Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीकानेर स्कूली विद्यार्थियों द्वारा निकाली गयी जागरूकता रैली राष्ट्रीय लोक अदालत का संदेश दिया

खबरों में बीकानेर





*औरों से हटकर सबसे मिलकर*








 















✍🏻

बीकानेर स्कूली विद्यार्थियों द्वारा निकाली गयी जागरूकता रैली
राष्ट्रीय लोक अदालत का संदेश दिया 

 प्रचार प्रसार हेतु स्कूली विद्यार्थियों द्वारा निकाली गयी जागरूकता रैली 
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला एवम् सेशन न्यायालय, बीकानेर

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, (राजस्थान उच्च न्यायालय) जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बीकानेर द्वारा दिनांक 11-12-2021 को आयोजित होने वाली आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु अपर जिला एवम् सेशन न्यायाधीश, मीनाक्षी जैन तथा मनोज कुमार गोयल (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश द्वारा ए.आर.एस. वि़द्या मंदिर सी.सै. सागर रोड़, के स्कुली छात्रों की साईकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मनोज कुमार गोयल ने बताया कि जिला मुख्यालय सहित समस्त तालुकाओं में भी उक्त रैली का आयोजन किया गया।
उक्त साईकिल रैली का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में आमजन को जागरूक करना है क्योंकि लोक अदालत में अपने प्रकरण रैफर करवाने से त्वरित व सुलभ न्याय मिलता ह,ै कोर्ट फीस की वापसी व अंतिम रूप से निपटारा, कोई अपील नहीं तथा दोनों पक्षों की आपसी सहमति से न्यायालय में विवाद दायर करने से पूर्व या न्यायालय में लम्बित विवाद को लोक अदालत में राजीनामा से सौहार्दपूर्ण वातावरण में प्रकरण का अंतिम निस्तारण करवाकर लाभान्वित हो सकते है।़ अतः इस संबंध में कोई भी पक्षकार न्यायालय में लंबित अपना प्रकरण बीकानेर मुख्यालय के न्यायालयों तथा तालुका विधिक सेवा समितियों नोखा, लूनकरणसर, कोलायत, श्रीडूंगरगढ, खाजूवाला आदि न्यायालयों में दिनांक 11 दिसम्बर 2021 को न्यायालय में समय सुबह 10ः00 से सांय 05ः00 बजे तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में रैफर कराकर प्रकरण का निस्तारण राजीनामा से करवाकर लाभान्वित हो सकते है। 
उक्त रैली में अधिवक्ता धीरज चौधरी व ए.आर.एस. वि़द्या मंदिर स्कुल के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश कड़वासरा व उप प्रधानाचार्य किशल लाल आदि रैली में उपस्थित रहें। 





C P MEDIA







Post a Comment

0 Comments