6/recent/ticker-posts

बाल दिवस पर श्रमिक वर्ग के बच्चों को निशुल्क बांटी गई लैमिनेटेड स्लेट


खबरों में बीकानेर



🚰जल बचाओ



🌹पर्यावरण संरक्षण जरूरी




हाईलाइट्स :






👇




🌅







*औरों से हटकर सबसे मिलकर*




*
** 












🚪




.



✍🏻

बाल दिवस पर श्रमिक वर्ग के बच्चों को निशुल्क बांटी गई लैमिनेटेड स्लेट

बीकानेर 14 नवंबर भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस पर बाल दिवस के उपलक्ष में आज बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र में श्रमिक वर्ग के बच्चों को पुरस्कृत शिक्षक रामचंद्र स्वामी द्वारा पढ़ने के लिए लैमिनेटेड स्लेट निशुल्क वितरण की गई ।
ये लेमिनेटेड स्लेट छोटे बच्चों के लिए उपयोगी हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत उपयोगी हैं जहां अभिभावक अशिक्षित हैं या रोजमर्रा के कामों में लगे हैं जो बच्चों को होमवर्क स्लेट व कोपी पर लिख कर नहीं दे सकते .... वो बच्चे घर पर खेल खेल में इन लेमिनेटेड स्लेट पर स्केचिंग कलर या मार्का से लिख सकते हैं। इनके उपर लाइनिंग कर सकते हैं या पास में बने खाने में लिख सकते हैं और होमवर्क को कपड़े से आसानी से मिटा सकते हैं।
एक संक्षिप्त कार्यक्रम में बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र स्टेट वूलन मिल कॉलोनी परिसर में श्रमिक वर्ग के बच्चों को इकट्ठा करके 20 से 30 से अधिक बच्चों को लैमिनेटेड स्लेट के साथ-साथ उन्हें टॉफी चॉकलेट आदि वितरण कर आज के दिन का खेल कूद और मस्ती के साथ बिताया कार्यक्रम का संचालन नेशन फर्स्ट ऑर्गेनाइजेशन के सदस्य दिलीप गुप्ता द्वारा किया गया। अध्यापिका सुनीता शर्मा द्वारा बच्चों को चॉकलेट टॉफी स्नैक्स वितरित किए गए।








*








C P MEDIA







खबरों में बीकानेर

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

write views