Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

नागौरी लोहार समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 9 को


खबरों में बीकानेर



👇




 नागौरी लोहार समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 9 को

bikanerdailynews.com
*खबरों में बीकानेर*
बीकानेर 
नागौरी लोहार समाज का बीकानेर में 9 नवंबर को सामूहिक विवाह सम्मेलन होगा जिसकी तैयारियां जोरों से चल रही है। शादियों वाले  घर में मांगलिक कार्यक्रम मेहंदी मायरे और कई किस्म की रस्में अदा की जा रही है। 

विवाह स्थल पर टेट लगाने का कार्य प्रारंभ हो चुका है। इस शादी समारोह पर बाहर से 15 बराते आनी है। 


मोहल्ले को भरपूर रोशनी से सजाया गया है। शादी समारोह में कोई भी किस्म की आतिश बाजी DJ बैण्ड पर पाबंदी लगाई गई है। 
। 
इस पूरे कार्यक्रम में सम्मेलन कमेटी के तमाम मेंबर पूरी व्यवस्था संभाले हुए हैं। विवाह स्थल कमेटी विज्ञप्ति में बताया नहीं है। 










औरों से हटकर सबसे मिलकर


✍️




Post a Comment

0 Comments