास कोटा में लगाया गया है। सुनील कुमार को उपखंड अधिकारी साबला में पोस्टिंग दी गई है। सरिता मल्होत्रा को सहायक कलेक्टर मुख्यालय टोंक में लगाया गया है। सीता शर्मा को उपखंड अधिकारी विजयनगर अनूपगढ़ में पोस्टिंग दी गई है। सरिता देवी को आयुक्त नगर निगम कोटा दक्षिण लगाया गया है। मधुलिका सीवर को सहायक भू प्रबंधन अधिकारी जोधपुर में लगाया गया है। प्रमोद कुमार को फंड अधिकारी सिणधरी बालोतरा में लगाया गया है। सुप्रिया को उपखंड अधिकारी लाडनूं डीडवाना कुचामन सिटी में लगाया गया है।
 



Post a Comment

0 Comments