Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

कलाकार एक फनकार अनेक कार्यक्रम में गूंजे तराने


खबरों में बीकानेर



🚰जल बचाओ



🌹पर्यावरण संरक्षण जरूरी




हाईलाइट्स :






👇




🌅






*औरों से हटकर सबसे मिलकर*




*
** 












🚪




.



✍🏻

कलाकार एक फनकार अनेक कार्यक्रम में गूंजे तराने 

बीकानेर 
अमन कला केंद्र द्वारा शनिवार को टाऊन हाल में प्रेस फोटोग्राफर एम शाकिर संगीत प्रेमी डॉ लाल मोहम्मद मालावत की स्मृति में एम रफ़ीक कादरी का एकल गायन कार्यक्रम कलाकार एक फनकार अनेक कार्यक्रम आयोजित किया गय ।
संस्था के सचिव अनवर अजमेरी ख्वाजा हसन कादरी ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होटल राज महल के डायरेक्टर डॉ नरेश गोयल थे। 
अध्यक्षता रामरतन धारणियां व एन डी रंगा ने की। 
विशिष्ट अतिथि डॉ प्रवीण चतुर्वेदी डॉ सीताराम गोठवाल डॉ श्याम अग्रवाल नेमचंद गहलोत श्री मति अर्चना थानवी एडवोकेट घनश्याम सांखला एम आर मुगल मो सदीक चौहान समुद्र सिंह राठौड़ डॉ हिमांशु दाधिच रामदेव अग्रवाल डॉ सुधीर शर्मा विपिन जैन संजीव एरन अशोक सोनी जसमतिया थे। 
एम रफीक कादरी गायक मोहम्मद रफी मुकेश किशोर कुमार तलत महमूद हेमंत कुमार महेंद्र कपूर व पार्श्व गायकों के गीत आंखों में कयामत के काजल होठों पर गजब की लाली है आज की रात मेरे दिल की सलामी ले ले बेकरार करके हमें यूं न जाइए चांद मेरा दिल चांदनी हो तुम दिल ऐसा किसी ने मेरा तोड़ा दिल है कि मानता नहीं दिलबर मेरे कब तक मुझे ऐसे ही तड़पाओगे होठों से छू लो तुम मेरा गीत अमर कर दो जाएं तो जाएं कहां समझेगा कौन यहां गुंचे लगे हैं कहने फूलों से भी सुना है तराना प्यार का कोई काम नहीं है मुश्किल जब किया इरादा पक्का मैं हूं आदमी सड़क का व अन्य गीत प्रस्तुत किये। 
फीमेल कलाकार गोपीका सोनी गोपा मंडल रितु सोनगरा सुमन पवार ने युगल गीत प्रस्तुत किए। 
कार्यक्रम में कादरी को बधाई स्वरूप मेहमान कलाकारो ने गीत प्रस्तुत किये। 









*








C P MEDIA







खबरों में बीकानेर

Post a Comment

0 Comments