खबरों में बीकानेर
🚰जल बचाओ
🌹पर्यावरण संरक्षण जरूरी
हाईलाइट्स :
👇
🌅
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
**
⌚
🚪
✍🏻
वीर चक्र प्राप्त शहीद रफीक खान समेजा की 50 वी बरसी : शहादत दिवस मनाया
आज बीकानेर के लाडले वीर सपूत वीर चक्र प्राप्त शहीद रफीक खान समेजा की 50 वी बरसी पर स्थानीय आड़ू शाह पीर दरगाह पर शहादत दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में रिटायर्ड आईपीएस मदन गोपाल मेघवाल एंव अब्दुल मजीद खोखर, सलीम भाटी, इक़बाल समेजा रहे एंव सदारत हाजी मो. शरीफ समेजा ने की।
आयोजक एड मो. असलम एंव प्रवक्ता फिरोज भाटी ने बताया कि आज वीर शहीद को शहर के सेकड़ो गणमान्य लोगों ने खिराजे अकीदत पेश करते हुवे शहीद की परिवार जन मोहतरमा रजिया समेजा को शॉल पहनाकर सम्मान किया गया। मंच संचालन कुँवर नियाज मुहम्मद पड़िहार ने किया।
मुख्य वक्ताओं ने एक स्वर में बीकानेर के जाये जन्मे वीर शहीद के नाम से नई बसने वाली आवासीय कॉलोनियों एंव एक मुख्य चौराहे का नाम शहीद के नाम से करवाये जाने आदि कई कार्यो हेतु उच्च स्तरीय प्रयास करने का निर्णय लिया।
इसके अलावा कार्यक्रम में सिराजुदीन पड़िहार, अब्दुल रशीद गौरी, पीर अमीन शाह, पूर्व पार्षद यशपाल सिंह पड़िहार, इदरीश जोईया, महमूद कुरेशी, कांग्रेस नेता जाकिर नागोरी, एन डी कादरी, फिरोज सम्मा, भीखाराम मेघवाल, रहमत अली, भानू खां भाटी, फारूक समेजा, एड. शमशाद अली, सोनू मेघवाल, एजाज समेजा, असगर भाटी सहित काफी शहर वासियों ने शहीद के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रदांजली दी।
*
C P MEDIA
खबरों में बीकानेर
0 Comments
write views