Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

एटीएम हैंग कर रुपए निकाल लेने वाले अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश


खबरों में बीकानेर



🚰जल बचाओ



🌹पर्यावरण संरक्षण जरूरी




हाईलाइट्स :






👇




🌅





*औरों से हटकर सबसे मिलकर*




*
** 












🚪




.



✍🏻

एटीएम हैंग कर रुपए निकाल लेने वाले अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश

बाड़मेर । बाड़मेर पुलिस ने 24 घंटों में एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर लाखों रुपए ट्रांजैक्शन करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। गैंग का जाल देशभर में फैला है। पुलिस ने यूपी के 4 आरोपियों को गिरतार कर उनसे 1.92 लाख रुपए, 49 एटीएम कार्ड, 7 मोबाइल बरामद किए हैं। वारदातों में उपयोग में लेने वाली ब्रेजा कार को भी जत कर लिया है। 
एसबीआई बैंक शाखा नाकोड़ा के एकाउंटेंट महेश कुमार ने पुलिस को शनिवार रात्रि को रिपोर्ट दी कि बालोतरा इलाके के बालोतरा, खंडप, समदड़ी, पचपदरा, पाटोदी, सहित 10 एटीएम हैं। बीते कुछ समय से एटीएम मशीनों में छेड़छाड़ करके करीब 15 लाख रुपए का ट्रांजैक्शन किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज किया। बालोतरा एएसपी नितेश आर्य व डीएसपी धनफूल मीणा के नेतृत्व में अलग- अलग टीमें बनाई गईं। डीएसटी पुलिस प्रभारी रामनिवास और बालोतरा थानाधिकारी बाबूलाल ने साइबर टीम के सहयोग से एटीएम पर नजर रखी। पुलिस ने संदिग्ध प्रशांत उर्फ राजू पुत्र देवेंद्र प्रताप, कुलदीप पाल पुत्र रामचरण को पकड़ कर पूछताछ की। उन्होंने एटीएम मशीनों से छेड़छाड़ कर रुपए निकालने की बात को कबूल किया। एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि यूपी के गैंग के सदस्य अपने दोस्तों से लोगों के एटीएम कार्ड लेकर मशीन हैंग करके रुपए निकाल लेते थे। बालोतरा से यूपी कानपुर, चकेरी शिवपुरी निवासी प्रशांत उर्फ राजू (30) पुत्र देवेंद्र प्रताप, कानपुर रामादेवी पटेल नगर निवासी कुलदीप पाल पुत्र रामबरण, कानपुर, महाराजपुर, दिपुर निवासी सूरज पुत्र जगदीश यादव और यूपी उरोई जलोन, कालपी निवासी अजय कुमार पुत्र छोटेलाल को गिरफ्तार किया। 









*








C P MEDIA







खबरों में बीकानेर

Post a Comment

0 Comments