Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

नन्हे-मुन्नों ने सुलेख प्रतियोगिता में जीते पुरस्कार आर एल जी संस्थान द्वारा हिंदी लेखन प्रतियोगिता आयोजित


खबरों में बीकानेर



👇





नन्हे-मुन्नों ने सुलेख प्रतियोगिता में जीते पुरस्कार 
आर एल जी संस्थान द्वारा हिंदी लेखन प्रतियोगिता आयोजित|

bikanerdailynews.com
*खबरों में बीकानेर*
बीकानेर |शास्त्री नगर स्थित आरएल जी संस्थान कार्यालय में संचालित नि:शुल्क कोचिंग के पहली से आठवीं तक की विद्यार्थियों के लिए हिंदी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया|

कार्यक्रम के अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार मोहन थानवी व विजय कपूर ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत करी |


संस्थान अध्यक्ष डॉ.अर्पिता गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को हिंदी लिखाई की महत्ता को समझाना व अक्षरों की सुंदर बनावट सिखाना है, जिसके लिए संस्थान द्वारा उनको कुछ समय से अभ्यास भी कराया जा रहा था| अतिथि मोहन थानवी ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से जहां छात्रों के ज्ञान में वृद्धि होती वही उनका मनोबल मजबूत होता| अतिथि विजय कपूर ने संस्थान द्वारा बच्चों के संपूर्ण विकास को आयोजित नि:शुल्क कक्षाओं की सराहना करी|


प्रतियोगिता में जूनियर ग्रुप में गुंजन प्रथम सपना द्वितीय व पूनम तृतीय रही वही सीनियर ग्रुप में सायना प्रथम निहारिका द्वितीय व जानवी तृतीय रही| संस्थान द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया|


कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश गुप्ता भवानी सिंह गौतम नितिन सोनू आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही|









औरों से हटकर सबसे मिलकर


✍️




Post a Comment

0 Comments