खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
*बीकानेर डेली न्यूज*
*बीकानेर डेली न्यूज*
✍🏻
एल.आई.सी. आई.पी.ओ. के विरोध में किया जोरदार प्रदर्शन
बीकानेर । संयुक्त मोर्चे
के आह्वान् पर ऑल इण्डिया इन्श्योरेन्स
एपलॉइज एसोसियेशन एल.आई.सी.
प्रथम श्रेणी अधिकारी संगठन, नेशनल
फैडरेशन ऑफ इन्श्योरेन्स फील्ड वर्कर्स
के संयुक्त तत्वावधान में बीकानेर
मण्डल एवं उसकी समस्त शाखा
इकाईयों में कार्यरत समस्त अधिकारियों,
विकास अधिकारियों एवं कर्मचारियों
द्वारा सरकार के एल.आई.सी.
आई.पी.ओ. का मसौदा सेबी में प्रस्तुत
करने के विरोध में सोमवार को
भोजनावकाश के दौरान देशभर के
निगम कार्यालयों के समक्ष संयुक्त रूप
से जोशीले नारों के साथ जबरदस्त
प्रदर्शन किये गये। बीकानेर मण्डल
कार्यालय के समक्ष आयोजित जोरदार
प्रदर्शन में राकेश जोशी, शौकत अली
पंवार, प्रथम श्रेणी अधिकारी संगठन की
ओर से आनंद कुमार छींपा व अनिल
शर्मा ने सरकार की एल.आई.सी. के
आई.पी.ओ. लाने के कदम को
आत्मघाती कदम बताते हुए सभी वर्गो
से एकजुट होकर संघर्ष करने का
आहवान् किया।
C P MEDIA युगपक्ष
📷
0 Comments
write views