खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
*बीकानेर डेली न्यूज*
*बीकानेर डेली न्यूज*
✍🏻
बेवज़ह परेशान किए जाने से खफा केमिस्ट
एसो. ने दिया जिला कलक्टर को ज्ञापन
बीकानेर, । सोमवार को सहायक औषधि नियंत्रक सुभाष मुटनेजा व औषधि निरीक्षकों चंद्रकांत शर्मा, शेखर चौधरी, जितेंद्र बोथरा,
लोकेश सिंह द्वारा केमिस्टों को बे वजह परेशान किया जा रहा है। जिसको लेकर वर्तमान में पूरे दवा बाजार में रोष व्याप्त है। इसके विरोध में आज बीकानेर केमिस्ट असोशिसन के पदाधिकारियों द्वारा बीकानेर जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल व उप आयुक्त ए. एच.गौरी को इस संदर्भ में ज्ञापन दिया गया जिनमे शामिल पदाधिकारी बाबूलाल गहलोत, किशन जोशी, सुरेश बच्छावत, नंदलाल पुरोहित, जगदीश चौधरी, शिवशंकर जाजड़ा, आशाराम जोशी, शिवप्रकाश जोशी, परतक जोशी आदि शामिल रहे।
C P MEDIA युगपक्ष
📷
0 Comments
write views