खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
*बीकानेर डेली न्यूज*
*बीकानेर डेली न्यूज*
✍🏻
पुलवामा में हुए शहीद सैनिकों को शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की
बीकानेर
पुलवामा में हुए शहीद सैनिकों को आर्मी युथ द्वारा पब्लिक पार्क बीकानेर स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सैंकड़ों युवा हाथ में मोमबत्ती लेकर पूरे पार्क में पैदल मार्च करते हुए भारत माता की जय के नारों के साथ शहीद स्मारक पहुंचे और स्मारक के चारो तरफ कैंडल प्रज्वलित कर पुलवामा शहीदों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। व पुष्प अर्पित किए।
आर्मी युथ विंग बीकानेर के साथ हनुमान प्रसादशर्मा,हनुमान सारण,युवा क्रांतिकारी हेमंत कातेला,बजरंग,राकेश,अक्षय,कैलाश,रामवीर आदि युवा शामिल थे।
C P MEDIA
📷
0 Comments
write views